चोट की वजह से मुंबई लौटेंगे कप्तान रोहित शर्मा…
सीरीज हार के बाद टीम इंडिया को बड़ा झटका !
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में चोटिल हो गए थे। रोहित के बाएं हाथ के अंगूठे में चोट लगी थी और उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया था। रोहित अब सीरीज के आखिरी मुकाबले में हिस्सा नहीं ले पाएंगे और उनके टेस्ट सीरीज में भी खेल पाने की उम्मीद बेहद कम लग रही है। दूसरा मैच समाप्त होने के बाद हेड कोच राहुल द्रविड़ ने इस बात की जानकारी दी है।
पीटीआई के मुताबिक दूसरा मैच समाप्त होने के बाद द्रविड़ ने बताया है कि रोहित एक्सपर्ट की सलाह लेने के लिए वापस मुंबई जाएंगे और वनडे सीरीज के आखिरी मैच में हिस्सा नहीं लेंगे। इसके अलावा द्रविड़ इस बात को लेकर भी आश्वस्त नहीं हैं कि रोहित टेस्ट सीरीज के लिए वापस लौट पाएंगे या नहीं। वैसे तो रोहित के अंगूठे में फ्रैक्चर नहीं है, लेकिन फिर भी उनकी चोट गंभीर हो सकती है। रोहित को पारी के दूसरे ओवर में ही फील्डिंग के दौरान चोट लगी थी और इसके बाद उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया था। वह दोबारा फील्डिंग करने नहीं आए और फिर विराट कोहली ने ओपनिंग की थी।
नौवें नंबर पर रोहित ने बल्लेबाजी करने का फैसला लिया क्योंकि टीम काफी मुश्किल में फंसी थी। 28 गेंदों में नाबाद 51 रनों की पारी खेलकर रोहित ने भारत को जीत के करीब पहुंचा दिया था, लेकिन लाइन क्रॉस नहीं करा सके। रोहित की पारी में तीन चौके और पांच छक्के शामिल रहे थे। भारत को आखिरी दो ओवर में जीत के लिए 41 रनों की जरूरत थी, लेकिन उन्हें पांच रन से हार झेलनी पड़ी।
0 Comments