16 फरवरी को 10 बजे शपथ लेंगे केजरीवाल, पूरी दिल्ली को न्योता

AAP ने 70 में से 62 सीटें जीती हैं, भाजपा सिर्फ 8 सीटों पर सिमट गई…

16 फरवरी को 10 बजे शपथ लेंगे केजरीवाल, पूरी दिल्ली को न्योता


जीत के बाद अब सरकार गठन को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं l बुधवार को अरविंद केजरीवाल अपने कार्यकर्ताओं के साथ और साथी नेताओं के साथ बैठक करेंगे l

इस बैठक में कैबिनेट की तस्वीर, शपथ की तारीख तय होगी. पिछली सरकार में मंत्री रहे सभी नेता इस बार भी जीते हैं l जबकि कुछ नए चेहरों ने भी विजय हासिल की है. सुबह 11.30 बजे अरविंद केजरीवाल के घर पर बड़े नेता पहुंचेंगे l

2013, 2015 और अब 2020 अरविंद केजरीवाल तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के लिए तैयार हैं l पानी ,बिजली,विकास के नाम पर चुनाव लड़ने वाली आम आदमी पार्टी दिल्ली के किले में सबसे बड़ी पार्टी बनी l

नई दिल्ली विधानसभा सीट से अरविंद केजरीवाल ने भी बड़ी जीत हासिल की, हालांकि, इस बार AAP की सीटों में कुछ गिरावट आई है. 2015 में AAP 67 पर थी, लेकिन इस बार 62 पर आ गई है l
Reactions

Post a Comment

0 Comments