11 फरवरी से 14 फरवरी तक की इस सेल में 10 लाख टिकट ऑफर…
मात्र 999 रुपये में हवाई टिकट, भारत में कहीं भी करें ट्रैवल
कोलकाता। इंडिगो एयरलाइंस ने मंगलवार को चार दिन के विशेष वैलेंटाइन सेल की घोषणा की है। इस वैलेंटाइन सेल के अंतर्गत यात्री भारत में इंडिगो के नेटवर्क वाले गतव्यों की यात्रा मात्र 999 रुपये में कर सकते हैं।
इंडिगो 11 फरवरी से 14 फरवरी तक की इस सेल में 10 लाख टिकट ऑफर कर रही है। इस सेल में टिकट खरीदकर ग्राहक 1 मार्च 2020 से 30 सितंबर 2020 तक यात्रा कर सकते हैं।
इंडिगो के चीफ कॉमर्शियल ऑफिसर विलियम बाउल्टर ने कहा कि हमें आज से 14 फरवरी तक के चार दिन की विशेष सेल की घोषणा करते हुए खुशी है। हम वैलेंटाइन का उत्सव पहले ही शुरू कर रहे हैं।
कंपनी ने बयान में कहा है कि कॉरपोरेट के साथ-साथ आम ग्राहक, जो अपनी यात्रा की योजना बना रहे हैं, वे इंडिगो की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिये हवाई टिकट बुक कर सकते हैं।
इंडिगो ने हाल ही में हिंदी में वेबसाइट शुरू की है, इससे उन ग्राहकों को फायदा होगा जो फ्लाइट टिकट बुक करना चाहते हैं। इंडिगो के मुताबिक, भारत में मार्च, 2019 तक 63.7 करोड़ इंटरनेट यूजर्स थे और 2018-19 में हिंदी सामग्री के इस्तेमाल में 94 फीसद की वृद्धि हुई। मालूम हो कि देश के घरेलू हवाई यात्री बाजार में इंडिगो की हिस्सेदारी 48 फीसद है।











0 Comments