MCD चुनावों में AAP की शानदार जीत

विधानसभा चुनावों के मुकाबले घटा वोट प्रतिशत…

MCD चुनावों में AAP की शानदार जीत

नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम (MCD) चुनाव के नतीजे बुधवार को सामने आ गए। अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी ने इन चुनावों में 250 में से 134 सीटें जीतकर MCD पर बीजेपी के 15 साल के शासन को खत्म कर दिया। MCD चुनावों में पिछले 15 सालों से अजेय रही बीजेपी को 104 सीटें मिलीं जबकि कांग्रेस के हिस्से में सिर्फ 9 सीटें आईं। MCD चुनावों में BJP को हराकर AAP ने वाकई में जबरदस्त जीत हासिल की है, लेकिन विजय के इस उल्लास में कुछ चिंता करने वाली खबरें भी आई हैं।

2020 के दिल्ली विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी को 53.57 फीसदी वोट मिले थे, जबकि बीजेपी 38.51 प्रतिशत वोट ही हासिल कर पाई थी। हालांकि विधानसभा चुनाव और नगर निकाय चुनाव के मुद्दे अलग होते हैं, फिर भी AAP के लिए वोट प्रतिशत में गिरावट चिंता का एक कारण होगा। बुधवार को आए नतीजों के मुताबिक, बीजेपी पर इस बार दिल्ली के 39.09 फीसदी मतदाताओं ने भरोसा जताया है, जबकि AAP को 42.05 प्रतिशत वोट मिले हैं। यानी कि एंटी इंकम्बैंसी के बावजूद AAP एक बड़ी जीत दर्ज कर पाने में नाकाम रही है।

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और जेल मंत्री सत्येंद्र जैन की विधानसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी को हार का सामना करना पड़ा है। सिसोदिया की पटपड़गंज विधानसभा में कुल 4 वॉर्ड आते हैं और AAP को इनमें से 3 वार्ड्स में हार मिली है। वहीं, सत्येंद्र जैन की शकूरबस्ती विधानसभा सीट के अंतर्गत पड़ने वाले तीनों वॉर्डों में AAP को हार का सामना करना पड़ा है। बता दें कि ये दोनों नेता भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे हैं, और जैन तो लंबे समय से जेल में बंद हैं। माना जा रहा है कि इन सीटों पर भ्रष्टाचार के मुद्दे को जनता ने गंभीरता से लिया है।

पिछले कुछ चुनावों से आम आदमी पार्टी को मुस्लिम वोटरों का जबरदस्त समर्थन मिला है, लेकिन एमसीडी चुनावों के नतीजे अब एक अलग ही कहानी बता रहे हैं। शाहीन बाग क्षेत्र समेत कई मुस्लिम बहुल इलाकों में AAP को झटका देते हुए मतदाताओं ने कांग्रेस को चुना है। हालांकि ज्यादातर मुस्लिम बहुल इलाकों में AAP के उम्मीदवार ही जीते हैं लेकिन कांग्रेस के 9 पार्षदों में से 6 का मुसलमान होना एक नए समीकरण की तरफ इशारा कर रहा है। जाहिर सी बात है, यह बात AAP नेताओं का ध्यान अपनी ओर जरूर खींचेगी।

राज्यसभा में अपने पहले दिन उप राष्ट्रपति ने याद दिलाई 'लक्ष्मण रेखा'

हमें इस बात को ध्यान में रखने की जरूरत है कि…

राज्यसभा में अपने पहले दिन उप राष्ट्रपति ने याद दिलाई 'लक्ष्मण रेखा'

नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट पर निशाना साधा है. राज्यसभा में बतौर सभापति अपने पहले संबोधन में उपराष्ट्रपति धनखड़ ने राष्ट्रीय न्यायिक आयोग कानून का जिक्र किया. NJAC बिल के लिए 99वां संवैधानिक संशोधन विधेयक संसद के दोनों सदनों से पारित किया गया था. इस बिल को 2015 में सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया था. उपराष्ट्रपति ने इसे संसदीय संप्रभुता के साथ गंभीर समझौता करार दिया. उन्होंने कहा, 'ये उस जनादेश का असम्मान है, जिसके संरक्षक उच्च सदन (राज्यसभा) और लोकसभा है.' उपराष्ट्रपति ने कहा, 'लोकतांत्रिक इतिहास में  ऐसी कोई मिसाल नहीं मिलती, जहां नियमबद्ध तरीके से किए गए संवैधानिक उपाय को इस तरह न्यायिक ढंग से निष्प्रभावी कर दिया गया हो.' 

2015 में पारित विधेयक ने सरकार को न्यायिक नियुक्तियों में एक भूमिका दी, जो दो दशकों तक कॉलेजियम प्रणाली के माध्यम से सर्वोच्च न्यायालय का उद्गम था. जगदीप धनखड़ ने कहा, 'हमें इस बात को ध्यान में रखने की जरूरत है कि लोकतांत्रिक शासन में किसी भी संवैधानिक ढांचे की बुनियाद संसद में परिलक्षित होने वाले जनादेश की प्रमुखता को कायम रखना है... यह चिंताजनक बात है कि इस बहुत ही महत्वपूर्ण मुद्दे पर संसद का ध्यान केंद्रित नहीं है.' धनखड़ ने यह भी कहा कि संसद द्वारा पारित एक कानून, जो लोगों की इच्छा को दर्शाता है, को सुप्रीम कोर्ट ने ‘‘रद्द'' कर दिया और ‘‘दुनिया को ऐसे किसी भी कदम के बारे में कोई जानकारी नहीं है.''उपराष्ट्रपति ने संविधान के प्रावधानों का हवाला देते हुए कहा कि जब कानून से संबंधित कोई बड़ा सवाल शामिल हो तो अदालतें भी इस मुद्दे पर गौर फरमा सकती हैं. 

भारत के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की उपस्थिति में यहां एल एम सिंघवी स्मृति व्याख्यान को संबोधित करते हुए धनखड़ ने रेखांकित किया कि संविधान की प्रस्तावना में ‘‘हम भारत के लोग'' का उल्लेख है और संसद लोगों की इच्छा को दर्शाती है. उन्होंने कहा कि इसका मतलब है कि शक्ति लोगों में, उनके जनादेश और उनके विवेक में बसती है. धनखड़ ने कहा कि 2015-16 में संसद ने एनजेएसी अधिनियम को पारित कर दिया. उन्होंने कहा, “हम भारत के लोग-उनकी इच्छा को संवैधानिक प्रावधान में बदल दिया गया. जनता की शक्ति, जो एक वैध मंच के माध्यम से व्यक्त की गई थी, उसे खत्म कर दिया गया. दुनिया ऐसे किसी कदम के बारे में नहीं जानती.”

सीरीज हार के बाद टीम इंडिया को बड़ा झटका !

चोट की वजह से मुंबई लौटेंगे कप्तान रोहित शर्मा…

सीरीज हार के बाद टीम इंडिया को बड़ा झटका !

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में चोटिल हो गए थे। रोहित के बाएं हाथ के अंगूठे में चोट लगी थी और उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया था। रोहित अब सीरीज के आखिरी मुकाबले में हिस्सा नहीं ले पाएंगे और उनके टेस्ट सीरीज में भी खेल पाने की उम्मीद बेहद कम लग रही है। दूसरा मैच समाप्त होने के बाद हेड कोच राहुल द्रविड़ ने इस बात की जानकारी दी है। 

पीटीआई के मुताबिक दूसरा मैच समाप्त होने के बाद द्रविड़ ने बताया है कि रोहित एक्सपर्ट की सलाह लेने के लिए वापस मुंबई जाएंगे और वनडे सीरीज के आखिरी मैच में हिस्सा नहीं लेंगे। इसके अलावा द्रविड़ इस बात को लेकर भी आश्वस्त नहीं हैं कि रोहित टेस्ट सीरीज के लिए वापस लौट पाएंगे या नहीं। वैसे तो रोहित के अंगूठे में फ्रैक्चर नहीं है, लेकिन फिर भी उनकी चोट गंभीर हो सकती है। रोहित को पारी के दूसरे ओवर में ही फील्डिंग के दौरान चोट लगी थी और इसके बाद उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया था। वह दोबारा फील्डिंग करने नहीं आए और फिर विराट कोहली ने ओपनिंग की थी। 

नौवें नंबर पर रोहित ने बल्लेबाजी करने का फैसला लिया क्योंकि टीम काफी मुश्किल में फंसी थी। 28 गेंदों में नाबाद 51 रनों की पारी खेलकर रोहित ने भारत को जीत के करीब पहुंचा दिया था, लेकिन लाइन क्रॉस नहीं करा सके। रोहित की पारी में तीन चौके और पांच छक्के शामिल रहे थे। भारत को आखिरी दो ओवर में जीत के लिए 41 रनों की जरूरत थी, लेकिन उन्हें पांच रन से हार झेलनी पड़ी।

CM शिवराज ने बढ़ाया सरपंचों का मानदेय

रोजगार सहायकों की भी होगी नियुक्ति…

CM शिवराज ने बढ़ाया सरपंचों का मानदेय

राजधानी भोपाल में बुधवार को नवनिर्वाचित सरपंचों का उन्मुखीकरण प्रशिक्षण सह सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सरपंचों से संवाद किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सरपंचों से कहा कि मैं और आप बराबर है। आप ग्राम पंचायत के सरपंच है। मैं बड़ी पंचायत का सरपंच हूं। सीएम ने काम जनता के चुने हुए प्रतिनिधियों के अनुसार होगा। सीएम ने कहा कि मैं औचक निरीक्षण कर रहा हूं, लेकिन सभी जगह नहीं जा सकता। आप से निवेदन कर रहा हूं कि आप मेरे आंख, कान बन जाएं। हम दोनों एक हो जाए। आपके और हमारे बीच एक फोन कॉल की दूरी रहना चाहिए। यदि कहीं गड़बड़ होगी तो उसे ठीक करने में कोई कसर नहीं छोडूंगा। 

सीएम ने कहा कि ग्राम सभा की बैठक एक नियत अंतराल में होते रहना चाहिए। हमारा काम सेवा का काम है। हमारे धर्मग्रथों में कहा गया है कि दूसरों की सेवा से बढ़ा कोई काम नहीं हैं। सीएम ने गांव को हरा भरा करने के लिए पौधा रोपण करने की भी अपील की। सरपंचों की तरफ से निर्माण लागत को लेकर एसओआर को बदलने की मांग की। इस पर सीएम ने कहा कि आज हम फैसला कर रहे हैं कि एसओआर में परिवर्तन किया जाएगा और पिछली बाजार दर से नया एसओआर बनाया जाएगा। वास्तविक खर्चा के अनुसार काम हो जाए। सीएम ने कहा कि कपिलधारा योजना में कुआं खोदने की अनुमति आपको दी जाएगी। 

खेतों की सुदूर सड़क संपन्न योजना हम फिर से प्रारंभ कर रहे हैं। राज्य वित्त की जो राशि आती है, उसे हम आपके हिसाब से जारी करने का काम करेंगे। नामांतरण जैसे मामलों में पंचायत के पास अधिकार आ जाएं। सरपंचों की तरफ से सीएम हेल्पलाइन पर झूठी शिकायत कर करने का मुद्दा उठाया और ऐसी फर्जी शिकायत करने वालों के खिलाफ एफआईआर करने की मांग की गई। इस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं यह व्यवस्था करूंगा कि ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। 

सीएम ने कहा कि मैं आपको अधिकार देता हूं कि कोई भी जायज नाम बीपीएल की सूची में छूट गया हो, तो आप उसे भेजें, हम वो सभी नाम जोड़ेंगे। सीएम ने सरपंचों का मानदेय 1750 रुपए से बढ़ाकर 4250 रुपए करने का ऐलान किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं यह कर रहा हूं जिससे आपका खर्च निकल सके। सीएम ने घोषणा कि ग्राम पंचायत को प्रशासकीय स्वीकृति के अधिकार 15 लाख से बढ़ाकर 25 लाख किया जाएगा। वहीं, प्रत्येक ग्राम पंचायत में रोजगार सहायक की नियुक्ति की जाएगी। रोजगार सहायक के स्थानांतरण भी करेंगे।  उन्होंने कहा कि 15वें वित्त आयोग की राशि 1,472 करोड़ रुपए जारी कर दी गई है। मैं आप सभी के साथ मिलकर सरकार चलाना चाहता हूं। मामा हर कदम पर आपके साथ खड़ा है।

बैतूल में आदिवासी छात्रा को हॉस्टल में जूतों की माला पहनाकर घुमाया

पांचवी कक्षा की छात्रा को चोरी के शक में…

बैतूल में आदिवासी छात्रा को हॉस्टल में जूतों की माला पहनाकर घुमाया

बैतूल जिले में आदिवासी बालिका छात्रावास में पैसे चुराने के संदेह में एक छात्रा को जूतों की माला पहनाकर घुमाने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार छात्रावास के अधीक्षक ने पांचवीं कक्षा की एक छात्रा को कथित तौर पर जूतों की माला पहनाकर घुमाया, मामला सामने आने के बाद बैतूल जिला प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दिये हैं। घटना पिछले सप्ताह दमजीपुरा गांव के एक सरकारी आदिवासी बालिका छात्रावास की बताई जा रही है। 

इसकी शिकायत करने के लिए लड़की के परिजन मंगलवार को जिलाधिकारी अमनवीर सिंह बैंस के कार्यालय पहुंचे। लड़की के पिता की शिकायत सुनने के बाद बैंस ने कहा कि उन्होंने जांच के आदेश दिए हैं, जिसके आधार पर कार्रवाई शुरू की जाएगी। आदिवासी मामलों के विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि छात्रावास की महिला अधीक्षक को पद से हटा दिया गया है। लड़की के पिता ने मीडिया को बताया कि जब वह अपनी बेटी से दमजीपुरा में आदिवासी छात्रावास में मिलने गए तो उनकी बेटी ने उन्हें इस बात की जानकारी दी। 

उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी बेटी पर भूत जैसा दिखने के लिए मेकअप किया गया था और अधीक्षक द्वारा दूसरी लड़की के 400 रुपये चोरी करने के आरोप में उसे जूतों की माला पहनाकर छात्रावास परिसर में घुमाया गया। उन्होंने कहा कि घटना के बाद उनकी बेटी हॉस्टल में रहने को तैयार नहीं थी। जनजातीय कार्य विभाग की सहायक आयुक्त शिल्पा जैन ने बताया कि शिकायत के बाद छात्रावास अधीक्षक को पद से हटा दिया गया है। जैन ने कहा कि जांच के आदेश दे दिए गए हैं और इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

छतरपुर के जंगल में बाघ ने लगाई फांसी !

फंदे पर लटका मिला शव…

छतरपुर के जंगल में बाघ ने लगाई फांसी !

मध्यप्रदेश के छतरपुर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। पन्ना टाइगर रिजर्व से सटे छतरपुर जिले की विक्रमपुर नर्सरी के पास एक वयस्क बाघ लोहे के मजबूर तार पर झूलता मिला है। वन विभाग को शिकार किए जाने की आशंका है और उसने जांच शुरू कर दी है। यह मामला बुधवार का है। छतरपुर के उत्तरवन मंडल में पेड़ से फंदे पर लटका बाघ का शव मिला है। वन विभाग ने विशेषज्ञ टीमों को मौके पर भेज दिया है। वह जांच-पड़ताल कर रही हैं। 

वन विभाग में सीसीएफ संजीव झा के हवाले से आई खबरों में बताया गया है कि विशेषज्ञों और डॉक्टरों की टीमें पड़ताल कर रही हैं। यह शिकार है या दुर्घटना, इसका पता लगाया जा रहा है। बाघ की मौजूदगी को लेकर भी जानकारी जुटाई जा रही है। छतरपुर जिले से सटा हुआ है पन्ना और उसका विश्वविख्यात टाइगर रिजर्व। 

पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघों की मौत ने वन विभाग की पेशानी में चिंता की लकीरें खिंच दी है। यह मामला भी ऐसा है कि क्लच वायर पर बाघ लटका मिला है। सूत्रों का कहना है कि विक्रमपुर में नर्सरी के पास पेड़ पर वायर पर यह बाघ झूलता मिला है। ऐसे में यह सवाल उठता है कि इतने भारी बाघ को कोई कैसे तारों पर लटका सकता है। हालांकि, यह भी कहा जा रहा है कि बाघ का कोई भी अंग-भंग नहीं हुआ है। इससे दुर्घटना की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।

सराफा, मुरार एवं हजीरा की ऐतिहासिक इमारतों का मास्टर प्लान के तहत होगा विकास

यूनेस्को एवं एचयूएल की कार्यशाला हुई आयोजित…

सराफा, मुरार एवं हजीरा की ऐतिहासिक इमारतों का मास्टर प्लान के तहत होगा विकास

ग्वालियर। यूनेस्को एवं एचयूएल हिस्टोरिक अरबन लैण्डस्कैप की भोपाल में कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यशाला प्रमुख सचिव एमपी टूरिज्म शेखर शुक्ला की अध्यक्षता में आयोजित की गई। कार्यशाला में नगर निगम आयुक्त किशोर कन्याल, सीईओ स्मार्ट सिटी नीतू माथुर एवं नोडल अधिकारी शिशिर श्रीवास्तव, डायरेक्टर आईआईटीटीएम आलोक शर्मा, मौजूद थे, जबकि कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयुक्त ग्वालियर संभाग आशीष सिंह, कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह, यूनेस्कों की कल्चरल हेड मिस हेनी जेन शामिल हुईं। 

कार्यशाला में निर्णय लिया गया है कि ग्वालियर की किसी भी ऐतिहासिक एवं प्राचीन इमारत जो शासकीय हो या प्राइवेट उसके फसाड अर्थात चेहरे को नहीं बदलना है। ऐसी इमारतों का संधारण भी मास्टर प्लान के अनुरूप ही किया जाना है। कार्यशाला में बताया गया है कि ग्वालियर शहर से हैरिटेज में मुरार, हजीरा एवं सराफा को शामिल किया गया है। क्योंकि यहीं पर सर्वाधिक हैरिटेज इमारतें हैं। कार्यशाला के दौरान प्रमुख सचिव एमपी टूरिज्म शेखर शुक्ला ने कहा कि एचयूएल ग्वालियर के लिए वरदान साबित होगा, अतः हमारी अच्छी व हैरीटेज इमारतों को रिस्टोर करें अब अपनी हेरिटेज को बचाना, हर डिपार्टमेंट की स्वयं की जिम्मेदारी होना चाहिए। यूनेस्कों की कल्चरल हेड मिस हेनी जेन ने कहा कि यूनेस्को ग्वालियर के साथ हमेशा रहेगा ग्वालियर का हेरिटेज वर्ल्ड के बेस्ट हेरिटेज में है। 

आयुक्त ग्वालियर संभाग दीपक सिंह ने कार्यशाला के दौरान बताया कि शहर के सभी शासकीय व निजी स्कूलों में एक म्यूजिक रूम होना चाहिए इसके लिए इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराने के लिए कार्य किया जाएगा। कार्यशाला के दौरान आयुक्त नगर निगम किशोर कन्याल द्वारा बताया गया कि ग्वालियर को एचयूएल की तरह विकसित करेंगे तथा ग्वालियर यूनेस्को की होने वाली बैठक में भी शामिल होगा। साथ ही कार्यशाला के दौरान स्मार्ट सिटी सीईओ नीतू माथुर ने बताया कि ग्वालियर में म्यूजिक सिटी के लिए पुनः आवेदन सबमिट करने की कार्रवाई की जाएगी।