ग्वालियर में खाद्य मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर करेंगे ध्वजारोहण

गणतंत्र दिवस पर...

ग्वालियर में खाद्य मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर करेंगे ध्वजारोहण 


ग्वालियर 20 जनवरी 2020/ गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी को सम्पूर्ण प्रदेश की तरह ग्वालियर में भी उत्साह और उमंग के साथ मनाया जायेगा। जिले का मुख्य समारोह एसएएफ ग्राउण्ड पर आयोजित होगा।

प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ध्वजारोहण कर प्रदेश के नाम मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे।

ग्वालियर-चंबल संभाग में भी सभी जिलों में गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर मध्यप्रदेश शासन के मंत्रिगण एवं जिला कलेक्टर ध्वजारोहण कर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे।

ग्वालियर संभाग के दतिया जिले में प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी ध्वजारोहण करेंगीं। गुना जिले में श्रम मंत्री श्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया तथा भिण्ड जिले में प्रदेश के सामान्य प्रशासन मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ध्वजारोहण कर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे।

मुरैना, शिवपुरी एवं अशोकनगर जिले में जिले के कलेक्टर ध्वजारोहण कर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे।

गणतंत्र दिवस पर राजभवन में सम्मानित होंगे शहीदों के परिजन 

ग्वालियर 20 जनवरी 2020/ राज्यपाल श्री लालजी टंडन गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को राजभवन में आयोजित सत्कार कार्यक्रम में सेना और पुलिस बल के शहीदों के परिजनों को सम्मानित करेंगे। 

राज्यपाल के सचिव श्री मनोहर दुबे ने बताया है कि प्रदेश में पहली बार शहीदों के परिजनों को आमंत्रित कर सम्मानित करने की परम्परा स्थापित की जा रही है।

राज्यपाल के सचिव श्री दुबे ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर 24 से 26 जनवरी तक राजभवन शाम 6 से रात 10 बजे तक आमजन के लिये खुला रहेगा।

गणतंत्र दिवस के राज्य स्तरीय समारोह में पुरस्कृत झाँकियां राजभवन में प्रदर्शित की जाएंगी। इस अवसर पर चित्र प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी। परम्परानुसार स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मानित किया जाएगा। 
Reactions

Post a Comment

0 Comments