महिला संबंधी अपराधों के फरार आरोपियों की धरपकड़ हेतु पुलिस अधीक्षक ने दिये निर्देश

बदमाषों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत...

महिला संबंधी अपराधों के आरोपियों की धरपकड़ हेतु पुलिस अधीक्षक ने दिये निर्देश


ग्वालियर। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर नवनीत भसीन,भापुसे के निर्देशानुसार ग्वालियर जिले में महिला संबंधी अपराधों के त्वरित निकाल कर बदमाषों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर-पष्चिम श्री सत्येन्द्र सिंह तोमर एंव नगर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर समीर सौरभ, भापुसे ने अपने अधीनस्थ सभी थाना प्रभारियों को महिला संबंधी अपराधों में फरार आरोपियों की धरपकड़ हेतु मुखबिर तंत्र विकसित करने के निर्देष दिये।

फरियादी भोलाराम जाटव पुत्र सुखवासी जाटव उम्र 49 साल नि0 सरकारी मल्टी सागरताल ने दिनांक 18..2019 को रिपोर्ट की कि उसकी लडकी मोहिनी उम्र 15 साल को कोई बहला फुसलाकर दिनांक 29.8.2019 को घर से ले गया है। रिपोर्ट पर अपराध क्रं 664/19 धारा 363 ताहि का कायम कर विवेचना में लिया गया। दौराने विवेचना मोहिनी को दस्तयाव कर कथन लिये गये अपने कथन में चाची उषा, व गणेश जोशी व राजू सोलंकी द्वारा पटपरी थाना कैलादेवी जिला करौली में 1,00,000 रू में बिक्री सदानन्द पुत्र भगवान सहाय निवासी पटपरी को कर देना बताया व सदानन्द द्वारा बंधक बनाकर बलात्कार करना बताया ।

जिस पर से धारा 366.366ए.376.372.373.506.344.34 ताहि 3/4 पाक्सो एक्ट ईजाफा कर आरोपी सदानन्द की तलाश की जो आज दिनांक 23.2.2020 को गिर0 किया गया। दिनांक 21.2.2020 को फरियादिया रश्मि अहिरवार पत्नी विहारी अहिरवार निवासी ग्राम गोरखपुर थाना भगवा जिला छतरपुर हाल लक्ष्मी पार्क सूरज नगर ने भागीरथ अहिरवार की खिलाफ जवरदस्ती से बुरा काम करने की रिपोर्ट की थी जिस पर से अपराध क्रं 148/2020 धारा 376.506 ताहि का कायम किया जाकर आरोपी भागीरथ अहिरवार पुत्र सुक्ला अहिरवार उम्र 20 साल नि0 गोरखपुरा थाना भगवा जिला छतरपुर को मुखविर की सूचना पर दिनांक 23.2.2020 को गिर0 किया गया है।

दिनांक 22.2.2020 को फरियादी भैययाजी राव सालुंके पुत्र केशव राव सालुके नि0 पीएचई कालोनी ने घर के बगल से महाकाल मंदिर बना हुआ है शिवरात्री होने से महाकाल को सजाया दिनांक 21.2.2020 की रात्री 10 बजे मेरी पत्नी ममता जगी तो एक लडका पीली शर्ट पहने मंदिर की लाईट खोल रहा था पत्नी ममता ने आवाज लगायी मुझे जगाया तो वह लडका भाग गया । मंदिर में से एक चांदी का छत्र, एक छोटा मंगल सूत्र, दो पीतल के दीपक, एक साडी गुलावी रंग की व चार एलईडी लाइट को चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर अपराध क्रं 149/2020 धारा 380 ताहि का कायम कर विवेचना की गयी विवेचना के दौरान आरोपी 1-जतेन्द्र पुत्र जयसिंह भदोरिया उम्र 26 साल नि0 मानहड थाना गोरमी हाल मेवाती मोहल्ला सागर ताल एवं भूपेन्द्र पुत्र हरेन्द्र कुशवाह उम्र 40 साल नि0 पीएचई कालोनी 3-गौरव पुत्र रामप्रकाश शर्मा उम्र 30 साल नि0 बजरिया मोहल्ला सेंवडा दतिया हाल पीएचई कालोनी 4-काजल पत्नी भूपेन्द्र कुशवाह उम्र 35 साल नि0 पीएचई कालोनी को गिर0 कर चोरी गया मशरूका करीवन 60000 रू का जप्त किया गया।

दिनांक 22.2.2020 को सचिन प्रताप ंिसह चौहान निवासी श्रीराम कालोनी डवरा ने रिपोर्ट की कि दिनांक 18.2.2020 को दोपहर एक बजे करीव मेरा ट्रक क्रं एम पी 07 एच बी 4389 टीपी नगर में खडा था जो चोकीदार को सुपुर्द करके डवरा चला गया था दिनांक 22.2.2020 को देखा तेा ट्रक में लगी बैटरी नहीं मिली रिपोर्ट पर अपराध क्रं 151/2020 धारा 379 ताहि का कायम कर विवेचना की गयी दोराने विवेचना आरोपी जीतू उर्फ जासिद खान पुत्र सलीम खान उम्र 26 साल नि0 लक्ष्मीपुर थाना महाराजपुरा को गिर0 कर आरोपी से चुरायी हुयी बैट्री कीमती 20000 रू की जप्त की गयी।

दिनांक 21.2.2020 को फरियादी रवि पुत्र रामअवतार शाक्य उम्र 18 साल नि0 रानीपुरा चार शहर का नाका हजीरा ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 20.2.2020 को किले पर घूमने गया था उसने अपनी मोटर साइिकल ैच्स्म्छक्व्त् डच्07 छक् 8610 को ग्वालियर किले की दूसरी घाटी पर खडी कर दी थी थोडी देर बाद देखा तो रखे स्थान पर उक्त मोटर साइिकल नही मिली। उक्त रिपोर्ट पर अपराध क्रं 147/2020 धारा 379 ताहि का कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपी 1-नदीम पुत्र खलील खा उम्र 19 साल नि0 किशनबाग बहोडापुर, 2-गोलू उर्फ आकाश पुत्र पप्पू जाटव निवासी पुरानी छावनी, 3-पिन्टू पुत्र रामेश्वर शाक्य उम्र 20 साल नि0 किशनबाग बहोडापुर के द्वारा किले से मोटर साइकिल ैच्स्म्छक्व्त् डच्07 छक् 8610 को कीमती 50000 रू जप्त कर आरोपीगणों को गिर0 किया गया।

सराहनीय भूमिका - उपरोक्त बदमाश को पकडने में उनि0 इंदर ंिसह, उनि लियाकत अली, उनि रागिनी परमार, सउनि रामअवतार सिंह तोमर, प्रआर श्यामवीर सिंह, आर अर्जुन सिकरवार, आर अनूप गुर्जर, आर लोकेन्द्र तोमर, आर0 लोकेन्द्र चोहान की सराहनीय भूमिका रही है।

Comments