महज 32 गेंद में नेपाल ने जीता मैच...
35 रन पर ढेर हुई अमेरिकी टीम
नई दिल्ली । बुधवार को खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप लीग 2 के एक मुकाबले में नेपाल की टीम ने अमेरिका क्रिकेट टीम के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की है। मुकाबले में नेपाल ने अमेरिका को 8 विकेट से हरा दिया।
स्पिनर संदीप लामिछाने की शानदार गेंदबाजी के दम पर नेपाल ने अमेरिकी टीम को महज 35 रन पर ढेर कर दिया। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए 5.2 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर जीत हासिल की।
यहां नेपाल ने शानदार खेल दिखाते हुए अमेरिका के खिलाफ 8 विकेट की एकतरफा जीत दर्ज की। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए नेपाल की टीम ने अमेरिका का महज 35 रन पर ढेर कर दिया।
वनडे में यह किसी भी टीम द्वारा बनाया गया सबसे छोटा स्कोर है। इतना ही नहीं अमेरिकी टीम सिर्फ 12 ओवर ही बल्लेबाजी कर पाई और यह वनडे में किसी भी टीम द्वारा पारी के दौरान खेला गया सबसे कम ओवर है।










0 Comments