G.News 24 : दिल्ली से आई एनडीआरएफ की टीम को एक और शव मिला

25 किमी में चल रहा है रेस्क्यू ऑपरेशन...

दिल्ली से आई एनडीआरएफ की टीम को एक और शव मिला

मुरैना। टैंटरा के पास चंबल नदी के बरोठा घाट पर शनिवार को करोली में कैला देवी के दर्शन करने जा रहे पदयात्री डूब गए थे। इनमें से दो के शव शनिवार को मिल गए थे तीसरे का शव रविवार को चंबल से मिला है अभी भी चार लोग लापता है। इन लापता लोगों को तलाशने के लिए अब दिल्ली से एनडीआरएफ की टीम टैंटरा के बरोठा घाट पर पहुंच चुकी है। बरोठा घाट के पास चंबल नदी के 25 किमी के दायरे में बचाव दल रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहा है। प्रशासन को आशंका है कि शव बहकर 25 किमी ही दूर जा पाए होंगे।

उल्लेखनीय है कि शिवपुरी के चिलावत गांव के 17 ग्रामीण कैलादेवी के दर्शन करने के लिए जा रहे थे। टैंटरा के बरोठा घाट पर चंबल नदी से ये पदयात्री एक दूसरे का हाथ पकड़कर पैदल ही निकल रहे थे। इसी दौरान गहरे पानी में डूबने लगे। इस दौरान मची भगदड़ में 7 लोग पानी में डूब गए। शनिवार को चले रेस्क्यू ऑपरेशन में दो लोगों के शव चंबल से निकाल लिए गए थे। लेकिन पांच लोगों को पता नहीं लगा था। 

रविवार सुबह एक शव और चंबल नदी से मिल गया। अभी भी चार लोग लापता हैं। इस बड़े हादसे को देखते हुए एसडीआरएफ सहित जिले की पुलिस व गोताखोर तो बचाव कार्य में लगे हुए थे। लेकिन मौके की स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने दिल्ली से एनडीआरएफ टीम को भी बुला लिया है एनडीआरएफ की टीम भी अपने बचाव उपकरणों व विशेषज्ञों के साथ बरोठा घाट पर पहुंच गई है और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। टीम बरोठा घाट से चंबल के बहाव की दिशा में 25 किमी तक लापता हुए लोगाें को तलाश रही है।

G.News 24 : नवनिर्मित तानसेन रोड से रेस क्रॉस रोड को मिलाने वाले ब्रिज का हिंदू महासभा ने किया

लोकार्पण नहीं होने के पर भी इस पुल से सिंधिया मैराथन दौड़ भी निकली थी !

नवनिर्मित तानसेन रोड से रेस क्रॉस रोड को मिलाने वाले ब्रिज का हिंदू महासभा ने किया 

ग्वालियर l महाराणा प्रताप ब्रिज का हुआ विधिवत लोकार्पण घोषित कार्यक्रम के अनुसार हिंदू महासभा ने तानसेन रोड से रेस क्रॉस रोड को मिलाने वाले ब्रिज का बालाजी धाम मंदिर गोलपाडा के महंत जगबीर दास तोमर के द्वारा पंडित पीयूष भार्गव शास्त्री जी के द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर हनुमान चालीसा का पाठ कर संपन्न कराया और पुल का नामकरण "महाराणा प्रताप ब्रिज" के नाम से किया l 

ज्ञातव्य हो कि इस पुल का निर्माण कार्य काफी समय पहले पूरा हो चुका था l लेकिन हिंदू परंपरा के अनुसार नए निर्माण कार्य का उपयोग करने से पूर्व विधिवत पूजन किया जाता है लेकिन इस पुल का लोकार्पण नहीं किया गया थाl जबकि इस पुल पर सिंधिया मैराथन दौड़ भी निकली थी तब हिंदू महासभा ने अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए इस पुल  का विधिवत पूजन कर लोकार्पण करवाया l 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से हिंदू महासभा के जिला अध्यक्ष लोकेश शर्मा डॉक्टर जयवीर भारद्वाज अर्चना चौहान  सहित मंदिर के सेवक गन किशन सिंह तोमर संजय जैन श्याम कुमार शर्मा भूरे तोमर शिवराज सिंह सिकरवार राहुल महेश्वरी अजय पचौरी धर्मेंद्र चतुर्वेदी राज परिता अरविंद यादव  मोंटी तोमर रोहित वेस अभी सिंह आदि उपस्थित थे l

G.News 24 : ग्वालियर नगर निगम पर है 37 करोड़ रुपए का कर्ज !

प्रदेश की 13 नगर निगमों पर 320 करोड़ और...

ग्वालियर नगर निगम पर है 37 करोड़ रुपए का कर्ज !

मध्य प्रदेश की 13 नगर निगमों पर 320 करोड़ रुपए का कर्ज है। यह लोन मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना द्वितीय और तृतीय चरण के लिए लिया गया। इसमें भोपाल नगर निगम पर सबसे ज्यादा 60 करोड़ रुपए का कर्ज है।नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह के प्रश्न के जवाब में नगरीय आवास एवं विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने विधानसभा में लिखित में जानकारी दी। मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि भोपाल नगर निगम ने मध्य प्रदेश शहरी विकास कंपनी लिमिटेड से 60 करोड़ रुपए का कर्ज लिया है।

वहीं, छिंदवाड़ा ने 50 करोड़ रुपए, ग्वालियर ने 37 करोड़, जबलपुर ने 30 करोड़, रतलाम ने 27.41 करोड़ रुपए, मुरैना ने 27.11 करोड़ रुपए, इंदौर ने 25.85 करोड़ रुपए, सागर ने 16 करोड़ रुपए, रीवा ने 10.40 करोड़ रुपए, देवास ने 10 करोड़ रुपए, कटनी और खंडवा निगमों पर आठ-आठ करोड़ रुपए का कर्ज है। वहीं, बुरहानपुर पर 7.82 करोड़ रुपए का कर्ज है। बता दें सतना, सिंगरौली और उज्जैन नगर निगम ने कोई कर्ज नहीं लिया है।

G.News 24 : युवकों के बीच जमकर चले लात-घूंसे और बेल्ट

सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा...

युवकों के बीच जमकर चले लात-घूंसे और बेल्ट 

ग्वालियर। ग्वालियर के जनकगंज थानाक्षेत्र के नई सड़क इलाके में आधा दर्जन बदमाश युवकों द्वारा दो युवकों से मारपीट करने का वीडियो सामने आया है। इसमें आधा दर्जन युवक लात-घूंसे और बेल्टों से दो युवकों की बीच सड़क पर बड़ी बेरहमी से मारपीट करते दिख रहे हैं। पुलिस ने वीडियो के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। वीडियो ग्वालियर के जनकगंज थानाक्षेत्र के नई सड़क इलाके का बताया जा रहा है। 

जहां आधा दर्जन बदमाश बीच सड़क पर दो युवकों की लात-घूंसे और बेल्टों से जमकर मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि मारपीट करने वाले और पिट रहे युवकों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था, इसलिए इन युवकों ने दोनों युवकों को भी सड़क पर घेर कर मारपीट की है। मारपीट और हंगामे को देख कर सड़क से गुजर रहे राहगीरों की भीड़ इकट्ठा हो गई। मारपीट का यह वीडियो किसी राहगीर ने अपने मोबाइल से बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। यह वीडियो शनिवार दोपहर का बताया जा रहा है। 

मारपीट का वीडियो जैसे ही पुलिस अधिकारियों के संज्ञान में आया पुलिस ने तत्काल वीडियो के आधार पर मारपीट करने वाले युवकों की तलाश शुरू कर दी है। जनक गंज थाना प्रभारी आलोक परिहार का कहना है की दो युवकों की मारपीट कर रहे कुछ युवकों का वीडियो सामने आए हैं। वीडियो के आधार पर मारपीट करने वाले युवकों की तलाश की जा रही है जल्दी उन्हें पकड़ लिया जाएगा।

G.Newsm24 : गरीब बच्चों का आरटीई के तहत प्रवेश सहायता केंद्र

कांग्रेस सदभावना ने शुरू किया...

गरीब बच्चों का आरटीई के तहत प्रवेश सहायता केंद्र

ग्वालियर l रविवार को  ग्वालियर कांग्रेस सदभावना अध्यक्ष विष्णु कान्त शर्मा के नेतृत्व ट्रेनिंग आर.टी ई. (शिक्षा से वंचित व कमजोर वर्ग आवेदक के लिए शिक्षा का अधिकार) के तहत निजी (प्राइवेट) स्कूलों में मुफ्त प्रवेश की प्रकिया की जानकारी सम्बन्धी कार्यशाला गाँधी हॉउस गाँधी नगर पर हुई जिसमे आर.टी.ई के तहत प्रवेश प्रक्रिया की जानकारी दी गई और गरीब बच्चों को  आरटीई के तहत प्रवेश के लिए सहायता नंबर 9425126069  जारी किया जिस पर कोई भी कभी भी सहायता के लिए फोन कर सकता हैं कांग्रेस सदभावना प्रकोष्ठ हर संभव सहायता करेगा 

किस प्रकार आवेदन करें -

  1. सबसे पहले http://rteportal.mp.gov.in/  पर विजिट करेंI
  2. वेब होमपेज पर, आगे बढ़ने के लिए “आरटीई प्रवेश” पर क्लिक करें।
  3. एमपी आरटीई प्रवेश 2022-23 में जाने से पहले, पहले सभी प्रवेश दिशानिर्देशों को ध्यान से पढ़ें।
  4. फिर “ऑनलाइन आवेदन पत्र” विकल्प पर क्लिक करें।
  5. जब आप एक विंडो पर क्लिक करते हैं, तो एक आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
  6. अब सभी आवश्यक विवरण भरें और प्रक्रिया को पूरा करने के लिए “अंतिम सबमिशन” बटन पर क्लिक करें।

आवेदन का परिणाम जानने हेतु -

  • सबसे पहले http://rteportal.mp.gov.in/ पर क्लिक करें।
  • आरटीई पोर्टल पर क्लिक करें और “प्रवेश चेक-इन” पर जाएं।
  • रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड भरें और एंटर पर क्लिक करें।
  • अब टैब पर दिखाई गई सूची में बच्चे का नाम टाइप करें।

विधालयों की सूची कैसे निकालें -

  1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट http://rteportal.mp.gov.in/ पर जाएं।
  2. RTE पोर्टल पर क्लिक करें और “एडमिशन इन स्कूल” पर जाएं
  3. दिए गए स्कूल कोड और कैप्चा टाइप करें और प्रवेश की सूची पर क्लिक करें।
  4. अब RTE MP School List 2023 आगे आपकी स्क्रीन पर देखें।
  5. नि:शुल्क शिक्षा योजना मध्य प्रदेश (MP) के तहत नए विद्यालयों का पंजीकरण चल रहे हैं। जल्द ही अपडेटेड स्कूल लिस्ट आधिकारिक पोर्टल पर उपलब्ध होगी।

किसी प्रकार की शिकायत व जानकारी  के लिए संपर्क करें, सी.एम. हेल्पलाइन नं :- 181 अथवा अपने जिला स्तर पर नजदीकी बी.आर.सी. कार्यालय संपर्क करें, District Education Office, Collectorate, 0751-2421242, deogwa_mp@nic.in  ; Zilla Siksha Kendra, 0751-2433387, zskgwaliormp@gmail.com, कांग्रेस सदभावना आर.टी.ई  के तहत गरीब बच्चों के प्रवेश हेतु सहायता के लिए टीम कार्य करेगी।

G.News 24 : व्यापार उद्योग क्षेत्र को अपनाएं महिलाएं : सीईओ तिवारी

शासन देगा हरसंभव मदद...

व्यापार उद्योग क्षेत्र को अपनाएं महिलाएं : सीईओ तिवारी

ग्वालियर। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ग्वालियर महिला विंग द्वारा आज शाम महिला उद्यमी सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन होटल रॉयल-इन सिटी सेंटर पर किया गया। सम्मेलन का शुभारंभ जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आशीष तिवारी ने किया जबकि विशेष अतिथि के रूप में गहना ज्वैलर्स के संचालक व वरिष्ठ व्यवसायी राकेश मंगल उपस्थित थे।  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की आसंदी से उदबोधन देते हुए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आशीष तिवारी ने कहा कि महिला उद्यमियों को स्वरोजगार के लिए प्रेरित कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए राज्य सरकार, जिला प्रशासन एवं जिला पंचायत द्वारा विभिन्न स्तरों पर बृहद योजनाएं संचालित की जा रही हैं। कई लघु व मध्यम स्तर के ऐसे स्वरोजगार प्रकल्प हैं जिन पर शासन द्वारा पांच करोड़ रुपये तक का ऋण दिया जा रहा है। अपने पैरों पर खड़ा होने के लिए महिलाओं को इन योजनाओं, रोजगार कार्यक्रमों का अधिकाधिक लाभ लेना चाहिए। 

महिलाएं अपने स्टार्टअप शुरू करे, शासन व प्रशासन हरसँभव मदद करेगा। विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित गहना ज्वैलर्स के संचालक व वरिष्ठ व्यवसायी राकेश मंगल ने कहा कि देश का नब्बै प्रतिशत व्यापार व्यवसाय असंगठित क्षेत्र का है। इन्हें शोषण व उत्पीड़न से बचाने के लिए कैट सराहनीय कार्य कर रहा है। यह भी अच्छी बात है कि कैट ने महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित करने, उनकी समस्याओं के निराकरण व उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए अलग से महिला विंग बना रखा है। उन्होंने इसके लिए कैट के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र जैन को साधुवाद दिया।   इससे पूर्व कैट महिला विंग की अध्यक्ष श्रीमती साधना शाडिल्य ने स्वागत भाषण दिया। राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती कविता जैन ने बताया कि कैट किस तरह महिला उद्यमियों का सहयोग कर रहा है। \

ट कोर्डिनेटर कमेटी सदस्य श्रीमती निरूपमा मालपानी ने विस्तार पूर्वक जानकारी दी कि एक महिला किस तरह अपने कारोबार का संचालन कर खुद को एक सफल महिला उद्यमी के रूप में स्थापित कर सकती है। कार्यक्रम का संचालन कर रहीं कैट की प्रदेश संयुक्त सचिव श्रीमती रीनागांधी ने बताया कि उनके संगठन ने महिला उद्यमियों को एकजुट व जागरूक किया है। कार्यक्रम में महिला उद्यमियों से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। ग्वालियर में महिला उ़द्यमी किलिस्टर बनाये जाने को लेकर भी विचार विमर्श किया गया और इसकी प्रक्रिया की जानकारी सीए राजेश गुप्ता एवं जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र के महाप्रबन्धक राजेन्द्र सिंह ने दी। इन दोनों ने महिला उद्यमियों की शंकाओं व प्रश्नों का भी समाधान किया। महिला उद्यमी सम्मेलन में उन सभी महिलाओ, जो अभी  व्यवसाय कर रही है उन्हें आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम में ऐसी भी महिलाएं उपस्थित थीं जो इस समय जो अपने परिवार के व्यवसाय में सहयोग करना चाहती है अथवा नया व्यवसाय शुरू करना चाहती है। 

महिला उद्यमी सम्मेलन में व्यवसाय क्षेत्र में अपनी दम पर कामयाबी के ध्वज फहराने  वाली उद्यमी महिलाओ का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम में श्रीमती सीमा सिंह चौहान जबलपुर, श्रीमती महिमा तारे ग्वालियर, श्रीमती सीमा सिंह भदौरिया, सीए शुभांगी चतुर्वेदी, श्रीमती नीतेश जैन भिण्ड, श्रीमती शिल्पी जैन मुरैना का सम्मान किया गया। इन सम्मानित महिला उद्यमियों ने उपस्थित महिलाओं के साथ अपनी उत्साहवर्धक सक्सेज स्टोरी भी साझा की। अतिथि वक्ता के रूप में लीड बैंक मैनेजर सुशील कुमार, मैनेजमेंट कन्सलटेंट अजय चौपडा, सीए राजेश गुप्ता ने बताया कि महिला उद्यमियों को कैसे व्यापार शुरू करना है, कैसे कैट महिला उद्यमियों के सहयोग में रहेगा,  बैंकिग प्रावधानों के तहत किस प्रकार आर्थिक सहयोग मिलेगा, म.प्र.शासन की किस योजना के तहत महिला उद्यमी लाभान्वित होगी इस पर विस्तृत चर्चा की गई। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में गहना ज्वेलर्स ग्रुप के शरद मंगल, चंचला मंगल, स्टेट एडवाइजरी बोर्ड के सदस्य आकाश जैन, नीलांशा जैन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन रीना गांधी व आभार प्रकट सीए निधि अग्रवाल ने किया।

G.News 24 : ओला प्रभावित किसानों से अपील बीमा कंपनी को सूचना अवश्य दें

किसानों से अपील टोल फ्री नम्बर पर 18002337115...

ओला प्रभावित किसानों से अपील बीमा कंपनी को सूचना अवश्य दें 

ग्वालियर। गत दिवस घाटीगाँव विकासखंड के अंतर्गत ग्राम सेंकरा, बराहना, बनहरी, पाटई, करई, बड़कागांव, समराई, डंगोरा, चंगोरा, खुडावली आदि ग्रामों में प्राकृतिक आपदा ओलावृष्टि चक्रवाती वर्षा हुई है। प्रधानमंत्री फसल बीमा अंतर्गत प्रभावित किसानों को 72 घंटे के अंदर टोल फ्री नम्बर पर सूचना दिए जाने का प्रावधान है। 

अत: किसानों से अपील की गई है कि वे टोल फ्री नम्बर 18002337115 एवं 1800116515 पर कॉल कर बीमा कंपनी को 72 घंटे के भीतर सूचना अवश्य दें, जिससे उन्हें फसल बीमा योजना का लाभ मिल सके। 

कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने किसान कल्याण एवं कृषि विभाग के मैदानी अधिकारियों को ओला प्रभावित गाँवों में जाकर किसानों को बीमा कंपनियों को सूचित करने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए हैं। इस परिपालन में कृषि विभाग सहित अन्य विभाग के मैदानी कर्मचारियों द्वारा ओला प्रभावित गाँवों में प्रभावित किसानों से बीमा कंपनियों को सूचित कराया जा रहा है।