पूर्व मंत्री श्री तोमर ने प्रारंभ कराया निशुल्क कोरोना क्वॉरेंटाइन सेंटर

कोरोना संक्रमण के संभावित मरीजों के लिए...

पूर्व मंत्री श्री तोमर ने प्रारंभ कराया निशुल्क कोरोना क्वॉरेंटाइन सेंटर


ग्वालियर।  मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री एवं 15 ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक प्रद्युमन सिंह तोमर ने सामाजिक हितों को ध्यान में रखते हुए एवं आम जनों की सुविधा के लिए उपनगर ग्वालियर क्षेत्र में श्याम वाटिका सिमको तिराहा बिरला नगर पुल के पास कोरोना संक्रमण के संभावित मरीजों के लिए निशुल्क  कोरोना क्वॉरेंटाइन सेंटर  प्रारंभ किया गया है ।

इस सेंटर में कोरोना संक्रमण के संभावित मरीजों के रहने एवं खाने-पीने सहित चिकित्सकों का दवाइयों की निशुल्क व्यवस्था रहेगी जिसमें संभावित मरीज आराम से रहकर और लोगों को भी संक्रमित ना कर सके।  पूर्व मंत्री श्री तोमर ने बताया कि यह समय देश के लिए बहुत ही बड़ी परीक्षा का समय है और इस परीक्षा की घड़ी में हम सभी को अपना हरसंभव योगदान राष्ट्र को सुरक्षित बनाने के लिए करना चाहिए इसी क्रम में ग्वालियर क्षेत्र के कोरोना संक्रमित संभावित मरीजों के लिए यह सेंटर प्रारंभ किया गया है।
Reactions

Post a Comment

0 Comments