कार की पिछली सीट के नीचे बने लॉकर से...
01 करोड़ 04 लाख 30 हजार रूपये वरामद
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देषो के परिपालन मे कार्य करते हुए 13-14 फरवरी की रात को थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरी. दामोदर गुप्ता को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि कुछ अज्ञात बदमाष एक चार पहिया गाड़ी से बड़ी मात्रा मे हथियार व नगदी लेकर झांसी की ओर से आ रहे है। उक्त सूचना पर से थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच द्वारा मय क्राईम टीम के मुखबिर के बताये स्थान पर चैकिंग प्रारंभ कर दी।
पुलिस चैकिंग के दौरान क्राईम टीम को मोहनपुर टोल नाके के पास एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार क्रमांक डच्07 ब्क् 3228 दिखी क्राईम टीम द्वारा उक्त कार को रोककर कार की तलाषी लेने पर कार की पिछली सीट के नीचे बने लॉकर मेे 01 करोड़ 04 लाख 30 हजार रूपये की नगदी बरामद हुई।
कार मे सवार दोनों व्यक्तियों ने पूछताछ मे अपने नाम बृजनंदन सोनी पुत्र नंदलाल सोनी उम्र 48 साल निवासी 99, जुगियाना मुन्नालाल की धर्मषाला के पीछे झांसी, उ.प. एव राजेष ऐरचिया पुत्र बाबुराम उम्र 49 वर्ष निवासी पंचवटी कॉलोनी, झांसी, उ.प्र. बताये।
उक्त दोनों बदमाषों के विरूद्ध थाना क्राईम ब्रांच मे प्रकरण पंजीबद्ध कर नगदी के संबंध मे पूछताछ करने पर उन्होने बताया कि यह रकम उन्है झांसी निवासी कल्लू कमरिया द्वारा दी गई थी। मुखबिर द्वारा पुनः बताया गया कि जप्त की गई गाड़ी मे एक लॉकर ओर बना है उसमें भी नगदी हो सकती है।
लॉकर की चाबी न मिलने पर गाड़ी को क्राईम ब्रांच कार्यालय लाकर लॉकर को तोड़ा गया ता उसमें 96 लाख 70 हजार रूपये बरामद हुए। इस प्रकार उक्त कार से कुल रकम 02 करोड़ 01 लाख रूपये की रकम बरामद की गई। गिरफ्तार बदमाषों से उनके गिरोह व नगदी के संबंध मे सख्ती से पूछताछ की जारही है।
सराहनीय भूमिकाः उक्त दोनों बदमाषो की गिरफ्तारी एवं नगदी जप्ती मे क्राईम ब्रांच थाना प्रभारी निरी. दामोदर गुप्ता, उनि. मनोज परमार, प्रआर. राजीव सोलंकी, दिनेष तोमर, आर. भगवती सोलंकी, नरवीर, मनोज एस., रामवीर सिंह, योगेन्द्र तोमर, विकास तोमर की सराहनीय भूमिका रही।










0 Comments