एक मंदिर ऐसा भी जहाँ श्यामा माई के नाम से पूजी जाती हैं मां काली

बिहार के दरभंगा में  चिता पर बना मंदिर !

एक मंदिर ऐसा भी जहाँ श्यामा माई के नाम से पूजी जाती हैं मां काली

विश्व में बिहार के दरभंगा में अद्भुत मां के दर्शन होते हैं, दरभंगा में चिता पर बना मां काली का धाम श्यामा काली मंदिर कुछ मामलों में यह मंदिर सबसे अलग है। यहां विदेशी सैलानी और श्रद्धालु बड़ी संख्या में आते हैं और सभी मांगलिक कार्य भी किए जाते हैं। इस मंदिर को श्यामा माई के मंदिर के नाम से पर जाना जाता है। श्यामा माई का मंदिर श्मशान घाट में महाराजा रामेश्वर सिंह की चिता पर बनाया गया है और यह अपने आप में असामान्य घटना है। महाराजा रामेश्वर सिंह दरभंगा राज परिवार के साधक राजाओं में थे। 

राजा के नाम के कारण ही इस मंदिर को रामेश्वरी श्यामा माई के नाम से जाना जाता है। मंदिर की स्थापाना 1933 में दरभंगा के महाराज कामेश्वर सिंह ने की थी। गर्भगृह में मां काली की विशाल प्रतिमा के दाहिनी ओर महाकाल और बाईं ओर गणपति एवं बटुकभैरव देव की प्रतिमा स्थापित है। मां के गले में जो मुंड माला है उसमें हिंदी वर्णमाला के अक्षरों के बराबर मुंड हैं l श्रद्धालुओं का मानना है कि ऐसा इसलिए है क्योंकि हिंदी वर्णमाला सृष्टि की प्रतीक हैं। मंदिर में होनेवाली आरती का विशेष महत्व है। यहां आए भक्तजन मंदिर आरती में शामिल होने के लिए घंटों इंतजार करते हैं। नवरात्र के दिनों में यहां श्रद्धालुओं की संख्या बढ जाती है और मेला लगता है। 

बता दें कि जिस मंदिर की हम बात कर रहे हैं ये मंदिर बिहार के दरभंगा शहर में चिता पर बना अद्भुत मंदिर है। दरभंगा इस मंदिर से लोगों की बहुत आस्था जुड़ी हुई है बल्कि यह जगह यहां की आस्था का प्रमुख केंद्र है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये मंदिर दरभंगा राज परिवार के महाराज रामेश्वर सिंह की चिता की श्मशान  भूमि पर बना है, जिसे श्यामा माई के नाम से जाना जाता है। परिसर में माता काली की भव्य प्रतिमा स्थापित है। जिसके दर्शन करने लोग दूर-दूर से आते हैं और अपनी मनोकामनाओं के पूर्ति की प्रार्थना करते हैं। लोक मान्यता है कि जो भी भक्त यहां मां काली से नम आंखों से कुछ भी मांगता है तो उसकी सभी मनोकामनाएं बहुत जल्दी पूरी हो जाती हैं। बता दें कि यहां पर मुंडन जैसे शुभ और मांगलिक कार्य भी संमपन्न होते हैं। 1933 में मंदिर की स्थापना दरभंगा के महाराजा कामेश्वर सिंह ने करवाई थी। 

परिसर के अंदर माता श्यामा की विशाल और भव्य प्रतिमा भगवान शिव की जांघ और वक्षस्थल पर है। वहीं माता काली की दाहिनी तरफ़ महाकाल और बाएं तरफ गणेश जी और बटुक की प्रतिमाएं मौजूद हैं। यहां के पुजारियों का कहना है कि जो भी मंदिर में होने वाली माता की आरती में का साक्षी बनता है, उसकी सभी इच्छाएं पूरी होती है और उसके जीवन से सभी कष्ट और अंधकार दूर हो जाते हैं। बता दें कि इस मंदिर में माता श्यामा की पूजा तांत्रिक और वैदिक दोनों ही तरह से की जाती है। वैसे हिंदू धर्म में मान्यता है कि शादी के एक साल बाद तक नया शादीशुदा जोड़ा श्मशान भूमि पर नहीं जाता है परंतु श्मशान  भूमि में बने इस मंदिर में न केवल नवविवाहित जोड़े मां का आशीर्वाद पाने आते हैं बल्कि इस यहां शादियां भी होती हैं। कुछ पौराणिक मान्यताओं के अनुसार मंदिर की श्यामा माई माता सीता का रूप हैं।

मां ने ही पैसों के लालच में नाबालिग बेटियों को बेचा !

पुलिस ने किया गिरफ्तार...

मां ने ही पैसों के लालच में नाबालिग बेटियों को बेचा !

उज्जैन। जिले से दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। महिदपुर तहसील के ग्राम झारड़ा में एक नाबालिग लड़की ने अपने दादा के साथ आकर अपनी ही मां के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है. बालिका ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि उसकी मां ने उसे और उसकी बहनों को पैसे लेकर शादी करवा कर बेच दिया। 

पीड़ित लड़की ने झारड़ा थाने पर बताया कि हमारा परिवार कोलगांव जिला सतना में रहता था। 3 वर्ष पूर्व मेरे पिता की मृत्यु हो गई थी। तब से मेरी मां व हम सब भाई बहन मामा के यहां रहने लगे। उज्जैन जिले के टीपू खेड़ा गांव का श्याम सिंह रीवा में मजदूरी करता था, उससे मेरी मां सरोज फोन पर बात करती थी। श्याम सिंह के कहने पर मेरी मां 2 बहनों और एक भाई के साथ श्याम सिंह के घर चली गई और वहीं रहने लगी। मैं मेरे मामा के यहां रहती थी। 

बालिका ने बताया कि मेरी मां ने मुझे टीपू खेड़ा बुला लिया. हम सभी श्याम सिंह के घर पर रहने लगे. कुछ दिनों बाद मुझे पता चला कि मेरी छोटी बहन को मेरी मां सरोज व श्याम सिंह दोनों ने मिलकर गोविंद को 1 लाख अस्सी हजार में शादी के नाम पर बेच दिया. उसने बताया कि मां और श्याम सिंह ने उसे राजस्थान में शादी के नाम पर 4 लाख पचास में बेच दिया. कुछ दिनों बाद श्याम सिंह ने मुझे राजस्थान से टीपू खेड़ा बुलवा लिया. श्याम मेरे साथ मारपीट करता था तो मैं वापस अपने मामा के यहां रीवा में रहने लगी। 

पुलिस ने किया आरोपियों को गिरफ्तार: बालिका ने बताया कि मेरी मां ने मुझे बहला-फुसलाकर सतना बुला लिया फिर हम सतना वाले घर पर गए. जहां पर मेरे दादा ने श्याम सिंह को घर पर रखने से इंकार कर दिया. हिम्मत कर बालिका ने सारी बात अपने दादा को बताई। फिर वह दादा के साथ थाने पहुंची और रिपोर्ट दर्ज करवाई. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महिला और श्याम को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।

पेंशनर एसोसिएशन 13 अक्टूबर को पूरे प्रदेश में करेगा धरना आंदोलन

 जिला तहसील एवं ब्लाक स्तर  पर  मध्य प्रदेश में   ...

पेंशनर एसोसिएशन 13 अक्टूबर को पूरे प्रदेश में करेगा धरना आंदोलन 


ग्वालियर  l भारतीय राज्य पेंशनर महासंघ से संबंधित मध्य प्रदेश पेंशनर एसोसिएशन महंगाई भत्ते की मांग को लेकर पूरे प्रदेश में 13 अक्टूबर को जिला तहसील एवं ब्लॉक स्तर पर धरना आंदोलन करेगा एवं जिलाधीश को ज्ञापन सोपेगा l  उक्त जानकारी जबलपुर से आए पेंशनर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राज कुमार एडवोकेट ने आज पत्रकारों को दी l

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र सरकार अपने कर्मचारियो और पेंशनरों को 38 परसेंट महंगाई भत्ता दे रही है वहीं मध्यप्रदेश शासन प्रदेश के पेंशनरों को 28% महंगाई भत्ता दे रही है मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय की जबलपुर खंडपीठ ने अपने आदेश में कहा कि केंद्र के समान महंगाई भत्ता दिया जाए जिसे प्रदेश सरकार ने अनसुनी कर दिया l वहीं उन्होंने प्रदेश सरकार के मुखिया शिवराज सिंह चौहान पर मीसाबंदी पेंशन लेने का भी आरोप लगाया है इस अवसर पर प्रदेश संभाग और जिले के पदाधिकारी उपस्थित थे l 

महिलाओं की होगी मैराथन दो लाख के दिए जाएंगे इनाम

 13 अक्टूबर को जूनियर एवं सीनियर ...

महिलाओं की होगी मैराथन दो लाख के दिए जाएंगे इनाम 


̊ग्वालियर l  भाजपा की संस्थापक सदस्य एवं ग्वालियर की पूर्व महारानी श्रीमंत राजमाता विजया राजे सिंधिया की 103 वी  जयंती के अवसर पर नारी सशक्तिकरण को समर्पित छठवीं राष्ट्रीय महिला मैराथन सीनियर एवं जूनियर वर्ग 13 अक्टूबर 2022 को सुबह 7:00 बजे थीम रोड से प्रारंभ होगी l उक्त जानकारी आयोजन समिति के अध्यक्ष संदीप जैन एवं सचिव शिव सिंह भदोरिया पूर्व महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष नीलिमा शिंदे जीवाजी क्लब के अध्यक्ष संग्राम सिंह कदम एवं सचिव तरुण गोयल ने एक पत्रकार वार्ता में दी l 

महिला वर्ग के दो ग्रुप बनाए गए हैं जिसमें 18 वर्ष तक के जूनियर वर्ग में तथा 18 वर्ष से ऊपर की महिलाओं को सीनियर वर्ग में रखा जाएगा उन्होंने बताया रजिस्ट्रेशन 5 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक जिला खेल और युवा कल्याण विभाग कंपू जीवाजी क्लब अखिलेश्वर रोड कस्तूरबा मेडिकल कंपू होटल सुरभि नया बाजार मुरार गर्ल्स कॉलेज मनोज शर्मा पीएससी क्लास वाधवा लॉ हाउस पुराना रिकॉर्ड मास्टर स्पोर्ट्स स्टेशन रोड सहित अनेक जगह पर फार्म उपलब्ध कराए जा रहे हैं सभी प्रतिभागियों को 12 अक्टूबर को चेस्ट नंबर बांटे जाएंगे l 

मैराथन श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया सेंटर फॉर डेवलपमेंट ट्रस्ट खेल और युवा कल्याण विभाग ग्वालियर अमेच्योर ओलंपिक एसोसिएशन नगर निगम ग्वालियर स्मार्ट सिटी एवं भारतीय जनता महिला मोर्चा और जी भाई क्लब के सहयोग से आयोजित होगी यह मैराथन जूनियर वर्ग के लिए सिमरोल इंदौर एंड चौराहा लोहिया बाजार नया बाजार केआरजी कॉलेज कस्तूरबा रोड मांढरे की माता थीम रोड कटोरा ताल पर समाप्त होगी वहीं सीनियर वर्ग के लिए थीम रोड एंड्राइड चौराहा पाटणकर चौराहा दौलतगंज महाराज बाड़ा माधवगंज चौराहा से रॉक्सी पुल महावीर भवन से कमला राजा हॉस्पिटल केआरजी कॉलेज कस्तूरबा रोड आमखो मांढरे की माता  थीम रोड कटोरा ताल पर समाप्त होगी l 

तीन नावालिग लड़कियों को दस्तयाब कर सीडब्लूसी को किया सुपुर्द

 बदनापुरा में पुलिस ने चलाया ऑपरेशन शक्ति ...

तीन नावालिग लड़कियों को दस्तयाब कर सीडब्लूसी को किया सुपुर्द


ग्वालियर l 02.10.2022 l  पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर ग्वालियर जिले में मानव दुर्व्यापार निषेध जन-जागरूकता अभियान ‘‘चेतना’’ चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत पुलिस ने बदनापुरा में नावालिग बच्चियों देह व्यापार के लिये लाई गई तीन नावालिग लड़कियों को दस्तयाब कर सीडब्लूसी को किया सुपुर्द l अति. पुलिस महानिदेशक ग्वालियर जोन डी. श्रीनिवास वर्मा,भापुसे एवं पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अमित सांघी, के  द्वारा पुलिस की एक दर्जन टीमें बनाकर बदनापुरा में रविवार की सुबह तलाशी अभियान चलाया गया। इस कार्यवाही को ‘‘ऑपरेशन शक्ति’’ नाम दिया गया। इस अभियान में अति. पुलिस अधीक्षक शहर मृगाखी डेका,अति. पुलिस अधीक्षक शहर राजेश डण्डोतिया के मार्गदर्शन में सीएसपी मुरार/डीएसपी अपराध ऋषिकेश मीणा, सीएसपी महाराजपुरा रवि भदौरिया, डीएसपी महिला सुरक्षा हिना खान के नेतृत्व में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच, हजीरा, बहोड़ापुर, पुरानी छावनी, महिला थाना प्रभारी के हमराह क्राईम ब्रांच व थाना बल से 20 महिला पुलिस अधिकारियों सहित 60 से अधिक पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने एक साथ चारों ओर से घेराबंदी कर सघन तलाशी अभियान पूरे गांव में चलाया गया। सर्चिंग के दौरान पुलिस टीम को अनेक घरों में नावालिग लड़कियां मिली। जिनके बारे में उनके परिजनों से जन्म प्रमाणपत्र व अन्य दस्तावेज मांगे गये। सर्चिंग के दौरान पुलिस टीम को काफी बड़ी मात्रा में फर्जी जन्म प्रमाण पत्र, आधारकार्ड व अन्य उम्र संबंधी दस्तावेज प्राप्त हुए।

महिला पुलिस अधिकारियों द्वारा नावालिग लड़कियों से बातचीत करने पर ज्ञात हुआ कि तीन लड़कियां अपने घर व माता-पिता की जानकारी नहीं दे पा रहीं हैं तथा जिस घर से उन्हे बरामद किया गया उस घर के सदस्यों द्वारा उनके जन्म से संबंधित कोई भी कागजात पुलिस को उपलब्ध नहीं कराये गये। इन लड़कियों को पुलिस द्वारा बाल कल्याण समिति एवं चाईल्ड हेल्प लाईन सेंटर को बुलाकर अभिरक्षा हेतु सुपुर्द किया गया। इनमें से एक लड़की को अपने माता-पिता के बारे में कोई जानकारी नहीं है तथा शेष 02 लड़कियों ने बताया कि उनके माता-पिता काफी समय से नागपुर में कहीं रहते है लेकिन उनका पता ठिकाना मालुम नहीं है। ऑपरेशन के दौरान पुलिस टीम ने संदेह के आधार पर 2 युवकों को भी हिरासत में लिये है जिनके संबंध में जानकारी एकत्रित की जा रही है। पुलिस टीम द्वारा इस कार्यवाही के उपरान्त महिला थाने में धारा 370, 372, 373 भादवि एवं धारा 3,4,5 अनैतिक व्यापार(रोकथाम)अधिनियम एक्ट के प्रकरण पंजीबद्व किया गया हैं।

ज्ञात हो कि ग्वालियर शहर के पुरानी छावनी इलाके का बदनापुरा गांव मानव तस्करी और देह व्यापार के लिए लड़कियों की खरीद फरोख्त के लिए पूर्व से ही बदनाम रहा है। ग्वालियर पुलिस को सर्चिंग के दौरान यहां कई बार नाबालिग लड़कियां मिली हैं। जिन्हे पुलिस टीम द्वारा दस्तयाब कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया है। उप निरीक्षक अमित शर्मा क्राईम ब्रांच, सउनि जितेन्द्र शर्मा, म.प्र.आर. अर्चना कंसाना, आरक्षक प्रमोद शर्मा, रूपेश शर्मा, प्रदप यादव,क्राईम ब्रांच, हजीरा, बहोड़ापुर, पुरानी छावनी, महिला थाना के पुलिस बल की सराहनीय भूमिका रही है।

गरबा डांडिया महोत्सव 2022 के सातवे दिन मां दरबार में गरबा के साथ सजा कवि दरबार

 फूलबाग स्थित मां लक्ष्मी बाई समाधि के सामने ...

गरबा डांडिया महोत्सव 2022 के सातवे दिन मां दरबार में गरबा के साथ  सजा कवि दरबार 


ग्वालियर l श्री राम राजेश्वरी सेवा संस्थान समिति द्वारा 26 सितंबर सोमवार से फूल बाग स्थित मां लक्ष्मी बाई समाधि के सामने वाले ग्राउंड नंबर दो पर 26 सितंबर चल रहा है गरबा डांडिया महोत्सव 2022 । माता रानी के दरबार जहां एक ओर युवा भक्तगण माता आदिशक्ति को प्रसन्न करने के लिए गरबा रास कर रहे हैं। और गरबा डांडिया के माध्यम से आदिशक्ति को प्रसन्न कर और उसके कृपा के पात्र बन रहे। वहीं दूसरी ओर वहीं दूसरी ओर शहर के गणमान्य जन माता रानी के दरबार में पधार कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं गरबा डांडिया महोत्सव 2022 के सातवे दिन मां दरबार में सजा कवि दरबार। माता रानी के दरबार में रवि यादव ने परिवार सहित पूजन किया उसके बाद आरती हुई।

आरती में कांग्रेस के डा विधायक सतीश सिंह सिकरवार, डॉ केशव पांडे, आम आदमी पार्टी से मनीक्षा सिंह तोमर, अवधेश सिंह कौरव,रविंद्र सिंह और अशोक पटसरिया आदि सहित तमाम गणमान्यजन ने माता रानी से आशीर्वाद प्राप्त कर कवि सम्मेलन एवं गरबा रास का आनंद लिया। 

 गरबा डांडिया आयोजन स्थल पर मनोरंजन, खानपान के संसाधन उपलब्ध कराए गए।  चीन में बच्चों के लिए स्विमिंग पूल में टाय कार के साथ, झूले, मिकी माउस, खूबसूरत रंग बिरंगी लाइटिंग और डीजे सिस्टम के साथ चल रहे गरबा डांडिया महोत्सव 2022 छटा देखते ही बन रही है। 

शहर का सबसे बड़ा आयोजक गरबा डांडिया महोत्सव 2022 के आयोजन पर शहर के युवा गदगद हैं। आने वाले अतिथियों एवं पार्टिसिपेट कर रहे युवाओं  का भी कहना है कि इसी प्रकार का आयोजन प्रतिवर्ष होना चाहिए। आयोजन स्थल शहर के चारों तरफ के लिए वाहन व्यवस्था उपलब्ध है। यही कारण है कि लोगों को जगह पसंद आ रही है। क्योंकि जब गरबा समाप्त होता है तो रात्रि में वे अपने घर आसानी से पब्लिक ट्रांसपोर्ट के माध्यम से वापस घरों पर जा सकते हैं। इसलिए यह स्थान इस प्रकार के आयोजन के लिए बहुत ही उपयुक्त है। 

आयोजन आयोजन स्थल पर माता आदिशक्ति की त्रिमूर्ति पिंडी रूप में विराजी मां वैष्णो देवी शहरवासियों के बीच विशेष आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।  जिसमें साक्षात मां काली मां वैष्णवी मां आदि लक्ष्मी के रूप विराजमान है। इस गरबा डांडिया रास में प्रशिक्षण की आवश्यकता नहीं होती है कोई भी पास के आधार पर डांडिया रिंग में प्रवेश कर अपनी प्रस्तुति दे सकता है। पास आयोजन स्थल पर उपलब्ध है। सभी शहर वासियों से आग्रह है कि एक बार गरबा डांडिया महोत्सव 2022 मैं आकर के इस भक्ति मैं आयोजन में शिरकत करें।

गरबा डांडिया महोत्सव 2022 के छठवें दिन फैमिली राउंड में आयोजकों ने भी लिया गरबा रास का आनंद