नहीं होंगी बारहवीं की बोर्ड की परिक्षाएँ : CM शिवराज

मंत्रियों का समूह तय करेगा रिजल्ट की प्रक्रिया…

नहीं होंगी बारहवीं की बोर्ड की परिक्षाएँ : CM शिवराज

ग्वालियर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में इस वर्ष बारहवीं बोर्ड की परीक्षा नहीं होगी। बच्चों की जिंदगी हमारे लिए अनमोल है। केरियर की चिंता हम बाद में कर लेंगे। इस समय जब सम्पूर्ण देश, प्रदेश तथा बच्चे कोरोना का संकट झेल रहे हैं, ऐसे में परीक्षाओं का मानसिक बोझ डालना उचित नहीं है। 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मंत्रालय से मीडिया को दिये संदेश में यह बात कही। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि 12वीं बोर्ड के परिणाम किस प्रकार आएंगे, यह तय करने के लिए मंत्रियों के समूह का गठन किया गया है। जो विशेषज्ञों से चर्चा करने के उपरांत आंतरिक  मूल्यांकन या अन्य आधारों पर रिजल्ट की प्रक्रिया तय करेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि बेहतर परिणाम के लिए या परिणाम में सुधार के लिए जो विद्यार्थी परीक्षा देना चाहेंगे उनके लिए विकल्प खुला रहेगा। 

कोरोना संकट की समाप्ति के बाद इच्छुक विद्यार्थी 12वीं की परीक्षा दे सकेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि 10वीं बोर्ड की परीक्षाएँ नहीं करवाने का फैसला पहले ही लिया जा चुका है। दसवीं के बच्चों का परिणाम आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर घोषित किया जायेगा।

UNLOCK के समय शासन की GUIDELINE का मुस्तैदी से हो पालन : संभागायुक्त

क्रायसिस मैनेजमेंट की बैठक के बाद बाजार 4 जून से खुलने पर विचार…

अनलाॅक के समय शासन की गाइडलाइन का मुस्तैदी से हो पालन : संभागायुक्त

मुरैना। ग्वालियर चंबल संभाग के कमिश्नर आशीष सक्सेना ने जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों से कहा कि अनलाॅक के समय शासन की गाइडलाइन का मुस्तैदी से पालन हो। अनलाॅक के दौरान जो गाइडलाइन दी गई है बिंदुवार उसका पालन सुनिश्चित किया जाये। चंबल कमिश्नर सक्सेना बुधवार को नवीन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में व्यापारियों के साथ आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। चंबल कमिश्नर ने विभिन्न प्रतिष्ठानों के व्यापारियों से कहा कि शासन की गाइडलाइन के अनुसार पूरे प्रदेश को 15 जून तक धीरे धीरे खोला जाना है जिसके लिये जिला प्रशासन ने व्यापारियों से सुझाव मांगे। उन सुझावों को नोटडाउन किया गया है जिन्हें अगले दिन गुरूवार को जिला क्रायसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में रखा जायेगा। 

बैठक के उपरांत जो भी निष्कर्ष निकलकर आयेगा उस हिसाब से शहर धीरे धीरे खोला जायेगा। चंबल कमिश्नर ने कहा कि शासन की गाइडलाइन के अनुसार 15 जून तक बाजार या प्रतिष्ठान उसी हिसाब से खोले जायेंगे कि शासन के नियमों की अवहेलना न हो और मुरैना जिले में कोविड के मरीजों की संख्या न बढ़े। बैठक के दौरान शहर के व्यापारी ने सुझाव दिये जिसे प्रशासन ने नोटडाउन किया है। उन्होंने कहा कि बैठक का मुख्य उद्धेश्य 4 जून को खुलने वाले जनता कफर्यू को लेकर व्यापारियों से सुझाव मांगना था। कलेक्टर बी कार्तिकेयन ने कहा कि हम सबके विशेष प्रयासों से मुरैना के कोविड के केस कम जरूर हुये हैं परंतु कोविड मुरैना से अभी समाप्त नहीं हुआ है। 

हम सभी को आवष्यकता को ध्यान में रखते हुये बाजार प्रतिष्ठान भी खोलना है जो 15 जून तक प्रतिबंधित गतिविधियों के आधार पर ही खोलने की अनुमति जिला क्रायसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में निर्णय के बाद विचार किया जायेगा। इसके लिये व्यापारी या विभिन्न प्रतिष्ठानों ने जो जो सुझाव दिये हैं उस पर पूर्ण रूप से जिला प्रशासन क्रायसिस मैनेजमेंट गु्रप में शामिल करेगा और जो भी निर्णय होंगे उसी के आधार पर बाजार खोला जायेगा। कलेक्टर श्री कार्तिकेयन ने कहा कि शासन की गाइडलाइन के अनुसार खुलेंगे किंतु दुकानदार, विभिन्न प्रतिष्ठान जो संचालित किये जायेंगे उनको 10 जून तक वैक्सीन अनिवार्यतः लगवानी होगी जिसका एसएमएस मोबाइल पर रखना होगा। जिला प्रशासन की टीम नियमित बाजार में भ्रमण करेगी और भ्रमण के समय दुकानदार या प्रतिष्ठान या ई रिक्शा संचालक के मोबाइल पर वैक्सीन का एसएमएस अवश्य देखेगी। 

जिस किसी दुकानदार या ई रिक्शा संचालक पर एसएमएस नहीं मिलेगा तो उस दुकान को तत्काल सील कर दिया जायेगा और ई रिक्शा को तत्काल थाने में जमा कर दिया जायेगा। पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार ने कहा कि रूल आॅफ को ध्यान में रखते हुये व्यापारी नियमों का पालन करेंगे। इसके साथ ही मुरैना नगर निगम के अंतर्गत 10 से 12 मार्केट संचालित हैंे उन मार्केटों में 2-2 वाॅलेंटियर के रूप में अपने आदमी तैनात करेंगे। जो नियमित भ्रमण पर पुलिस का कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग प्रदान करेंगे। किसी भी दुकान के अंदर 6 से ज्यादा लोग एक समय में पाये जाते हैं तो उस दुकानदार के खिलाफ कानूनी कार्यवाही होगी और दुकान सील कर दी जायेगी। बैठक में व्यापारियों ने भी अपने अपने सुझाव प्रस्तुत किये।

अवंतिका गैस लिमिटेड पर निगम ने लगाया 198640 रूपये का जुर्माना

पानी की लाइन के आर पार निकाला गैस पाइप…

अवंतिका गैस लिमिटेड पर निगम ने लगाया 198640 रूपये का जुर्माना

   

ग्वालियर। नगर निगम द्वारा बिछाई गई पानी की पाइप लाइन में अवन्तिका गैस लिमिटेड द्वारा गैस पाइप लाइन को पानी की लाइन के आर पार निकाला गया जिससे क्षेत्र में गंदा पानी आने पर 198640/- रूपये का जुर्माने की कार्यवाही की गई। नगर निगम ग्वालियर के उपायुक्त एपीएस भदौरिया को वार्ड क्रमांक 23 गल्ला कोठार थाठीपुर से कम मात्रा में एवं गंदा पानी आने की शिकायतें निरन्तर मिल रही थीं। 

जिसके उपरांत उपायुक्त श्री भदोरिया ने क्षेत्र का निरीक्षण कर पाया कि अवन्तिका गैस लिमिटेड द्वारा सीएनजी गैस पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा। उक्त कार्य के दौरान अवंतिका गैस लिमिटेड द्वारा गैस पाइप लाइन को पानी की लाइन के आर-पार निकाला गया है । 

जिससे क्षेत्र के नागरिकों को  अनावश्यक जल संकट एवं गंदा पानी प्राप्त हुआ। नगर निगम द्वारा उक्त पानी की लाइन का कार्य तत्काल संधारण कराकर पानी की लाइन चालू कराई तथा उस संधारण कार्य पर 198640ध/- रूपये का व्यय हुआ। उक्त रूपये की वसूली के लिए निगम द्वारा 5 दिवस का समय अवंतिका गैस लिमिटेड को दिया गया है।

ग्वालियर पुलिस ने लगवाया VACCINATION CAMP

पुलिस परिवार के 200 सदस्यों का हुआ वैक्सीनेशन…

ग्वालियर पुलिस ने लगवाया वैक्सीनेशन कैम्प

ग्वालियर। देश में चल रही कोरोना महामारी को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अमित सांघी द्वारा स्वास्थ्य विभाग की मदद से पुलिस कर्मियों के परिजनों की कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु पृथक से वैक्सीनेशन करवाने की व्यवस्था करवाई। इसके तहत आज दिनांक 02.06.2021 दिन बुधवार को पुलिस लाइन ग्वालियर में विशेष वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन किया गया। 

पुलिस लाइन ग्वालियर में लगाये गये इस कैम्प में ग्वालियर पुलिस में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों के परिवार के 200 सदस्यों को वैक्सीनेशन किया गया। इनमें पुलिस परिवार के 45+ तथा 18+ दोनों वर्गो के सदस्यों को पहला टीका लगाया गया। इसके साथ ही शेष रह गये कुछ पुलिस कर्मियों का भी वैक्सीनेशन किया गया। जिले में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम को लेकर वृहद स्तर पर टीकाकरण किया जा रहा है। 

इसी को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक ग्वालियर के निर्देश पर बहोड़ापुर स्थित पुलिस लाइन सामुदायिक भवन में टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। इस टीकाकरण शिविर में पहुंच कर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने वहां टीका लगवा रहे व टीकाकरण हेतु आये हुए पुलिस परिवार के सदस्यगणों को बताया कि वैक्सीन का टीका लगवाने से हमारे शरीर पर किसी प्रकार का कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ता है। 

साथ इस बीमारी से बचाव के लिए सभी लोगों वैक्सीन अनिवार्य रूप से लगवाएँ और कोविड से बचाव हेतु दिये गये निर्देशों का पालन करें, तभी आप इस जानलेवा बीमारी से अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा कर सकते है। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ रक्षित निरीक्षक ग्वालियर रंजीत सिंह व पुलिस लाइन के अन्य अधिकारी कर्मचारिगण उपस्थित रहे।

नाले की सफाई के दौरान कर्मचारियों की SAFETY का पूरा ध्यान रखें : निगमायुक्त

मुरार क्षेत्र में विभिन्न नालों का किया निरीक्षण…

नाले की सफाई के दौरान कर्मचारियों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखें : निगमायुक्त

ग्वालियर। नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने आज बुधवार को मुरार क्षेत्र में विभिन्न नालों का निरीक्षण किया तथा नाला सफाई का कार्य कर रहे कर्मचारियों से भी बात की एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि नाला सफाई के दौरान सफाई का कार्य कर रहे कर्मचारियों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाए तथा उन्हें बूट, मास्क, ग्लव्स सहित अन्य सभी आवश्यक संसाधन अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराए जावें। 

निगमायुक्त श्री वर्मा ने मुरार स्थित शकुंतला पुरी, यमुना विहार, चाणक्यपुरी, दुष्यंत नगर आदि क्षेत्रों में नाला सफाई कार्य का निरीक्षण किया तथा पोकलेन मशीन द्वारा किए जा रहे कार्य को देखा। इसके साथ ही कई स्थानों पर मैनुअली, कर्मचारियों द्वारा नाला सफाई का कार्य किया जा रहा था जिसे निगमायुक्त ने देखा तथा कर्मचारियों को पूरी सुरक्षा के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त संजय मेहता, अधिकारी किशोर चैहान सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

हत्या के आरोपी शातिर HISTORY-SHEETER को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपी के खिलाफ शहर के कई थानों में 2 दर्जन से अधिक मामले पहले से दर्ज…

हत्या के आरोपी शातिर हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ग्वालियर। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अमित सांघी को दिनांक 02.06.21 को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना पनिहार व माधौगंज में दिनांक 14 एवं 17 अप्रैल 2021 को हुई हत्या की बारदात का आरोपी कुख्यात हिस्ट्रीषीटर थाना कम्पू क्षेत्रान्तर्गत खजांची बाबा की दरगाह के पीछे देखा गया है जो हथियारबंद होकर किसी गंभीर बारादात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है। मुखबिर की सूचना पर अति. पुलिस अधीक्षक ग्वालियर (शहर पश्चिम/क्राईम) सत्येन्द्र सिंह तोमर तथा डीएसपी अपराध रत्नेश तोमर एवं विजय भदौरिया को थाना बल व काईम ब्रांच की टीमें बनाकर उक्त आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया। 

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में डीएसपी क्राईम विजय भदौरिया के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए क्राईम ब्रांच व थाना पनिहार पुलिस की टीमों द्वारा मुखबिर के बताये स्थान की घेराबंदी की गई। घेराबंदी के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति ने पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया, जिसे पुलिस टीमों द्वारा घेराबंदी कर धरदबोचा। पकड़े गये संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसकी कमर में से एक 315 बोर का कट्टा मय दो जिंदा राउण्ड के बरामद किये गये। पुलिस पूछताछ में पकड़े गये बदमाश द्वारा थाना पनिहार में दिनांक 14.04.2021 को एवं थाना माधौगंज में दिनांक 17.04.2021 को हत्या की बारदात करना कबूल किया। पकड़े गये आरोपी के खिलाफ ग्वालियर शहर के विभिन्न थानों में हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, व नकबजनी जैसे जघन्य दो दर्जन से अधिक अपराध पंजीबद्व है। गिरफ्तार आरोपी थाना कम्पू का कुख्यात बदमाश है जो थाना कम्पू का हिस्ट्रीशीटर है। 

ज्ञात हो कि दिनांक 14.04.2021 को थाना पनिहार क्षेत्रान्तर्गत शालूपुरा में मामूली विवाद के चलते एक युवक की हत्या कर दी गई थी। उक्त घटना पर से थाना पनिहार में अप.क्र. 58/2021 धारा 302, 294 भादवि का प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया जाकर पुलिस टीम बनाकर हत्याकाण्ड में शामिल आरोपी की तलाश की जा रही थी। उक्त आरोपी के द्वारा अपने तीन अन्य साथियों सहित थाना माधौगंज क्षेत्र स्थित गुढ़ा तलैया में दिव्यांग व्यक्ति की उसके घर के सामने रंगदारी के चलते हत्या कर दी थी। जिस पर से थाना माधौगंज में अप0क्र0 180/2021 धारा 302, 329,34 भादवि का प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना में लिया जाकर फरार आरोपियों की तलाश की जा रही थी।

वैक्सीन लगवाये और प्रस्थान कर जायें कन्सेप्ट पर VACCINATION आज से

जीवाजी विश्व विद्यालय परिसर में…

वैक्सीन लगवाये और प्रस्थान कर जायें कन्सेप्ट पर वैक्सीनेशन आज से 

जीवाजी विश्व विद्यालय ग्वालियर एवं काॅन्फेडरेशन आॅफ आॅल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) द्वारा ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन यानि कि कार से आये वैक्सीन लगवाये और प्रस्थान कर जायें। इस कन्सेप्ट को लेकर 3जून गुरूवार सेे प्रातः 9 बजे से सांय 5 बजे तक नये सभागार के सामने जीवाजी विश्व विद्यालय परिसर में वैक्सीनेशन प्रारंभ किया जा रहा है। कैट जिला संयोजक दीपक पमनानी, शिविर संयोजक उचित चतुर्वेदी ने बताया कि वैक्सीनेशन शिविर का शुभारंभ कलेक्टर ग्वालियर कौशलेन्द्र विक्रमसिंह 3 जून को प्रातः 11 बजे करेंगेें। 

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक अमित सांघी, जीवाजी विश्व विद्यालय की कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला रेक्टर डाॅ.उमेश होलानी, कुलसचिव डाॅ.आनन्द मिश्रा, डीसीडीसी केशवसिंह गुर्जर, नूर्प विधायक रमेश अग्रवाल, कैट मध्यप्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन, पवन जैन रवि ट्रेडर्स उपस्थित रहेंगे। 

कैट पदाधिकारियों ने बताया कि मेट्रोसिटी की तर्ज पर ग्वालियर में जिला स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.मनीष शर्मा, अशोक खरे के साथ मिलकर इस प्रकार की प्लानिग की गई है कि वैक्सीन प्रमोट की जाय और हरियाली युक्त वातावरण में जीवाजी विश्व विद्यालय केम्पस राजमाता विजयाराजे सिंघिया की प्रतिमा वाले गेट से काॅरनर पर न्यू समागार के सामने इस शिविर हेतु व्यवस्था की गई है। 

कैट पदाधिकारियों ने बताया कि इसमें 45 वर्ष ऊपर वैक्सीनेशन होगा, 18 वर्ष से ऊपर के लिये स्लोड बुक कराकर वैक्सीनेशन होगा। 18 वर्ष से ऊपर के लिये वैक्सीनेशन विदाउट स्लोड भी किया जायेगा। उन्होंने सभी नागरिकों से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक संख्या में आकर वैक्शीनेशन करायें और शिविर का लाभ उठायें।