मध्यप्रदेश में कांग्रेस के 23 सदस्यों ने इस्तीफा दे दिए हैं…
कमलनाथ सरकार अल्पमत में, इस्तीफा दें या बहुमत सिद्ध करें:शिवराज
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में कांग्रेस के 23 सदस्यों ने इस्तीफा दे दिए हैं, यह अल्पमत की सरकार है। अब तो कांग्रेस के पास मात्र 91 सदस्य बचते हैं। नैतिक रूप से मुख्यमंत्री कमलनाथ को पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है।
उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए या विधानसभा में बहुमत हासिल करना चाहिए। हम मांग करेंगे कि अभिभाषण को स्थगित कर पहले सरकार विश्वास मत हासिल करें।
यह बात पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कमलनाथ सरकार ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए l
कांग्रेस के 23 विधायकों ने इस्तीफे दे दिए हैं। विस में उसकी सदस्य संख्या मात्र 91 बची है। कमलनाथ सरकार विश्वास मत खो चुकी है। ऐसे हालात में उसे नैतिक आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए या फिर विस में बहुमत हासिल करना चाहिए - शिवराज
सिंधिया की घर वापसी है। राजमाता विजयाराजे सिंधिया ने जनसंघ को मप्र में स्थापित किया था, उन्हीं के पोते अब भाजपा में आए हैं – शिवराज
0 Comments