चलेगा विशेष अभियान...

बिजली चोरी की रोकथाम पर प्रभावी अंकुश जरूरी – ऊर्जा मंत्री श्री सिंह



 ग्वालियर l 11 नवम्बर l ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने कहा कि उपभोक्ताओं की व्यक्तिगत शिकायतों (एफओसी) की मॉनीटरिंग महाप्रबंधक स्तर से की जाए। उन्होंने कहा कि ग्वालियर-चंबल संभाग के कुछ जिलों में फीडर सेपेरेशन, आरजीजीवाय, दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना और सौभाग्य योजना के गुणत्ताहीन कार्यों की जांच एक उच्च स्तरीय कमेटी द्वारा की जायेगी। यह बात ऊर्जा मंत्री श्री सिंह ने ग्वालियर में मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के मैदानी अधिकारियों की बैठक में कही।

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि बिजली का बिल समय से भरें, बिजली चोरी की रोकथाम, विद्युत सुरक्षा को लेकर पोस्टर, बैनर तथा अन्य जन माध्यमों के जरिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे जिला योजना समिति की बैठक में आवश्यक रूप से उपस्थित हों।

वितरण केन्द्र एवं निम्न दाब लाईनों की मरम्मत पर विशेष ध्यान दिया जाए। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि दो महीने में ऐसी कार्ययोजना पर काम किया जाए ताकि बिजली चोरी पर प्रभावी अंकुश लगे।

ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने ग्वालियर में दीनदयालनगर जोन में उपभोक्ताओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए दो जोन बनाने के निर्देश दिए। ग्वालियर की अवैध कॉलोनियों में विद्युतीकरण के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। सर्वे कर लिया गया है। वित्तीय प्रबंधन होते ही विद्युतीकरण कार्य किया जायेगा। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग का भी इसमें आवश्यक सहयोग लिया जायेगा। ग्वालियर शहर में एक जीआईएस (गैस इन्सुलेटेड सिस्टम) उपकेन्द्र स्वीकृत कर दिया गया है। अगले चरण में ग्वालियर शहर में दो से तीन अतिरिक्त जीआईएस उपकेन्द्र स्वीकृत किए जायेंगे।



ऊर्जा मंत्री ने बताया कि ग्वालियर शहर में अभी रोशनी घर क्षेत्र में एक उपभोक्ता सेवा केन्द्र कार्यरत है। अब ग्वालियर शहर में 5 नए उपभोक्ता सेवा केन्द्र और खोले जायेंगे।

दो लाख किसानों को सोलर पम्प से जोड़ा जायेगा। इसके लिए 30 प्रतिशत सबसिडी भारत सरकार एवं 50 प्रतिशत सबसिडी राज्य सरकार देगी।

गुना वृत्त के अंतर्गत स्थित अशोकनगर को नए वर्ष 2020 में नया – बनाया जायेगा। वृत्त बनने से वहां महाप्रबंधक स्तर का कार्यालय खुल जायेगा और उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं मिलेंगीं।

ऊर्जा मंत्री  ने कहा कि विद्युत के आम उपभोक्ता को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो, यह विभाग की पहली प्राथमिकता है। आम उपभोक्ता को नियमित विद्युत प्रदाय करना हमारी जवाबदारी है। विद्युत से संबंधित कोई भी शिकायत हो तो आम उपभोक्ता 1912 नम्बर पर अपनी शिकायत दर्ज कराएं। उनकी शिकायतों का निराकरण तत्परता के साथ किया जायेगा।

मंत्री ने आग्रह किया कि समय पर उपभोक्ता अपने बिलों का भुगतान करें और विद्युत की चोरी को रोकने में विभाग की मदद कर सहयोग प्रदान करें। सभी के सहयोग से ही विद्युत मण्डल आम उपभोक्ताओं को निर्वाध रूप से विद्युत प्रदाय करने में सफलता से कार्य करता रहेगा।

उन्होंने कहा कि आम उपभोक्ता की शिकायतों का निराकरण समय पर हो तथा विद्युत की अघोषित कटौती नहीं होना चाहिए। सुधार के लिए की जाने वाली कटौती की जानकारी भी आम उपभोक्ता को समय रहते दी जाना चाहिए। इसके साथ ही विद्युत मण्डल द्वारा पूर्व में जारी किए जाने वाले बिलों पर संबंधित अधिकारियों के नम्बर अंकित रहते थे, जिससे आम उपभोक्ता को सुविधा रहती थी। वर्तमान में नए बिलों पर संबंधित अधिकारियों के नम्बर अंकित नहीं है। नए जिलों में भी अधिकारियों के नम्बर अंकित किए जाना चाहिए।
Reactions

Post a Comment

0 Comments