G.News 24 : माशिमं का लोगो इस्तेमाल कर बोर्ड परीक्षाओं के प्रश्न पत्र लीक करने वाला आरोपी गिरफ्तार

प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने के नाम पर मांगता था पैसे…

माशिमं का लोगो इस्तेमाल कर बोर्ड परीक्षाओं के प्रश्न पत्र लीक करने वाला आरोपी गिरफ्तार

भोपाल। मप्र माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से संबद्ध 10वीं व 12 वीं की परीक्षाओं के इंटरनेट मीडिया पर प्रश्न पत्र लीक मामले में शनिवार को भोपाल क्राइम ब्रांच पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित मंडीदीप का रहने वाला है। उसके कब्जे से 01 बैंक पासबुक , एक मोबाइल फोन एवं 02 सिम कार्ड जब्त किए गए हैं। आरोपित ने माशिमं का लोगो (मोनो) इस्तेमाल कर टेलीग्राम एप पर समूह बना रखा था और प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने के नाम पर छात्रों के साथ धोखाधड़ी कर रहा था। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपित अभी तक लगभग 600 लोगों से अपने खाते में आनलाइन रकम डलवा चुका है। 

लोगो से पैसे लेने के लिए वह भारतपे के क्यूआर कोड का उपयोग कर रहा था। एसीपी साइबर क्राइम अमित कुमार ने बताया कि 4 मार्च को माशिमं के परीक्षा नियंत्रक द्वारा लिखित शिकायती आवेदन दिया था। उसमें यह कहा गया था कि कतिपय असामाजिक तत्वों द्वारा माशिमं के लोगो का उपयोग कर टेलीग्राम एप पर फर्जी लिंक तैयार की गई है। उस लिंक के माध्यम से मंडल की परीक्षाओं के प्रश्न पत्र उपलब्ध कराए जाने का दावा करते हुये छात्रों से भीम एम के माध्यम से पैसो की अवैध बसूली की जा रही है। शिकायती आवेदन में आए तथ्यों एवं प्राप्त तकनीकी जानकारी के आधार पर प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

इस मामले में आरोपित कौशिक दुबे पिता श्याम कुमार दुबे निवासी मंडीदीप भोपाल को गिरफ्तार किया गया। वह बीकाम तृतीय वर्ष का छात्र है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है। आरोपित ने टेलीग्राम एप पर माध्यमिक शिक्षा मंडल के लोगो (मोनो) का उपयोग कर फर्जी ग्रुप बना रखे थे, जिस पर वह लोगो से कक्षा 10 एवं 12 के प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने के नाम पर पैसे की मांग करता था। पैसे प्राप्त होने के बाद वह प्रश्न पत्र उपलब्ध कराता था। आरोपित द्वारा प्रश्न पत्र अन्य टेलीग्राम ग्रुप एमपी बोर्ड हेल्प से प्राप्त किया जाता था।

G News 24 : चावल का पानी (मांड) 15 दिनों में कंट्रोल कर सकता है बढ़ा हुआ यूरिक एसिड !

 पेट और स्किन की समस्याओं में कई प्रकार से फायदेमंद...

चावल का पानी (मांड) 15 दिनों में कंट्रोल कर सकता है बढ़ा हुआ यूरिक एसिड !

चावल का पानी जिसे कई जगहों पर मांड भी कहा जाता है, पेट और स्किन की समस्याओं में कई प्रकार से फायदेमंद है। आइए, जानते हैं यूरिक एसिड में इसे पीने के फायदे।चावल का मांड, सेहत के लिए कई प्रकार से फायजदेमंद माना जाता है। इसमें न सिर्फ विटामिन बी, सी और ई  होता है बल्कि, ये शरीर के लिए एक लैक्सटेसिव की तरह भी काम करता है। लेकिन, आपको यह जान कर हैरानी हो सकती है कि बढ़े हुए यूरिक एसिड को कम करने में चावल का पानी काफी कारगर तरीके से काम कर सकता है। कैसे, आइए जानते हैं इसे पीने का तरीका और यूरिक एसिड में इसके फायदे।

यूरिक एसिड में चावल का पानी

यूरिक एसिड में चावल का पानी दो तरीके के काम करता है। पहले तो इसका लैक्सटेसिव गुण, नसों में जमा प्यूरिन को साफ करने में मदद करता है। साथ ही ये पेट का मेटाबोलिक रेट बढ़ाता है और फिर प्रोटीन मेटाबोलिज्म को तेज करता है। इस दौरान ये शरीर में जमा प्यूरिन में कमी लाता है और यूरिक एसिड की समस्या को कम करने में मदद करता है। इसके अलावा इस पानी को पानी से शरीर में जमा प्यूरिन क्रिस्टल को पिघलाने में मदद मिलती है, जिससे गाउट की समस्या से बचाव होता है। 

यूरिक एसिड में चावल का पानी कैसे पिएं

यूरिक एसिड में चावल का पानी पीने के लिए पहले, चावल को पका कर इसका पानी निकाल लें। अब इस पानी में थोड़ा काला नमक और नींबू का रस मिला लें। अब इस पानी को रोजाना पिएं। आप पाएंगे कि ये न सिर्फ यूरिक एसिड की समस्या को कम करने में मदद करेगा, बल्कि ये पूरे शरीर का ब्लड सर्कुलेशन सही करके, इसे अंदर से डिटॉक्स करने में भी मदद करेगा।

बॉडी रहेगी हमेशा हाइड्रेटेड

साथ ही ये चावल का पानी पीना, आपको बस यूरिक एसिड की समस्या से ही बचाव में मदद नहीं करेगा बल्कि, ये स्किन और पेट की कई समस्याओं को भी करने में मदद करेगा। तो, अगर आपका यूरिक एसिड की समस्या रहती है तो आपको चावल का पानी पीना शुरू करना चाहिए।

G News 24 :Jr NTR को भारी सिक्योरिटी के बीच शख्स ने जकड़ा

 इसके बाद जो हुआ उसका नजारा काफी दिलचस्प है !

Jr NTR को भारी सिक्योरिटी के बीच शख्स ने जकड़ा

साउथ सिनेमा के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर इन दिनों फिल्म 'आरआरआर' के गाने 'नाटू-नाटू' को मिले ऑस्कर की खुशी को भुना रहे हैं। एस एस राजामौली के डायरेक्शन में बनी इस मूवी ने पूरे विश्व में अपने दमदार एक्शन, ग्राफिक्स, स्टोरी और गानों का लोहा मनवाया है। राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर इस मूवी ने विश्व के बॉक्स ऑफिस पर 1100 करोड़ रुपए से ज्यादा का कारोबार किया है। इसी कड़ी में जूनियर एनटीआर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, इस क्लिप में एक फैन की हरकत ने हर किसी को चौंका दिया है। वहीं, एक्टर के रिएक्शन ने लोगों का दिल जीत लिया है। 

जूनियर एनटीआर का एक वायरल वीडियो इंटरनेट जगत में छाया हुआ है। इस क्लिप में स्टार स्टेज पर तगड़ी सिक्योरिटी के साथ चलते हुए फैंस को स्माइल पास करते और वेव करते नजर आ रहे हैं। हालांकि, इसी दौरान उनका एक फैन पीछे से आता है और सिक्योरिटी को चकमा देते हुए जूनियर एनटीआर को जोर से पकड़ लेता है। यह देख सिक्योरिटी तुरंत उसे पीछे करने की कोशिश करते हैं लेकिन तभी एक्टर जो करते हैं उसे देख हर कोई उनकी तारीफें कर रहा है। 

जूनियर एनटीआर, सिक्योरिटी गार्ड को रोकते हैं और फैन को स्माइल के साथ गले लगाते हैं। इतना ही नहीं स्टार फैन के साथ फोटो भी क्लिक कराते हैं। एक्टर का यह जेस्चर देख वहां मौजूद लोग हूटिंग करने लगते हैं। वहीं, जबसे यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, लोग 'आरआरआर' स्टार की सादगी के दीवाने हो गए हैं। गौरतलब हो कि जूनियर एनटीआर की फिल्म 'आरआरआर' के गाने 'नाटू-नाटू' ने 'बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग' की कैटेगरी में ऑस्कर पुरस्कार हासिल किया है। ये पहला भारतीय गाना था, जिसे ऑस्कर के लिए नॉमिनेट किया गया और इसने ये सम्मान भी हासिल किया। इस गाने को एम एम कीरावनी ने कंपोज किया है, इसके बोल चंद्रबोस ने लिखे हैं। वहीं जूनियर एनटीआर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही फिल्म 'एनटीआर 30' में नजर आएंगे। इस मूवी में उनके अपोजिट जान्हवी कपूर होंगी।

G News 24 : पुलिस ने खालिस्तान समर्थक अमृतपाल और उसके साथियों को किया गिरफ़्तार !

 पंजाब के कई इलाकों में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद…

पुलिस ने खालिस्तान समर्थक अमृतपाल और उसके साथियों को किया गिरफ़्तार !

पंजाब। खालिस्तान समर्थक अमृतपाल और उसके 6 साथियों को पंजाब पुलिस ने जालंधर के मैहतपुर इलाके में शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। उस समय ये सभी मोगा की ओर जा रहे थे। यह गिरफ्तारी अजनाला थाने पर हमले से जुड़े केस में हुई है। पंजाब पुलिस के घेरा डालते ही अमृतपाल खुद गाड़ी में बैठकर लिंक रोड से होते हुए भाग गया। पुलिस की करीब 100 गाड़ियां उसके पीछे लग गईं। अमृतपाल को जालंधर के नकोदर एरिया से गिरफ्तार करने की सूचना है। अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा रही है। इस बीच हालात की गंभीरता को भांपते हुए पंजाब के कई इलाकों में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। 

खालिस्तान समर्थक संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख अमृतपाल के खिलाफ 3 केस दर्ज हैं जिनमें से दो मामले अमृतसर जिले के अजनाला थाने में हैं। अपने एक करीबी की गिरफ्तारी से नाराज होकर अमृतपाल ने 23 फरवरी को समर्थकों के साथ मिलकर अजनाला थाने पर हमला कर दिया था। इस केस में उस पर कार्रवाई नहीं होने के चलते पंजाब पुलिस की काफी आलोचना हो रही थी। शनिवार को अमृतपाल ने जालंधर-मोगा नेशनल हाईवे पर शाहकोट-मलसियां इलाके और बठिंडा जिले के रामपुरा फूल में कार्यक्रम रखे थे। शाहकोट-मलसियां इलाके में उसके प्रोग्राम के लिए समर्थक सुबह से जुटने लगे थे। 

इस प्रोग्राम से पहले ही जालंधर और मोगा पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन में गुपचुप तरीके से अमृतपाल को गिरफ्तार करने की रणनीति बना ली थी। इसके लिए आसपास के कई जिलों से रातोंरात पुलिस फोर्स बुला ली गई। जालंधर-मोगा नेशनल हाईवे पर भी सुबह से ही भारी नाकेबंदी कर दी गई। शनिवार दोपहर लगभग 1 बजे जैसे ही अमृतपाल का काफिला जालंधर के मैहतपुर कस्बे के नजदीक पहुंचा, पुलिस ने घेरा डाल लिया। काफिले में सबसे आगे चल रही 2 गाड़ियों में सवार 6 लोगों को पकड़ लिया गया। अमृतपाल की मर्सिडीज कार काफिले में तीसरे नंबर पर थी। पुलिस को देखकर उसका ड्राइवर गाड़ी लिंक रोड की तरफ मोड़कर भगा ले गया। जालंधर और मोगा पुलिस उसके पीछे लग गई।

G News 24 : अरूणाचल प्रदेश में एक बार फिर एयरफोर्स का "चीता" हुआ क्रैश

 2017 से 2021 के बीच देश में 15 हेलीकॉप्टर हुए क्रैश…

अरूणाचल प्रदेश में एक बार फिर एयरफोर्स का "चीता" हुआ क्रैश

नई दिल्ली। अरूणाचल प्रदेश में एक बार फिर भारतीय वायुसेना का चीता हेलिकॉप्टर दुर्घटना का शिकार हो गया हे। जिसमें 2 जवानों की मौत हो गयी है। 6 माह भीतर दूसरी बार चीता हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। इससे पहले 5 अक्टूबर को अरूणाचल प्रदेश के तवांग जिले में चीता हेलीकॉप्टर हादसे में एक पायलट शहीद हो गया था। जबकि रूद्र हेलीकॉप्टर में 5 जवान मरे गये थे। अरुणाचल प्रदेश के बोमिडला में सेना का एक चीता हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। इस हादसे में दोनों पायलटों की मौत हो गई। 

हादसे में मारे गए पायलटों की पहचान लेफ्टिनेंट कर्नल वीवीबी रेड्डी और मेजर जयंत ए के रुप में हुई, जिनका शव दुर्घटना स्थल से बरामद कर लिया गया है।  अधिकारियों की तरफ से इसकी पुष्टि कर दी गई है। भारत में मिलिट्री यानी तीनों सेनाओं के हेलिकॉप्टर का दुर्घटनाग्रस्त होना मानों कोई बड़ी बात नहीं रह गयी है। 2017 से 2021 के बीच देश में 15 हेलीकॉप्टर क्रैश हुए है। इन हादसों में 31 लोगों की मौत हो गयी है और 20 लोग घायल हुए हे। 

  • 17 दिसम्बर 2021 को कांग्रेसी मनीष तिवारी ने इस संबंध में एक सवाल किया था जिसके बाद रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्टे ने यह जानकारी दी है। फिर इसके बाद 2022 से अब तक 3 हेलीकॉप्ट दुर्घटनायें घट चुकी है। 2 हादसे साल 2022 में अक्टूर महीने में ही हुए थे। इसमें रूद्र और चीता हेलीकॉप्टर शामिल थे। अब फिर चीता हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। इनमें 8 लोगों की मौत हुई। इस तरह 6 साल में अभी तक 39 लोग जान गंवा चुके हैं।
  • 2023 - 16 मार्च को अरुणाचल प्रदेश में क्रैश हुए आर्मी के हेलिकॉप्टर ‘चीता’ के दोनों पायलटों की मौत हो गई है. इस हेलिकॉप्टर ने बोमडिला के पास से ऑपरेशनल उड़ान भरी थी.
  • 2022 - 21 अक्टूबर को अरुणाचल प्रदेश के लोअर सियांग जिले के सिंगिंग गांव में रुद्र हेलिकॉप्टर क्रैश. पांच जवान सवार थे. इसी तरह, 05 अक्टूबर को अरुणाचल प्रदेश के तवांग में चीता हेलिकॉप्टर क्रैश, एक पायलट शहीद.
  • 2021 - सशस्त्र बलों के पांच हेलिकॉप्टर दुर्घटना का शिकार हुए हैं, इनमें से तीन सेना के हेलिकॉप्टर थे और दो भारतीय वायु सेना के थे. पांचों हेलिकॉप्टर हादसों में 19 लोगों की मौत हुई थी और 2 घायल हुए थे. 8 दिसंबर, 2021 को भारतीय वायु सेना का हेलिकॉप्टर Mi-17V5 तमिलनाडु के कुन्नूर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें चीफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 14 लोग मारे गए थे.
  • 2020 - 9 मई, 2020 को भारतीय सेना का एक उन्नत हल्का हेलिकॉप्टर (एएलएच) दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें पांच लोग घायल हो गए थे.
  • 2019 - भारतीय सेना के दो हेलिकॉप्टर और भारतीय नौसेना का एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. सितंबर 2019 में भूटान में भारतीय सेना का एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने से दो पायलटों की मौत हो गई थी. भारतीय सैन्य प्रशिक्षण दल का चीता हेलिकॉप्टर खिरमू (अरुणांचल प्रदेश) से योंगफुल्ला (भूटान) जा रहा था.
  • 2018 - भारतीय वायु सेना के दो हेलिकॉप्टर चीता और Mi-17V5 दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे, जिससे दो लोग घायल हो गए थे.

  • 2017 - तीन भारतीय वायु सेना और एक भारतीय सेना का हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 10 लोग मारे गए और 2 घायल हो गए थे. 6 अक्टूबर 2017 को भारतीय वायु सेना (IAF) का Mi-17 V5 हेलिकॉप्टर अरुणाचल प्रदेश के चुना क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस दुर्घटना में भारतीय वायु सेना के पांच और भारतीय सेना के दो लोगों की मौत हो गई थी.

G News 24 :मुसलमानों को केवल अपने धर्म का पालन करना चाहिए : मौलाना कासमी

 महबूबा मुफ्ती के शिवलिंग पर जल चढ़ाने पर मुस्लिम धर्मगुरु भड़के…

मुसलमानों को केवल अपने धर्म का पालन करना चाहिए : मौलाना कासमी

सहारनपुर। दारुल उलूम देवबंद के मौलवियों ने पीडीपी प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की पुंछ जिले के नवग्रह मंदिर में पूजा पर नाराजगी जाहिर की है। मौलवियों ने कहा कि दूसरे धर्म की परंपरा उनके विश्वास के खिलाफ है। मदरसा जामिया शेख-उल हिंद के कुलपति मौलाना मुफ्ती असद कासमी ने कहा, मुसलमानों को केवल अपने धर्म का पालन करना चाहिए। 

शरिया के अनुसार अन्य धर्मों की परंपराओं को अपनाने की अनुमति नहीं है।हालांकि उन्होंने कहा कि यह कोई फतवा नहीं है, बल्कि उनका निजी विचार है। उन्होंने कहा, अगर कोई (मुस्लिम) अन्य धार्मिक प्रथाओं को चुनता है, तब यह उचित नहीं है। देश स्वतंत्र है, और हर कोई जानता है कि सही और गलत क्या है। जमीयत दावत-उल मुस्लिमीन के संरक्षक मौलाना कारी इशाक गोरा ने कहा, धर्म के नियमों का पालन किया जाना चाहिए।

G News 24b:रात भर 28 KM पैदल चलकर शादी करने पहुंचा दूल्हा !

 हमारे पास कोई ऑप्शन नहीं था…

रात भर 28 KM पैदल चलकर शादी करने पहुंचा दूल्हा !

रायगढ़ा l ओडिशा के रायगढ़ा जिले में कॉर्मशियल गाड़ियों के ड्राइवरों की हड़ताल एक दूल्हे के परेशानी का सबब बन गई। उसे 28 किमी पैदल चलकर दुल्हन के घर पहुंचना पड़ा। दरअसल, दूल्हा और उसके परिवार के लोग गुरुवार को कल्याणंसिंहपुर ब्लॉक के सुनाखांडी पंचायत से बारात लेकर निकले थे, लेकिन हड़ताल की वजह से वे लोग गाड़ियों की व्यवस्था नहीं कर सके, जिसके बाद उनलोगों ने पैदल चलने का फैसला किया। पूरी रात चलने के बाद दिबालापाडु पहुंचे। यहां शुक्रवार को विवाह संपन्न हुआ। 

जानकारी के मुताबिक, शादी होने के बाद दूल्हे पक्ष के लोग दुल्हन के घर में रुके रहे। हड़ताल वापसी का इंतजार करते रहे।22 साल के दूल्हे नरेश प्रस्का ने बारात के लिए चार SUV का इंतजाम किया था, लेकिन जब ड्राइवर हड़ताल पर चले गए, तो काफी मुश्किल हुई। नरेश ने कहा- हमने टू व्हीलर्स पर शादी के लिए जरुरी सामान भेजा। इसके बाद आठ महिलाओं सहित परिवार के लगभग 30 सदस्यों, रिश्तेदारों और दोस्तों ने चलने का फैसला किया। यह एक लंबी यात्रा थी, लेकिन एक यादगार अनुभव भी था।

दूल्हे और उसके परिवार के पूरी रात पैदल चलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दूल्हे के परिवार के एक सदस्य ने बताया कि वाहन चालकों की हड़ताल की वजह से कोई भी ड्राइवर चलने के लिए तैयार नहीं था। हम पूरी रात पैदल चलकर लड़की वाले के घर पहुंचे। हमारे पास कोई ऑप्शन नहीं था। 

ओडिशा में ड्राइवरों के एक संगठन एकता महासंघ ने बीमा, पेंशन और कल्याण बोर्ड गठित करने को लेकर बुधवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की थी। हालांकि, सरकार के अश्वासन के बाद ड्राइवरों ने अपनी हड़ताल 90 दिनों के लिए स्थगित कर दी है।