संभाग आयुक्त ने हरी झण्डी दिखाकर प्रचार वाहनों को किया रवाना...

नशा समाज के लिए अभिशाप है : संभाग आयुक्त



ग्वालियर l 15 नवम्बर 2019 l ग्वालियर संभाग आयुक्त एम बी ओझा एवं कलेक्टर अनुराग चौधरी ने नशामुक्ति का संदेश देने एवं शासकीय योजनाओं की जानकारी लोगों को उपलब्ध कराने हेतु प्रचार वाहनों को मोतीमहल ग्वालियर से शुक्रवार को हरी झण्डी दिखाकर संभाग के जिलों के लिए रवाना किया।

संभाग आयुक्त एम बी ओझा ने कहा कि नशा समाज के लिए अभिशाप है। परिवार के साथ-साथ समाज को भी इसके दुष्परिणाम झेलने पड़ते हैं। ये प्रचार वाहन नशे के दुष्परिणामों से जन सामान्य को अवगत कराते हुए नशा न करने के प्रति जागरूक करेंगे।

 कलेक्टर अनुराग चौधरी ने भी इस अवसर पर कहा कि नशा करने वाले व्यक्ति से परिवार एवं समाज को भी परेशानियां होती हैं। उन्होंने कहा कि प्रचार वाहनों के साथ कला पथक दल सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से ग्रामीणों को स्थानीय बोली में जानकारी देंगे।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश को नशामुक्त बनाने के लिए 15 नवम्बर से 31 मार्च 2020 तक प्रचार-प्रसार का विशेष अभियान संचालित किया गया है। अभियान के तहत शासकीय कला पथक दलों के माध्यम से नशामुक्ति के साथ-साथ शासकीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार का कार्य भी किया जा रहा है।

ग्वालियर संभाग के लिए दो कला पथक दलों के कलाकार नशामुक्ति, शासकीय योजनाओं पर आधारित नुक्कड़ नाटक एवं गीतों के माध्यम से प्रचार-प्रसार का कार्य करेंगे। प्रचार वाहन कला पथक दल के साथ ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर कार्यक्रमों की प्रस्तुति के माध्यम से नशामुक्ति का संदेश देंगे और शासकीय योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को उपलब्ध कराई जायेगी। 
Reactions

Post a Comment

0 Comments