बच्चों के लिए वरदान है टीकाकरण – डॉ. अनीता अग्रवाल

छूटे हुए बच्चों को ढूंढ ढूंढ कर...

बच्चों के लिए वरदान है टीकाकरण – डॉ. अनीता अग्रवाल 


ग्वालियर 20 जनवरी 2020/ नवजात से लेकर 5 वर्ष तक के बच्चों के लिए टीकाकरण वरदान है । संपूर्ण टीकाकरण कराने से बच्चों को अनेक जानलेवा बीमारियों से बचाया जा सकता है । यह बात आज राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के अवसर पर भारत सरकार सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो द्वारा आतरी में आयोजित विशेष प्रचार कार्यक्रम में डॉ. अनीता अग्रवाल ने कही।

स्वास्थ विभाग के सहयोग से आयोजित जागरूकता कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के साथ ही सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान के बारे में बताया गया । इस अवसर पर कई बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई । कार्यक्रम के दौरान बसों में सफर कर रहे बच्चों को दो बूंद जिंदगी की दी गयी।

कार्यक्रम के दौरान लोक संपर्क के प्रचार अधिकारी दिलीप सिंह परमार ने टीकाकरण के महत्व एवं आवश्यकता के बारे में विस्तार से जानकारी दी । उपस्थित जनता से संवाद किया । सही जवाब देने वालों को आकर्षक पुरस्कारों से नवाजा गया ।

इस अवसर पर विभाग के सांस्कृतिक दल समृद्धि नाटक ग्रुप की डायरेक्टर रिजवाना खान  के निर्देशन में गीत संगीत के माध्यम से टीकाकरण की जानकारी दी । कार्यक्रम में उप स्वास्थ्य केंद्र आंतरिक के प्रभारी डॉक्टर  अजय चंद्रावत, अभिषेक भार्गव सहित अन्य गणमान्य जन उपस्थित थे ।

कार्यक्रम संयोजक एवं लोक संपर्क के प्रचार अधिकारी श्री परमार ने कहा कि हर व्यक्ति को टीकाकरण के महत्व  को समझना होगा और बच्चों का टीकाकरण कराना होगा। श्री परमार ने बताया कि राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के अलावा सरकार ने सघन मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम के तहत छूटे हुए बच्चों को ढूंढ ढूंढ कर टीकाकरण करना है  ताकि कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित ना रहे और उसे कई जानलेवा बीमारियों से  बचाया जा सकें ।

श्री परमार ने बताया कि यदि हम निजी स्तर पर बच्चों का टीकाकरण कराते हैं तो तकरीबन 25 हजार का खर्च बैठता है और यह टीकाकरण  सरकार बच्चों के लिए मुफ्त में कर रही है। कचहरी चौराहे पर आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही। 
Reactions

Post a Comment

0 Comments