ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने किया निर्माणाधीन सडकों का निरीक्षण

बुधवार को सुबह तडके भोपाल प्रवास से लौटकर सीधे…

ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने किया निर्माणाधीन सडकों का निरीक्षण

ग्वालियर। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्नी सिंह तोमर ने बुधवार को सुबह तडके भोपाल प्रवास से लौटकर सीधे निर्माणाधीन सड़कों का निरीक्षण किया। उन्होंने रेलवे स्टेशन से सीधे क्षेत्र में जाकर निर्माणाधीन लक्षमण तलैया रोड, गैंडे वाली सड़क, राजपायगा रोड एवं चौहान क्रेन से रेस कोर्स रोड तक बनाये जा रहे फ्लाई ओवर ब्रिज का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आम लोगों से चर्चा की तथा उनकी समस्याओं को सुनकर मौके पर ही निराकरण के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। श्री तोमर आज रात्रि विश्राम लक्ष्म ण तलैया स्थित दयाल धाम में करेगें। इस दौरान वे आम लोगों की समस्या।ओं को भी सुनेगें। ऊर्जा मंत्री ने सड़कों के निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय नागरिकों ने अपनी समस्याओं से श्री तोमर को अवगत कराया। 

उन्होंने निर्माणाधीन सडकों पर बार-बार पानी के लीकेज की समस्याज से सडक का कार्य चालू न हो पाने की जानकारी दी। जिस पर ऊर्जा मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि आज ही लक्ष्माण तलैया रोड एवं गेंडे वाली सडक का निरीक्षण करें तथा जहां जहां पानी की लाइन लीकेज हो रहीं हैं उन लाइनों को बदला जाए। साथ ही कहा कि लक्ष्मीण तलैया रोड के डामरीकरण का कार्य शीघ्र चालू किया जाए। उन्होंने गेंडे वाली सडक के निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सडकों के दोनो साइड खाली जगह न छूटे। इसके साथ ही पानी के लीकेज की समस्याि का निदान शीघ्र करें, जिससे बांकी बची रोड का कार्य शीघ्र चालू हो सके। 

सडक निर्माण कार्य में बाधा बन रहे विद्युत पोलों को शिफ्ट किये जाने के लिये संबंधित अधिकारियों को उन्होंने निर्देश दिए। उन्होंने राजपायगा रोड का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया कि पानी की बडी लाइन टूटी हुई है, जिस कारण सडक का कार्य रूका हुआ है, जिसे शीघ्र बदलकर एक साइड की रोड अतिशीघ्र बनाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये । तत्पश्चात उन्होंाने तानसेन नगर चौहान क्रेन से रेसकोर्स रोड तक बनाई जा रही सडक एवं फ्लाई ओवर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान फ्लाई ओवर का कार्य शीघ्र पूर्ण कर एप्रोच रोड का कार्य पूर्ण करने एवं भव्यय द्वार के साथ ही रेसकोर्स रोड पर तिराहा बनाने के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

महापौर ने किया वार्ड 52 का निरीक्षण, आमजनों से पूछीं उनकी समस्याएं

संबंधित अधिकारियों को दिए समस्या निराकरण के निर्देश…

महापौर ने किया वार्ड 52 का निरीक्षण, आमजनों से पूछीं उनकी समस्याएं

ग्वालियर। महापौर डॉ. शोभा सतीश सिकरवार ने बुधवार को वार्ड क्रमांक 52 में विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आमजनों से चर्चा कर क्षेत्र की समस्याओं को जाना। साथ ही समस्याओं के निराकरण के लिए विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान उन्होंने आमजनों से स्वच्छता के लिए भी अपील की। निरीक्षण के दौरान एमआईसी सदस्य अवधेश कौरव, क्षेत्रीय पार्षद संध्या सोनू कुशवाह, मुख्य समन्वयक अधिकारी कीर्तिवर्धन मिश्रा, कार्यपालन यंत्री विद्युत देवीसिंह राठौर, कार्यपालन यंत्री पीएचई संजय सिंह सोलंकी, सहायक यंत्री विद्युत रामबाबू दिनकर, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वैभव श्रीवास्तव, कलस्टर आफिसर राजू गोयल एवं क्षेत्राधिकारी मौजूद थे। 

महापौर डॉ. शोभा सतीश सिकरवार ने वार्ड 52 स्थित गुडा क्षेत्र में डांग वाले बाबा पहाडी, प्रीतमपुरा कालोनी, बालाजीपुरम, शीतला माता का मंदिर, पानी की टंकी, नादरिया माता रोड सहित विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आमजनों से समस्याओं को जाना। इस दौरान आमजनों ने बताया कि क्षेत्र में सडक नहीं हैं। जिसको लेकर संबधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। जिसमें सीसीओ कीर्तिवर्धन मिश्रा द्वारा बताया गया कि डाॅंग वाले बाबा पहाडी की रोड का प्रस्ताव भेजा गया है। वहीं क्षेत्र में पानी की समस्याओं को लेकर कार्यपालन यंत्री संजय सिंह सोलंकी को निर्देशित किया गया। उनके द्वारा 2 टेंकर तत्काल क्षेत्र के लिए उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। 

इसके साथ ही शीतला माता का मंदिर, पानी की टंकी की लाइन शीघ्र डलवाने का आष्वासन दिया तथा बालाजीपुर सहित अन्य क्षेत्रों में अमृत के मिलान एवं नल कनेक्शन के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इसके साथ ही वार्ड में स्ट्रीट लाइट की समस्या के निराकरण के लिए आवश्यकतानुसार लाइटों का कार्य कराने के निर्देश दिए गए तथा आज ही 20 सोडियम लाइट देने के निर्देश दिए गए। जिस पर कार्यपालन यंत्री विद्युत देवीसिंह राठौर ने आज 20 सोडियम लाइटें देने की बात कही। इसके साथ ही अन्य समस्याओं को लेकर भी महापौर डाॅ शोभा सतीश सिंह सिकरवार ने सभी अधिकारियों को तत्काल समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए हैं।

चंबल कमिश्नर ने महाविद्यालय श्योपुर के प्रभारी प्राचार्य को भेजा नोटिस

जबाव समय-सीमा में न देने पर…

चंबल कमिश्नर ने महाविद्यालय श्योपुर के प्रभारी प्राचार्य को भेजा नोटिस

मुरैना। कलेक्टर श्योपुर के प्रतिवेदन के आधार पर चंबल कमिश्नर दीपक सिंह ने शासकीय महाविद्यालय श्योपुर के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है, नोटिस का जबाव समय-सीमा में न देने पर प्रभारी प्राचार्य की आगामी दो वार्षिक वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकी जाने की लघुशासित अधिरोपित की जाये।

जानकारी में बताया गया है कि प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर द्वारा अतिथि विद्वान का आर्थिक मानसिक शोषण किया गया, अनावश्यक कार्य करवाये गये। वेतन भुगतान के एविज में पैसे लिये जा जाने की रिपोर्ट में शिकायत प्राप्त हुई। कोरोनाकाल में जनभागीदारी समिति से लगे विद्वानों को बिना किसी पूर्व सूचना के हटा दिया गया। जबकि राज्य एवं केन्द्र शासन के सख्त निर्देश थे कि इस महामारी काल में किसी कर्मचारी को हटाया नहीं जाये। 

इसके बावजूद भी प्रभारी प्राचार्य ने पदीय कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही एवं उदासीनता बरतते हुये, पद के अपेक्षित आचरण नियम 1965 के नियम 3 के उपनियम 1,2,3 का स्पष्ट उल्लंघन है। इस संबंध में प्रभारी प्राचार्य को कारण बताओ नोटिस चंबल कमिश्नर ने दिया है, जिसका जबाव 15 दिवस के अंदर चाहा गया है। समय-सीमा में नोटिस का जबाव प्रस्तुत न करने पर आगामी दो वार्षिक वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकी जायेगी।

खबरें दिखाते समय समस्या के साथ समाधान भी बताने का प्रयास हो..

ग्राम/नगर रक्षा समिति का एक दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न

पुलिस लाईन ग्वालियर के सामुदायिक भवन में…

नगर रक्षा समिति का एक दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न

ग्वालियर। पुलिस लाईन ग्वालियर के सामुदायिक भवन में ग्राम/नगर रक्षा समिति, जिला ग्वालियर का एक दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ अति. पुलिस अधीक्षक शहर(दक्षिण) मोती उर रहमान द्वारा किया गया। शिविर के प्रारम्भ में ग्राम/नगर रक्षा समिति के पदाधिकारियों द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। प्रशिक्षण शिविर में ग्वालियर जिले के थाना क्षेत्रों से आये ग्राम व नगर रक्षा समिति के लगभग 350 सदस्य व कैप्टन एवं ट्रेफिक वार्डन सम्मिलित हुए। 

शिविर में अति. पुलिस अधीक्षक शहर(दक्षिण) मोती उर रहमान ने कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण शिविर से ग्राम व नगर रक्षा समिति सदस्यों में निश्चित रूप से नवीन ऊर्जा का संचार होगा तथा सकारात्मक ऊर्जा से ही रक्षा समिति के सदस्य पुलिस का सहयोग करेंगे। इस अवसर पर उनके द्वारा ग्राम/नगर रक्षा समिति के सदस्यों को परिचय पत्र, ड्यूटी का सामान जैकेट, कैप, डण्डा व सीटी वितरित किया गया। सम्मेलन में रक्षा समिति संयोजक संतोश राठौर एवं कम्युनिटी  पुलिसिंग संयोजक डाॅ. राजकुमार दत्ता ने जिला रक्षा समिति द्वारा किये जा रहे कार्यों व सुझावों से उपस्थित वरिष्ठ अधिकारियों  को अवगत कराया गया। 

प्रशिक्षण शिविर में रक्षित निरीक्षक पुलिस लाइन ग्वालियर रणजीत सिंह द्वारा शिविर में उपस्थित ग्राम/नगर रक्षा समिति सदस्यों को पुलिस द्वारा उपयोग किये जा रहे हथियारों के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए हथियारों को चलाने का प्रशिक्षण लिया गया। प्रशिक्षण में इंसास रायफल, एसएलआर रायफल, एके 47 एवं 9 एमएम पिस्टल को चलाने का प्रशिक्षण लिया गया। इसके अलावा ट्रेफिक ट्रेनर जितेन्द्र शर्मा के द्वारा यातायात के नियमों की जानकारी दी गई एवं सदस्योें को ड्यूटी के दौरान यातायात के नियमों का पालन कराने के संबंध में भी अवगत कराया गया। इस अवसर पर उपस्थित ग्राम/नगर रक्षा समिति की महिला सदस्यों को पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर ग्वालियर पुलिस द्वारा चलाये जा रहे ‘‘महिला हिंसा उन्मूलन’’ जागरूकता अभियान के संबंध में भी जानकारी दी गई। 

उन्हे महिलाओं के अधिकारों व कानून से भी अवगत कराया गया। इस अवसर पर म.प्र. पुलिस की डाॅयल 100 सेवा के संबंध में भी जानकारी दी गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से रक्षित निरीक्षक रणजीत सिंह, सूबेदार रूमा नाज़, अजयप्रताप सिंह राजावत, अयूश मिश्रा तथा रक्षा समिति संयोजक संतोश राठौर एवं कम्युनिटी  पुलिसिंग संयोजक डाॅ. राजकुमार दत्ता, जय सिंह सेंगर, ध्रुवसिंह सिकरवार, आर.के.गुर्जर, प्रेमवती माहोर, पुलिस के अधिकारी व कर्मचारीगण एवं ग्वालियर जिले के समस्त थाना क्षेत्रों से आये ग्राम/नगर रक्षा समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे। 

ग्वालियर के मोबिलिटी प्लान के पहले चरण में खर्च होंगे 4980 करोड़

15180 करोड़ रुपए के इस प्लान के पहले चरण में...

ग्वालियर के मोबिलिटी प्लान के पहले चरण में खर्च होंगे 4980 करोड़

ग्वालियर l  ग्वालियर के कम्प्रेहैन्सिव मोबिलिटी ट्रांसपोर्ट प्लान को  वर्ष 2042 को ध्यान में रखकर इसे तीन चरणों में लागू किया जाना है। 15180 करोड़ रुपए के इस प्लान के पहले चरण में 4980 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी। इसमें 257 किमी की नई सड़कें तैयार करने के साथ ही 200 सीएनजी व इलेक्ट्रिक बसें चलाने, तीन रिंग रोड तैयार करने 19 फ्लाईओवर व अंडरब्रिज बनाने सहित अन्य सिफारिशें की गई हैं। इस संबंध में मध्यप्रदेश शासन को भी नगर निगम की ओर से प्रस्ताव भेजा जा चुका है।

शहर में 20 साल बाद होने वाली आबादी और उसकी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा अधिकृत की गयी अर्बन मास ट्रांजिट कंपनी ने ज़रूरी विकास कार्यों की फाइनल रिपोर्ट तैयार कर ली है। इसमें शहर में 257 किमी नयी सडकों के साथ ही 4324 करोड़ रुपये की लागत के रोड नेटवर्क तैयार करने के साथ ही 8548 करोड़ के पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर ज़ोर दिया गया है। प्लान में नान मोटराइज्ड प्लान, ट्वेल डिमांड नेटवर्क, हाई डिमांड कारिडोर को ध्यान में रखा गया है। 

इसमें व्यापार को देखते हुए रायरू, लक्ष्मणगढ़ और गिरवाई में तीन लाजिस्टिक पार्क प्रस्तावित किए गए हैं। इसके अलावा इको मोबिलिटी कारिडोर मुरार नदी के समानांतर और सूर्य मंदिर से सेंट पॉल होते हुए सचिन तेंदुलकर मार्ग और शीतला माता मंदिर तक प्रस्तावित किया गया है। शहर की भावी 25 लाख की आबादी को ध्यान में रखते हुए पब्लिक ट्रांसपोर्ट की ज़रूरत होगी। इसके लिए 200 बसें ज़रूरी होंगी। साथ ही 33 नए जंक्शन भी बनाने होंगे। 

वर्तमान में शहर में 29 जंक्शन हैं, लेकिन कंपनी ने 33 नए जंक्शन प्रस्तावित किए हैं। इनमें पहले चरण में 7 और दूसरे चरण में 26 जंक्शन बनाये जाएंगे। इसके अलावा 6 आफ रोड और 18 आन स्ट्रीट पार्किंग भी प्रस्तावित की गई हैं। पैदल चलने वालों के लिए डेढ़-डेढ़ मीटर चौड़े फुटपाथ भी बनाए जाएंगे। इन सभी कार्यों में कुल 15180 करोड़ रुपए खर्च होने हैं। पहले चरण में वर्ष 2027 तक की आवश्यकता के हिसाब से 4980 करोड़ रुपए की आवश्यकता है, जिसके लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है।

गेस्ट हाउस से हटेगी पुलिस चौकी !

जेयू की कार्य परिषद का फैसला...

गेस्ट हाउस से हटेगी पुलिस चौकी !

ग्वालियर l  जीवाजी विश्वविद्यालय (जेयू) की कार्य परिषद की बैठक में जीवाजी विश्वविद्यालय के गेस्ट हाउस से पुलिस चौकी हटाकर ईस्ट कैम्पस में शिफ्ट किये जाने और रोलर तैनात ड्रायवर रिजवान को हटाने को लेकर सहमति बन बन गई !कार्यपरिषद की सदस्य संगीता कटारे ने बैठक में ड्रायवर को हटाये जाने डीजल चोरी का करने का मामला उठाया था चूंकि एससी वर्ग से आती हूं इसलिये मेरी बात को गंभीरता नहीं लिया जाता है और न ही मुझे कोई जानकारी दी जाती है। इस पर ईसी सदस्य प्रो. एसके सिंह ने कहा कि ऐसा नहीं आप जो भी जानकारी मांगेगी तो बिलकुल मिलेगी। 

खेलो इंडिया के समापन के बाद स्पोर्ट्स का सामान खरीदा गया इसकी भी जांच होने चाहिये मैं आगामी बैठक में सारे दस्तावेज लेकर आऊंगी। इस मामले में दोषी अधिकारी को बुलाकर जबाव लेना चाहिये और दोषी के अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही होना चाहिये ।तो इस मामले में प्रो. डीएन गोस्वामी ने कहा कि जांच और दोषी दोनों चीजे एक साथ नहीं चलेगी।इस मामले में कुलपति प्रो. अविनाश तिवारी ने बताया कि उसका 3 माह पहले ही त्यागपत्र दिया था। लेकिन अभी तक स्वीकार नहीं किया है कि डीन के माध्यम से आने में समय लग लगया है।

ईसी सदस्य विवेक भदौरिया बोले कि हमें लगता है अनियमितता हो रही है तो हम इसका मतलब बैठक बुलायेंगे। किसी भी अधिकारी या प्रोफेसर को ईसी को बुलाने का अधिकार है। ईसी सदस्य एसके सिंह ने कहा है कि गेस्ट हाउस पुलिस से खाली कराना चाहिये और पुलिस चौकी को विश्वविद्यालय को ईस्ट कैम्पस में रखना चाहिये। इस मामले में कुलपति प्रो. अविनाश तिवारी ने कहा है कि हर विश्वविद्यालय में गर्वनर के ठहरने के लिये गेस्ट हाउस होता है लेकिन हमें इस संबंध विचार करते हुए एक शानदार गेस्ट हाउस गर्वनर के ठहरने के लिये बनाना चाहिये।