वरिष्ठ नागरिकों की…
समस्याओं के निराकरण हेतु 15 जनवरी को सम्मेलन
ग्वालियर
l 10 जनवरी 2020/ माता-पिता
और वरिष्ठ नागरिकों
का भरण-पोषण
तथा कल्याण अधिनियम
2007 के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु
15 जनवरी 2020 को दोपहर
12 बजे से जन
सुनवाई कक्ष में
कलेक्ट्रेट ग्वालियर में वरिष्ठ
नागरिकों की समस्याओं
के निराकरण हेतु
सम्मेलन का आयोजन
किया गया है।
कलेक्टर
अनुराग चौधरी ने जिले
के सभी अनुविभागीय
अधिकारी (राजस्व) को निर्देश
दिए हैं कि
वह सम्मेलन में
आवश्यक रूप से
उपस्थित रहें। साथ ही
दर्ज प्रकरणों की
जानकारी भी शीघ्र
भेजना सुनिश्चित करें।
कलेक्टर
ने इस संबंध
में आयुक्त नगर
निगम ग्वालियर एवं
जिले की सभी
जनपद पंचायतों के
मुख्य कार्यपालन अधिकारियों
को निर्देश दिए
हैं l
0 Comments