पशुपतिनाथ मेले का शुभारंभ 8 नवंबर को हो गया लेकिन...

33 में नेहा 11 में आदित्य ,8 लाख में आएंगे कुमार विश्वास व राजू 



मंदसौर l मेला समिति ने सोमवार को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के टेंडर खोलकर कलाकारों की लिस्ट तैयार की। कवि सम्मेलन में कुमार विश्वास, राहत इंदौरी, सत्यनारायण सत्तन, जानी बैरागी जैसे नाम चयनित किए। संगीत संध्या के लिए मशहूर गायिका नेहा कक्कड़ व आदित्य नारायण के साथ अन्य कार्यक्रम में राजू श्रीवास्तव व एहसान कुरैशी को बुलाने की तैयारी की जा रही है। पशुपतिनाथ मेले का शुभारंभ 8 नवंबर को हो गया लेकिन व्यापार मंगलवार को कार्तिक पूर्णिमा से शुरू हुआ।

आज 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान
कार्तिक पूर्णिमा पर आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे। शिवना मंे टाटियों को प्रवाहित करेंगे। गोताखोर व होमगार्ड तैनात हाे गए हैं। मेला परिसर में सीसी कैमरों से निगरानी रखी जाएगी। शहर से आने वाले लोगों को छाेटी पुलिया के पास पार्किंग दी जाएगी।

 चंदरपुरा तरफ से आने वाले को मेले के पहले खाली भूखंड में पार्किंग की सुविधा दी जाएगी। मेला निरीक्षण में एसपी ने नीचे झूल रहे तारों को ऊपर उठाने के निर्देश दिए। साथ ही आग लगने की स्थिति से निपटने के लिए दमकल को पूरे मेले में भ्रमण कराकर देखा गया कि वह हर जगह पहुंच रही याह नहीं।

ये हैं कलाकारों के रेट
नेहा कक्कड़ 33 लाख
आदित्य नारायण 11 लाख
कुमार विश्वास 8.50 लाख
अभिजीत भट्टाचार्य 16 लाख
राजू श्रीवास्तव 8 लाख
कैलाश खेर 28 लाख
साधना सरगम 6.20 लाख
Reactions

Post a Comment

0 Comments