G.News 24 : लिस्ट नहीं आने से नाराज MP में 3 दिन सामूहिक अवकाश पर रहेंगे तहसीलदार

20 से 22 मार्च तक सामूहिक अवकाश मांगा...

लिस्ट नहीं आने से नाराज MP में 3 दिन सामूहिक अवकाश पर रहेंगे तहसीलदार

प्रदेश में तहसीलदारों को कार्यवाहक डिप्टी कलेक्टर और नायब तहसीलदारों को तहसीलदार बनाने का मुद्दा फरवरी से ही गरमाया हुआ है। वे चाहते हैं कि कार्यवाहक डिप्टी कलेक्टर और तहसीलदार को लेकर आदेश GAD यानी सामान्य प्रशासन विभाग ही निकाले, ताकि जिलों में उन्हें पदोन्नति उसी तहसील पर मिले, जो की गई है। इससे प्रभार के संबंध में दुविधा या दुरुपयोग नहीं होगा और अफसरों के सम्मान को ठेस भी नहीं पहुंचेगी। हालांकि, अब तक लिस्ट जारी नहीं हुई है, इसलिए उन्होंने सामूहिक अवकाश पर जाने का मन बनाया है। तहसीलदार और नायब तहसीलदार 20, 21 और 22 मार्च को सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। इस दौरान वे कोई भी काम नहीं करेंगे। वॉट्सएप ग्रुप भी नहीं देखेंगे। सरकारी गाड़ियां भी लौटाएंगे। वे प्रमोशन लिस्ट नहीं आने से नाराज हैं।

प्रमोशन, नायब तहसीलदारों को राजपत्रित घोषित करने और राजस्व अधिकारियों की ग्रेड-पे एवं वेतन विसंगतियों को दूर करने की मांगें हैं। मध्यप्रदेश राजस्व अधिकारी संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि मांगों को लेकर लंबे समय से मांग कर रहे हैं। बावजूद अब तक ये पूरी नहीं की गई है। इसलिए 15 मार्च को हुई कार्यकारिणी की मीटिंग में अब सामूहिक अवकाश पर जाने का मन बनाया है। गुरुवार को उन्होंने काली पट्‌टी बांधकर काम किया।

संगठन ने निर्णय लिया है कि छुट्‌टी पर जाने के कारण वे किसी भी प्रकार के काम नहीं करेंगे। प्रशासकीय, कार्यपालिक और न्यायालयीन कार्य से विरत रहेंगे। इस दौरान डिजिटल डोंगल भी वापस ले रहे हैं। वहीं, सरकारी वाहन भी वापस किया जा रहा है। तहसीलदार और नायब तहसीलदार तीन दिन की छुट्‌टी पर जाने से कामकाज प्रभावित होंगे। इसके चलते भी चिंता बनी हुई है।

मध्यप्रदेश राजस्व अधिकारी संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि यदि कार्यवाहक डिप्टी कलेक्टर या तहसीलदार का प्रभार दिया भी जा रहा है, तो आदेश जीएडी ही जारी करें, न कि रेवेन्यू विभाग। ऐसा होने पर ही वे प्रभार लेंगे। पूर्व में राजस्व निरीक्षकों को कार्यवाहक नायब तहसीलदार बनाया गया था। बाद में यह प्रभार ले लिया गया। यदि जीएडी आदेश निकालता है, तो सीधे भोपाल स्तर से ही प्रक्रिया की जाएगी।

बता दें कि मध्यप्रदेश सरकार करीब 200 सीनियर तहसीलदारों को कार्यवाहक डिप्टी कलेक्टर बनाने जा रही है। ये तहसीलदार पिछले 7 साल से प्रमोशन का इंतजार कर रहे हैं। वर्ष 1999 से 2008 के बीच के तहसीलदार इस क्राइटेरिया में आ रहे हैं। जिनकी विभागीय जांच चल रही है, वे डिप्टी कलेक्टर नहीं बन पाएंगे। इधर, कुल 173 नायब तहसीलदारों को भी तहसीलदार का प्रभार दिए जाने की प्रोसेस चल रही है। हालांकि, इसके आदेश अब तक नहीं निकल सके हैं। इसके अलावा अन्य मांगों को लेकर भी अधिकारी सामूहिक छुट्‌टी पर जा रहे हैं।

इन्हें दिया जाना है प्रभार

  • वर्ष 1999 से 2008 के बीच जो नायब तहसीलदार बने और फिर तहसीलदार के पद पर पदोन्नत हुए, लेकिन इसके बाद उन्हें प्रमोशन नहीं मिला।
  • उन तहसीलदारों को कार्यवाहक डिप्टी कलेक्टर नहीं बनाया जाएगा, जिन पर जांच चल रही हो। यानि, ऐसे तहसीलदारों को मौका नहीं मिलेगा।

मध्यप्रदेश राजस्व अधिकारी संघ की मानें तो वर्ष 1999 से 2008 के बीच एमपी पीएससी के जरिए नायब तहसीलदारों की भर्ती की गई थी, लेकिन उन्हें प्रमोशन नहीं मिला। यदि नियम के अनुसार प्रमोशन होता तो दो बार पदोन्नति हो जाती। अब तक वे जॉइंट कलेक्टर बन चुके होते, लेकिन पदोन्नति रुकने के कारण डिप्टी कलेक्टर भी नहीं बन सके। वर्तमान में 220 तहसीलदार हैं, जो पदोन्नति का रास्ता देख रहे हैं। इनमें से कई ऐसे भी हैं, जिन पर विभागीय जांच लंबित है। हालांकि, नियमित पदोन्नति और जीएडी से आदेश जारी होने की मांग के चलते एक बार फिर से यह मामला सुर्खियों में है।

G.News 24 : शिकायत छोटी हो या बड़ी उपभोक्ता दर्ज अवश्य करायें : मंत्री बिसाहूलाल सिंह

विश्व उपभोक्ता दिवस पर बोले खाद्यमंत्री एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री...

शिकायत छोटी हो या बड़ी उपभोक्ता दर्ज अवश्य करायें : मंत्री बिसाहूलाल सिंह

भोपाल। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि शिकायत छोटी हो या बड़ी उपभोक्ता का कर्त्तव्य भी है और अधिकार भी कि वह शिकायत दर्ज अवश्य कराये। शिकायत दर्ज नहीं कराने का प्रतिकूल प्रभाव समाज पर पड़ता है। कार्यवाही न होने से बेईमानी करने वाले व्यापारी और विक्रेताओं को बल मिलता है। मंत्री सिंह कुशाभाऊ इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में विश्व उपभोक्ता दिवस कार्यक्रम में उपभोक्ताओं को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष कुँवर प्रद्युम्न सिंह लोधी, वेयर-हाउसिंग कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष राहुल सिंह, प्रमुख सचिव खाद्य उमाकांत उमराव एवं संचालक खाद्य दीपक सक्सेना उपस्थित थे।

मंत्री सिंह ने कहा कि एक उपभोक्ता के रूप में आज का दिन आपका दिन है। आपके अधिकारों का दिन है। व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा के इस युग में एक उपभोक्ता के रूप में आप अपने अधिकारों को पहचानें एवं उनका उपयोग करें। उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम आपको चुकाए गये मूल्य के विरुद्ध उचित वस्तु एवं सेवा प्राप्त करने का अधिकार देता है।उपभोक्ता ई-पोर्टल पर कर सकेंगे शिकायत मंत्री श्री सिंह ने कहा कि उपभोक्ताओं के हित में एक अभिनव पहल की गई है, जिसमें ऑनलाइन खरीदी करने वाले उपभोक्ताओं को ई-दाखिल पोर्टल पर शिकायत दर्ज करने की सुविधा प्रदान की गई है। प्रदेश के दूर-दराज क्षेत्रों में रहने वाले उपभोक्ता ई-दाखिल पोर्टल पर अपना परिवाद आसानी से ई-फाइल कर सकते हैं। 

शिकायत के साथ ही उपभोक्ता की सुरक्षा एवं सहूलियत के लिये वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से भी सुनवाई की जा सकेगी। दिसम्बर 2022 तक राज्य आयोग में 341 तथा जिला उपभोक्ता आयोग में 2614 प्रकरण ऑनलाइन दर्ज कराये गये हैं। राज्य आयोग द्वारा माह जुलाई 2020 से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा वर्चुअल सुनवाई प्रारंभ की गई है। मंत्री श्री सिंह ने बताया कि राज्य आयोग में 31 दिसम्बर 2022 तक 61 हजार 246 प्रकरण दर्ज हुए, जिनमें 52 हजार 876 प्रकरणों का निराकरण किया गया। इसी प्रकार जिला आयोग में 3 लाख 8 हजार 632 प्रकरणों में से 2 लाख 71 हजार 119 प्रकरणों का निराकरण किया गया।

खाद्य मंत्री श्री सिंह ने बताया कि नापतौल विभाग उपभोक्ताओं को उनके भुगतान का सही मूल्य प्रदान कराने की दृष्टि से नापतौल उपकरणों की सत्यता सुनिश्चित करने का कार्य करता है। इसमें बांट का वजन, लम्बाई, माप आदि नापतौल उपकरणों की सत्यता का सत्यापन करता है। विभाग द्वारा विगत वर्ष 4 हजार 328 प्रकरणों में एक करोड़ 42 लाख रूपये का प्रशमन शुल्क एकत्रित किया गया। समारोह स्थल पर प्रदर्शनी के माध्यम से ई-कॉमर्स, बीमा प्रकरण, मिलावट पहचानने के तरीके, बीमा लोकपाल आदि नियमों में उपभोक्ताओं के अधिकार, औषधि क्रय एवं उपयोग में सावधानियाँ आदि के विषय में उपभोक्ताओं को अवगत कराया गया।

G.News 24 : उज्जैन वाला कुकर्मी कांड दोहरा रहा सीएमएचओ राजू निंदारिया !

मुख्यमंत्री की विकास यात्रा में...

उज्जैन वाला कुकर्मी कांड दोहरा रहा सीएमएचओ राजू निंदारिया !

शाजापुर l  एक तरफ जहां पूरा सरकारी महकमा व शासकीय तंत्र व जिले के समस्त जनप्रतिनिधि मिलकर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की जनकल्याणकारी योजनाओं को जनजन तक पहुचाने में तनमनधन से लगे हुए है व गाव गाव जाकर आम नागरिकों की समस्याओं को सुनकर उनके तुरंत समाधान में तत्परता से लगे हुए है वही दूसरी ओर मध्यप्रदेश सरकार के अधिनस्थ ही पदस्थ शाजापुर जिला स्वास्थ्य अधिकारी राजू निंदारिया वही अपना पुराना कांड दोहराकर सरकार की किरकिरी करवा रहे हैं और यह आरोप हम नही लगा रहे यह आरोप तो जहाँ जहाँ से विकास यात्रा गुजर रही है वही के निवासित ग्रामवासियो द्वारा लगातार इसी तरह के आरोप रहे है l 

वही दूसरी ओर ग्रामवासियों व कालापीपल ब्लॉक की तरफ से भी एक आवेदन दिया गया जिसमें कलेक्टर दिनैश जैन को यह बताया गया है कि कालापीपल में पदस्थ आशा पर्यवेक्षक मोना प्रजापति के खिलाफ गंभीर शिकायते भारी तादाद में होने के बावजूद भी कार्यवाही आज भी वही अपनी कछुआ चाल अंदाज में चल रही है l  आशा पर्यवेक्षक मोना प्रजापति कालापीपल ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत पोचानेर की रहने वाली है व इस महिला के खिलाफ अब तक (100) सौ से अधिक सीएम हेल्पलाइन चल रही है व जिसमें जिला अधिकारी कलेक्टर को 28 फरवरी 2022 को भी एक आवेदन ग्रामवासियों के द्वारा दिया गया था जिसमे ग्रामवासी इस महिला अधिकारी की सेवा समाप्ति के लिए कलेक्टर साहब से विनती कर रहे हैं ग्रामीणों का कहना था कि पूरे मध्यप्रदेश के अंदर ऐसा कोई कर्मचारी नहीं जिसकी इतनी शिकायतें हुई है l 

 बता दे कि शाजापुर जिला पूरे मध्यप्रदेश में इसी कर्मचारी के कारण बहुत दिनों से बदनाम हो रहा है व शर्मसार हो रहा है क्योकि स्वास्थ्य विभाग अधिकारी एमएचओ राजू निदारिया के द्वारा पहले भी दो बार मोना प्रजापति की सेवा समाप्ति के बारे में न्यूज़ चैनलों व समाचार पत्रों में वर्जन दे चुके है व उसी के बाद से आज दिनाक तक कोई भी कार्यवाही नही कि गई व अपने करीबी संबंधों की दुहाई देकर अपनी ही बात से पलट गए l

G.News 24 : महापौर डॉ. शोभा सिकरवार की सासु मॉ का निधन

शहर के नागरिकों ने किया शोक व्यक्त...

महापौर डॉ. शोभा सिकरवार की सासु मॉ का निधन

ग्वालियर l 16 मार्च को महापौर डॉ. शोभा सतीश सिकरवार की सासु मॉ, ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. सतीश सिंह सिकरवार एवं सुमावली के पूर्व विधायक सत्यपाल सिंह सिकरवार की माताजी एवं सुमावली के पूर्व विधायक गजराज सिंह सिकरवार की धर्मपत्नि श्रीमती रामकुमारी सिंह सिकरवार का आज गुरूवार को 71 वर्ष की आयु में निजि अस्पताल में इलाज के दौरान दुखद निधन हो गया। 

श्रीमती रामकुमारी सिंह सिकरवार की अंत्येष्टी शिवपुरी लिंक रोड स्थित जेवीआईटीएम कॉलेज परिसर पिपरोली में की गई। उन्हें मुखाग्नी उनके पति पूर्व विधायक श्री गजराज सिंह सिकरवार द्वारा दी गई। 

श्रीमती रामकुमारी सिंह सिकरवार के निधन पर शहर के नागरिकों, राजनेताओं, प्रशासनिक अधिकारियों, व्यापारियों एवं सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी अंत्येष्टी में शामिल होकर गहरी शोक क संवेदना व्यक्त की गई। जी न्यूज़ 24 परिवार द्वारा गहरी शोक क संवेदना व्यक्त की जाती है l

G.News 24 : डाइट में स्थापित होगी ई-लाइब्रेरी,भाषा प्रयोगशाला और कम्प्यूटर लैब

एकेडमिक गुणवत्ता बढ़ाने का कार्य करेगी डाइट...

डाइट में स्थापित होगी ई-लाइब्रेरी,भाषा प्रयोगशाला और कम्प्यूटर लैब 

ग्वालियर l शासकीय अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय (डाइट) ग्वालियर में ई-लाइब्रेरी, भाषा प्रयोगशाला और कम्प्यूटर लैब स्थापित की जायेगी। इसके साथ ही प्रत्येक जिले में विद्यालयों को गोद लेकर उनकी एकेडमिक गुणवत्ता बढ़ाने की दिशा में कार्य किया जायेगा। संभागीय आयुक्त दीपक सिंह की अध्यक्षता में संस्थान विकास समिति की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए ।  

संभागीय आयुक्त दीपक सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को संभागीय आयुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में शासकीय अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय के संस्था विकास समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती प्रियंका सतेन्द्र घुरैया, एसडीएम विनोद सिंह, प्राचार्य भिण्ड उदय उपेन्द्र, संयुक्त संचालक प्रतिनिधि हरिओम शर्मा, प्राचार्य डाईट सुभाषचंद्र शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी अजय कटियार, एस बी ओझा, छात्र प्रतिनिधि मंगला गुप्ता एवं मीनू शुक्ला सहित संबंधित संस्था के शिक्षकगण उपस्थित थे। 

संभागीय आयुक्त दीपक सिंह ने कहा कि संभाग स्तरीय संस्था ग्वालियर-चंबल संभाग के प्रत्येक जिले में कम से कम एक स्कूल को गोद लेकर उसमें अकादमिक गुणवत्ता बढ़ाने की दिशा में कार्य करें। इसके साथ ही संस्थान के अध्ययन कक्षों का डिजिटाइजेशन किया जाए। संस्था में रिक्त पदों की पूर्ति हेतु राज्य शासन को प्रस्ताव भी भेजा जाए। 

बैठक में महाविद्यालय के जीर्णोद्धार हेतु 3 लाख रूपए व्यय की स्वीकृति के साथ ही दो प्रिंटर और दो कम्प्यूटर खरीदने की भी स्वीकृति प्रदान की गई। इसके साथ ही महाविद्यालय के चार कक्षों में अध्ययन कार्य हेतु डिजिटाइजेशन करने की अनुमति भी प्रदान की गई।

G.News 24 : मुरार नदी से अतिक्रमण हटाने के लिये प्रारंभिक आदेश जारी

एसडीएम झाँसी रोड़ द्वारा...

मुरार नदी से अतिक्रमण हटाने के लिये प्रारंभिक आदेश जारी 

ग्वालियर l मुरार नदी के प्रवाह क्षेत्र में किए गए अतिक्रमण को हटाने के संबंध में अनुविभागीय दण्डाधिकारी (सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट) झाँसी रोड़ के न्यायालय ने दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा-133 के तहत प्रारंभिक आदेश जारी किया है। इस आदेश के जरिए अशोक सिंह पुत्र कैलाश सिंह निवासी हुरावली को निर्देश दिए गए हैं कि वे 20 मार्च 2023 तक मुरार नदी के भू-भाग पर किए गए अतिक्रमण को हटाकर व्यवसायिक गतिविधियाँ बंद कर दें। साथ ही 21 मार्च 2023 को सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट झाँसी रोड़ के न्यायालय में हाजिर होकर यह स्पष्ट करें कि क्यों न इस प्रारंभिक आदेश को अंतिम रूप दे दिया जाए। 

अनुविभागीय दण्डाधिकारी झाँसी रोड़ सी बी प्रसाद द्वारा जारी प्रारंभिक आदेश में उल्लेख किया गया है कि रमौआ से मुरार क्षेत्र में होकर बहने वाली नदी पर ग्राम मेहरा के सर्वे क्र.-727 के कुछ हिस्से पर अतिक्रमण कर और बाउण्ड्रीवॉल बनाकर व्यवसायिक गतिविधियाँ (कार गैराज) संचालित किया जा रहा है। इससे नदी का जल प्रवाह संकुचित हो गया है। 

ज्ञात हो प्रथम चरण में लगभग 39 करोड़ रूपए की लागत से मुरार नदी का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण कार्य कराया जा रहा है। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने बीते रोज रमौआ से लेकर हुरावली क्षेत्र के आगे तक मुरार नदी का जायजा लिया। नदी के जीर्णोद्धार कार्य में बाधा बन रहे अतिक्रमण निरीक्षण के दौरान सामने आए थे। कलेक्टर श्री सिंह ने इन अतिक्रमणों को विधिवत कार्रवाई कर हटवाने के निर्देश दिए थे। इसी कड़ी में अनुविभागीय दण्डाधिकारी झाँसी रोड़ द्वारा यह प्रारंभिक आदेश जारी किया गया है।

G.News 24 : 185 लीटर अवैध कच्ची शराब सहित तस्कर को किया गिरफ्तार

थाना घाटीगांव पुलिस ने फार्म हाउस में जमीन के नीचे गड्डा कर छिपाकर रखी...

185 लीटर अवैध कच्ची शराब सहित तस्कर को किया गिरफ्तार

ग्वालियर। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अमित सांघी के निर्देशानुसार ग्वालियर पुलिस द्वारा जिसे के समस्त थाना क्षेत्रों में नशा मुक्ति अभियान के तहत अवैध शराब व मादक पदार्थ के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना घाटीगांव क्षेत्रांर्तगत निर्मल ढाबा के पीछे बने फार्म हाउस में अवैध कच्ची जहरीली शराब बनाई जा रही है। उक्त सूचना पर से पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक शहर-पश्चिम गजेन्द्र वर्धमान को थाना घाटीगांव पुलिस से मुखबिर की सूचना की तस्दीक कर अवैध शराब का कारोबार करने वालो के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। 

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में एसडीओपी घाटीगांव संतोष कुमार पटेल के कुशल मार्गदर्शन में कार्य करते हुये दिनांक 16.03.2023 को थाना प्रभारी घाटीगांव उनि शैलेन्द्र सिंह के नेतृत्व में घाटीगांव पुलिस की टीम ने मुखबिर के बताये स्थान निर्मल ढाबा के पीछे बने फार्म हाउस पर दबिश दी। दबिश के दौरान पुलिस टीम ने उक्त फार्म से एक संदिग्ध व्यक्ति को धरदबोचा। पकड़े गये व्यक्ति से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह उक्त फार्म का मालिक है।

पकड़े गये व्यक्ति की निशादेही पर पुलिस टीम द्वारा उसके फार्म से 185 लीटर अवैध कच्ची जहरीली शराब कीमती 20 हजार रूपये, जमीन में दबा कर रखे गये 03 खाली ड्रम एवं ड्रम से शराब निकालने वाली मशीन मिली, जिसे पुलिस द्वारा विधिवत जप्त किया गया। थाना घाटीगांव पुलिस द्वारा मौके से पकड़े गये आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2), 49(क) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जप्त मशरुका - 185 लीटर अवैध कच्ची जहरीला शराब कीमती 20 हजार रूपये, 03 खाली ड्रम एवं ड्रम से शराब निकालने वाली मशीन।अवैध शराब के विरुद्ध की गयी कार्यवाही में थाना प्रभारी घाटीगांव उनि शैलेन्द्र सिंह, उनि. राहुल सेंधव, सउनि सुरेश कुमार शर्मा, आर0 दिगंबर जाट, चन्द्रशेखर जाट, हरगोविंद की सराहनीय भूमिका रही।