जनपद षिक्षा केन्द्र मुरार पर....
टीएलएम मेला, मॉडल एवं विषय वस्तु की प्रदर्शनी लगाई गई
ग्वालियर । षनिवार को जनपद शिक्षा केंद्र मुरार क्रमांक 1में खंड स्तरीय टीएलएम( टीचिंग लर्निंग मटेरियल) मेला आयोजित किया गया । मेले में विकासखंड के अंतर्गत सभी जन शिक्षा केंद्रों के पूर्व में चयनित विद्यालयों के शिक्षकों के द्वारा हिंदी, अंग्रेजी ,पर्यावरण ,गणित ,विज्ञान तथा सामाजिक विज्ञान संकाय के टीएलएम तैयार किए गए एवं माॅडल्स (टीचिंग लर्निंग मटेरियल) से संबंधित मॉडल एवं विषय वस्तु की प्रदर्शनी लगाई गई । मेले म एपीसी शलभ श्रीवास्तव तथा अरबिंदो सोसाइटी के विपिन मथुरिया उपस्थित हुए ।
जनात्मकता से बहुत ही प्रेरित एवं उत्साहित हुआ हूं उक्त मेले में शिक्षकों के द्वारा अपने-अपने टीएलएम की विषय वस्तु का प्रदर्शन किया गया तथा इससे बच्चों के लिए उपयोगिता एवं उद्देश्य को बताया गया । उन्होंने कहा कि यहां बच्चे और उनके अविभावक अवलोकन ,अनुभूति एवं क्रियात्मक गतिविधियों में गहरी रूचि लेते हैं एवं टीम के द्वारा विद्यार्थियों को रुचि की ओर अधिक जागृत करते हैं ।
मेला में 18 शिक्षकों के द्वारा 30 से अधिक माॅडल प्रदर्शित किए गए तथा शिक्षकों ने अपने-अपने अनुभव एक दूसरे के साथ साझा किए मेले में आए प्रत्येक जन शिक्षा केंद्र के श्रेष्ठ माॅडल्स कोे चयनित किया गया ।जिसका आगे जिला स्तर पर लगने वाले मेले में प्रदर्शन किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती स्वाति सिंह द्वारा किया गया ।इस अवसर पर जन शिक्षा केंद्र मुरार ग्रामीण के बीएसी दीपक शर्मा, बलवीर कौरव, एवं जन शिक्षक दिनेश चाकणकर, श्रीमती अर्चना दीक्षित, संजय बाथम, राकेश पहारिया , विलास कामले,महेंद्र उपाध्याय विशेष रूप से उपस्थित थे।










0 Comments