निगमायुक्त ने गोला का मंदिर गौशाला का किया Inspection

नोडल अधिकारी को दिए उचित व्यवस्था करने के निर्देश…

निगमायुक्त ने गोला का मंदिर गौशाला का किया निरीक्षण

ग्वालियर। निगमायुक्त शिवम वर्मा ने बुधवार को गोला का मंदिर स्थित गौशाला का निरीक्षण किया तथा गोवंश के रखरखाव की विभिन्न व्यवस्थाओं को देखा एवं आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। निरीक्षण के दौरान संयुक्त परिवहन आयुक्त अनूप सिंह  उपस्थित रहे। 

निगमायुक्त श्री वर्मा ने गौशाला में भ्रमण कर जहां-जहां जलभराव की समस्या को देखा वहां से तत्काल जल निकासी की व्यवस्था करने एवं मुरम डलवा कर उचित व्यवस्था करने के निर्देश नोडल अधिकारी गौशाला को दिए। इसके साथ ही बारिश के मौसम में गोवंश के उचित रखरखाव एवं अन्य व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए गए।

विमान सेवाओं के विस्तार से निवेश और पर्यटन को मिलेगा प्रोत्साहन : CM शिवराज

ग्वालियर से मुम्बई, अहमदाबाद, पुणे और जबलपुर से सूरत के लिए विमान सेवा आरंभ...

विमान सेवाओं के विस्तार से निवेश और पर्यटन को मिलेगा प्रोत्साहन : CM शिवराज

ग्वालियर। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि विमान सेवाओं के विस्तार से प्रदेश में निवेश के लिए बेहतर वातावरण निर्मित होगा और विकास तथा उन्नति के नए अवसर बनेंगे। केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री का दायित्व श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को मिलने से विमानन क्षेत्र में प्रदेश की जनता की अपेक्षाएँ बढ़ी हैं। विमान सेवाओं के विस्तार से प्रदेश में पर्यटन गतिविधियों को प्रोत्साहन मिलेगा। प्रदेश में एविएशन अकादमी और मेंटेनेंस एण्ड रिपेयर ऑपरेशन्स के क्षेत्र में भी विस्तार की पर्याप्त संभावनाएँ हैं।

मुख्यमंत्री श्री चौहान स्पाइसजेट द्वारा ग्वालियर तथा जबलपुर से नई विमान सेवाओं के उदघाटन अवसर पर वर्चुअल कार्यक्रम को मंत्रालय से संबोधित कर रहे थे। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कार्यक्रम में दिल्ली से सम्मिलित हुए। केन्द्रीय कृषि एवं किसान-कल्याण मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर और जबलपुर सांसद श्री राकेश सिंह ने नई दिल्ली से सहभागिता की। 

ग्वालियर में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर तथा जल संसाधन मंत्री श्री तुलसी सिलावट, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री श्री भारत सिंह कुशवाह, ग्वालियर सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर और पूर्व मंत्री श्रीमती इमरती देवी, पूर्व विधायक श्री मुन्नालाल गोयल, पूर्व महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता, जिला पंचायत प्रशासकीय समिति की अध्यक्ष श्रीमती मनीषा यादव, पूर्व विधायक श्री रमेश अग्रवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री कमल माखीजानी, ग्रामीण अध्यक्ष भाजपा श्री कौशल शर्मा, जनप्रतिनिधि श्री मोहन सिंह राठौर, श्री अशोक शर्मा, कप्तान सिंह सहसारी सहित प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान तथा केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया द्वारा ग्वालियर से पुणे, अहमदाबाद और मुम्बई तथा जबलपुर से सूरत के लिए स्पाइसजेट की विमान सेवा का वर्चुअल शुभारंभ किया गया। ग्वालियर से पुणे के बीच सप्ताह में तीन दिन और ग्वालियर से अहमदाबाद एवं मुम्बई के बीच सप्ताह में चार दिन विमान सेवा संचालित होगी। जबलपुर और सूरत के बीच सप्ताह में तीन दिन विमान सेवा की सुविधा रहेगी।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि इंदौर और भोपाल के लिए अंतर्राष्ट्रीय कनेक्टिविटी की तत्काल आवश्यकता है, बाद में इसे ग्वालियर और जबलपुर तक विस्तारित किया जा सकता है। विमान सेवाओं के बढ़ने से प्रदेश में खजुराहो, मांडू, भीम बैठका, उज्जैन, ओंकारेश्वर, मैहर, दतिया, चित्रकूट आदि में पर्यटन गतिविधियों को प्रोत्साहन मिलेगा। पचमढ़ी और नेशनल पार्कों के लिए हेलीकाप्टर सेवा शुरू करने की आवश्यकता है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा छोटे शहरों से उड़ानें संचालित करने के लिए शुरू की गई उड़ान योजना से देश का आम नागरिक लाभान्वित होगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हवाई सेवाओं के तीव्र विकास के साथ ही प्रशिक्षित पायलट, इंजीनियर और मेंटेनेंस एण्ड रिपेयर ऑपरेशंस (एमआरओ) के लिए प्रशिक्षित युवाओं की आवश्यकता होती है। मध्यप्रदेश में एविएशन एकेडमी और एमआरओ यूनिट (मेंटेनेंस एंड रिपेयर ऑपरेशंस) की स्थापना के लिए आकर्षक नीति लागू है। प्रदेश में पायलटों को प्रशिक्षण के लिए सर्वोत्तम जलवायु और अन्य अनुकूल स्थितियाँ उपलब्ध है। प्रतिवर्ष प्रदेश की एविएशन एकेडेमीज से लगभग 150 प्रशिक्षित पायलेट्स निकलते हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में इन गतिविधियों का विस्तार करने की आवश्यकता है। उड्डयन विभाग की विकास योजनाओं में राज्य सरकार सदैव सहयोग प्रदान करती रहेगी।

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि परिवहन अर्थ-व्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण है। विमानन क्षेत्र से विकास की प्रक्रिया को गति मिलती है। ग्वालियर और जबलपुर के लिए आज शुरू की गई विमान सेवाओं के अतिरिक्त 18 जुलाई को स्पाइसजेट की जबलपुर-दिल्ली-जबलपुर विमान सेवा आरंभ होगी। अक्टूबर माह में खजुराहो-दिल्ली-खजुराहो विमान सेवा आरंभ की जाएगी। रीवा, खजुराहो, दतिया, भोपाल, जबलपुर की एयर कनेक्टिविटी बढ़ाई जाएगी। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिए गए लक्ष्य के अनुरूप देश में वर्ष 2024 तक 100 एयरपोर्ट और एक हजार एयर रूट विकसित किए जाना है। इस दिशा में तेजी से कार्य जारी है। 

विमान सेवाएँ देश को जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। केन्द्रीय कृषि एवं किसान-कल्याण मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने "उड़े देश का आम नागरिक'' के लक्ष्य के साथ देश में उड़ान योजना का संचालन आरंभ किया है। हमें विश्वास है कि श्री सिंधिया को केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय का दायित्व मिलने से प्रदेश कार्बो हब बनेगा और प्रदेश के शहरों की एयर कनेक्टिविटी बढ़ेगी। कार्यक्रम को जबलपुर सांसद श्री राकेश सिंह ने भी संबोधित किया।

पर्यटन की 12 इकाइयों को मिला ट्रिप एडवाइजर्स एनुअल ट्रैवलर्स च्वॉइस अवार्ड

तानसेन रेसीडेंसी ग्वालियर को "बेस्ट ऑफ द बेस्ट" अवॉर्ड...

पर्यटन की 12 इकाइयों को मिला ट्रिप एडवाइजर्स एनुअल ट्रैवलर्स च्वॉइस अवार्ड

ग्वालियर। मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम की 12 इकाइयों को वर्ष 2021 के लिए ट्रिप एडवाइजर्स एनुअल ट्रैवलर्स अवार्ड और निगम की ग्वालियर स्थित इकाई तानसेन रेसीडेंसी को ट्रिप एडवाइजर्स ट्रैवलर च्वॉइस कैटेगिरी का "बेस्ट ऑफ द बेस्ट" अवॉर्ड 2021 मिला है। विश्व विख्यात पर्यटक मार्गदर्शी संस्था ‘’ट्रिप एडवाइजर’’ यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका ने इन अवॉर्ड की घोषणा की हैं।

राज्य पर्यटन विकास निगम की जिन 12 इकाइयों को ट्रिप एडवाइजर्स एनुअल ट्रैवलर्स अवार्ड मिला है, उनमें पलाश रेसीडेंसी भोपाल, बघीरा जंगल रिसॉर्ट मोचा, बेतवा रिट्रीट ओरछा, बायसन रिसॉर्ट मढ़ई, हॉलिडे होम्स अमरकंटक, जंगल कैम्प पन्ना, किपलिंग्स कोर्ट पेंच, मार्बल रॉक्स भेड़ाघाट, सफ़ारी लॉज़, मुक्की, शीशमहल ओरछा, व्हाइट टाइगर फॉरेस्ट लॉज़ बांधवगढ़ शामिल हैं।

निगम के प्रबंध संचालक श्री एस. विश्वनाथन ने निगम की 12 इकाइयों को विश्व स्तरीय अवार्ड प्राप्ति होने पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह विषय न केवल मध्यप्रदेश पर्यटन अपितु संपूर्ण मध्यप्रदेश के लिए एक गौरवपूर्ण उपलब्धि है। इन सभी इकाइयों को उक्त सम्मान जनक स्थान तक पहुँचाने में इकाइयों के समस्त वरिष्ठ प्रबंधकों के कुशल प्रबंधन एवं मार्गदर्शन और इकाइयों में कार्यरत समस्त स्टॉफ का सर्वाधिक योगदान है। मध्यप्रदेश पर्यटन ने उक्त उपलब्धि के लिये निगम परिवार एवं समस्त इकाइयों के स्टॉफ और मध्यप्रदेश आने वाले सभी पर्यटकों को वोटिंग करने के लिए धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।

हर वर्ष यह अवार्ड पर्यटकों को विश्व स्तर पर समस्त पर्यटन स्थलों के संबंध में मार्गदर्शन प्रदान करने वाली ‘’ट्रिप एडवाइजर’’ कम्पनी द्वारा संपूर्ण विश्व में विभिन्न स्थानों पर गये पर्यटकों से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर मूल्यांकन किया जाकर प्रदान किया जाता है। पर्यटकों की ओर से दुनियाभर के शहरों, होटल, रेस्त्रां और स्थानों को दी हुई रेटिंग के आधार पर ट्रैवलर्स च्वाइस अवॉर्ड के लिए चुना जाता है। दुनिया भर के पर्यटक हर साल इसमें भाग लेते हैं और अपनी पसंद के आधार पर वोटिंग करते हैं। इसके बाद हर कैटेगरी में दुनिया के चुनिंदा शहरों, पर्यटन स्थलों, होटल्स और रेस्टोरेंट की सूची बनाकर प्रत्येक श्रेणी में अवार्ड की घोषणा की जाती है। 

उल्लेखनीय है कि निगम समस्त इकाइयों में पर्यटकों के ठहरने के लिये पूर्णत: सुसज्जित अतिथि कक्षों एवं खान-पान की सुविधा सहित इकाइयों में पर्यटकों एवं अतिथियों को सर्वोत्तम सुविधाएँ व उत्कृष्ट सेवायें प्रदान की जाती हैं।

पश्चिमी देशों विशेषकर फ्रांस, इटली, जर्मनी, ब्रिटेन, स्कॉट लैण्ड आदि के पर्यटक विश्व के किसी भी देश में पर्यटन पर जाने के लिए ट्रिप एडवाइजर संस्था द्वारा चिन्हित स्थानों पूर्ण संरक्षित रात्रि विश्राम एवं खान-पान की दर, मात्रा एवं गुणवत्ता को विश्वास सहित प्राथमिकता देते हैं।

ताइक्वांडो प्रशिक्षण शिविर में 90 बेटियों का किया उत्साहवर्धन

मजदूर सेवार्थ पाठशाला की विवेकानंद नीडम इकाई पर...

ताइक्वांडो प्रशिक्षण शिविर में 90 बेटियों का किया उत्साहवर्धन

ग्वालियर। मजदूर सेवार्थ पाठशाला की विवेकानंद नीडम इकाई पर आज ताइक्वांडो के प्रशिक्षण शिविर में 90 बेटियों के उत्साहवर्धन एवं सशक्तीकरण तथा मानसिक शारीरिक एवं भावनात्मक रूप से सुदृढ़ता प्रदान करने के उद्देश्य से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रातः 7:00 से 8:30 बजे की बेला में अंतरराष्ट्रीय पैरालंपिक तैराक इंग्लिश चैनल तथा कैटरीना चैनल को फतेह करने वाले ग्वालियर निवासी तेनजिंग नोर्गे साहसिक अवार्ड 2019 एवं विक्रम अवार्ड से सम्मानित श्री सत्येंद्र सिंह लोहिया जी, मध्यप्रदेश दिव्यांग क्रिकेट टीम के कप्तान कबीर सिंह भदोरिया, उत्कृष्ट दिव्यांग क्रिकेटर श्री जनरल सिंह धाकड़ की उपस्थिति में बच्चियों को समाज का अविभाज्य तथा प्रगतिशील नागरिक बनाने हेतु प्रेरक तत्वों से  सिंचित किया गया। 

अपने प्रेरक उद्बोधन में श्री सत्येंद्र सिंह लोहिया जी ने कहा कि मैं ग्वालियर के पास ही ग्रामीण अंचल, गाता में वैशली नदी में बचपन में तेरा करता था। सकारात्मक और स्वस्थ दृष्टिकोण तथा हिम्मत ना हारने की प्रवृत्ति ने आज इस मुकाम पर पहुंचाया। श्री लोहिया ने अपने प्रेरक भाषण में व्यक्त किया कि कबीर सिंह जी भदोरिया एवं जनडैल सिंह जी धाकड़ , मेरे दाहिनी ओर बैठे हैं, दिव्यांग होने के बावजूद भारत के विभिन्न राज्यों में क्रिकेट के माध्यम से दिव्यांगों का सफलतापूर्वक भारत के विकास की मुख्यधारा में समावेशन कर रहे हैं। 

नीडम की संचालिका आदरणीय दीदी सरोज अग्रवाल ने भारत और भारतीयता को साथ में लेकर आगे बढ़ने का आवाहन किया। उन्होंने कहा कोई व्यक्ति ,बेटी ,जाति धर्म, संप्रदाय ,शारीरिक कमी कोई अन्य अभाव के कारण दिव्यांग नहीं होता। यह हमारा दर्शन है जिससे हम अपने आपको तथा किसी अन्य व्यक्ति को दिव्यांग या कमजोर समझते हैं। श्रीमती शकुन वैश्य विवेकानंद नीडम से यह विचारधारा ग्रहण करने हेतु आव्हान किया स्वामी विवेकानंद तथा अन्य भारतीय मनीषियों को अपनी प्रारंभिक अवस्था में कितना सामाजिक तथा अन्य संघर्ष करना पड़ा।

परंतु वे इन संघर्षों को जीवटता से लड़ते हुए भारतीय संस्कृति के परचम को विश्व पटल पर आलोकित में सफल हुए। इसके पूर्व पाठशाला के संरक्षक ओपी दीक्षित भूतपूर्व व्याख्याता  ने सभी अतिथियों का परिचय करवाया। संस्था 'मन की उड़ान 'उसके अध्यक्ष नीलेश जोतवानी जी और उनका संगठन विगत 25 दिन से लगभग 80 बेटियों को जो बाल्यावस्था और किशोरावस्था में है, मार्शल आर्ट और ताइक्वांडो के माध्यम से किस प्रकार आत्म निर्भर और निर्भय बना रहे हैं। इस पर भी चर्चा की गई। 

मध्य प्रदेश की प्रख्यात समाज सेविका एवं व्यवसायी श्रीमती प्रेमा अग्रवाल, श्रीमती सीमा जी बड़ी संख्या में पत्रकार बंधु, समाजसेवी तथा बच्चों के अभिभावक भी उपस्थित थे।उल्लेखनीय है कि कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए सभी बच्चों से मास्क तथा शारीरिक दूरी बनाए रखते हुए अपनी गतिविधियां संपन्न करने हेतु आवाहन किया गया। समूह के संयोजक श्री मनोज पांडे जी भूतपूर्व सूबेदार मेजर तथा श्री बृजेश शुक्ला जी ने अंत में अतिथियों का तथा नीडम एवं  समाज का हार्दिक आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर शहर के वरिष्ठ पत्रकार ,समाजसेवी श्री प्रदीप लक्षणे जी ,श्री नवनीत पचौरी जी एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। मुख्य अतिथि श्री सत्येंद्र सिंह लोहिया एवं श्रीमती शकुन वैश्य के द्वारा प्रदत शिक्षण सामग्री एवं स्वल्पाहार का वितरण उपस्थित सभी बच्चों एवं पालकों में किया गया।कार्यक्रम का संचालन स्वयंसेवक श्री योगेंद्र सिंह गुर्जर के द्वारा किया गया।अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

प्रदेश की SHERNI से अधिक कड़वी है श्रद्धा की कहानी

भ्रष्टाचारी अपने मकसद में हुए कामयाब, कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी का रेत माफिया और भ्रष्ट राजनेताओं के गठबंधन ने मिलकर किया ट्रांसफर...!

प्रदेश की शेरनी से अधिक कड़वी है श्रद्धा की कहानी

ग्वालियर। एक माह पहले रिलीज हुई मध्यप्रदेश की शेरनी में यहां अफसर, नेता और माफिया के गठजोड़ का खुलासा होने पर अधिकारियों को बड़ा कष्ट हुआ था। कई लोग यह कहते हुए सुने गए थे कि यह फिल्म प्रदेश की व्यवस्था की अच्छी तस्वीर पेश नहीं करती है, इस फिल्म की खिलाफत करने वाले लोग अब क्या कहंेगे जब वन विभाग की एसडीओ श्रद्धा पांढरे जिसने मुरैना के रेत माफिया की नाक में नकेल डाल दी थी, उस पर तीन माह में पन्द्रह हमले हुए, उसका किसी ने सहयोग तो किया नहीं बल्कि अब माफिया के दबाव में तबादला कर दिया गया है। 

इस ट्रांसफर के बाद उन नेताओं पर भी सवालिया निशान लग गया है जो माफिया पर कार्रवाई की बात तो करते हैं लेकिन जब कोई इसके लिए सामने आता है और उसके साथ ऐसा हश्र होता है तो उसका साथ देने नहीं आते।अवैध रेत उत्खनन के लिए कुख्यात ग्वालियर और चंबल संभाग में वे ही अधिकारी चल पाते हैं जो इस अवैध उद्योग में सहयोग करते हैं। अगर किसी ने इसके खिलाफ जाने की कोशिश की तो उसका अंजाम उसे भुगतना पड़ता है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ गोविंद सिंह इस अवैध उत्खनन को लेकर लगातार मांग करते रहते हैं, लेकिन जब उनके उपर भाजपा हमले करती है तो मामला ठंडा हो जाता है। बरसों से आरोप-प्रत्यारोप के खेल के बीच अवैध कारोबार वैध तरीके से निरंतर जारी है। 

इस माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने पर एसडीओ वन श्रद्धा पांढरे का तबादला उमरिया के मानपुर में उप वनमंडलाधिकारी बांधवगढ टाइगर रिजर्व भेजा गया है। श्रद्धा पांढरे पर हमले की बात केन्द्रीय मंत्री बनाए गए ज्योतिरादित्य सिंधिया तक भी पहुंची थी। उन्होंने भी आश्वस्त किया था कि इस मामले में कार्रवाई होगी। इसके एक माह बाद पांढरे का तबादला हो गया है। पांढरे को स्थानीय पुलिस का तो सहयोग मिला ही नहीं बल्कि सरकार ने भी इस महिला अधिकारी को स्थानांतरित कर दिया।

शेरनी में भी होता है ईमानदार अधिकारी का तबादला

हाल ही में आई फिल्म शेरनी में वन अधिकारी बनीं विद्या बालन ऐसे ही माफिया से जूझती है लेकिन अधिकारी, नेता और माफिया का गठजोड उसे सफल नहीं होने देता है, वह मध्यप्रदेश की शेरनी को नहीं बचा पाती है, यहीं नहीं जांच पर सवाल उठाने पर उसका तबादला कर दिया जाता है। शेरनी से यह मामला और आगे है क्योंकि शेरनी में कम से कम उस अधिकारी पर हमला नहीं हुआ था, लेकिन ये अधिकारी 15 हमले झेल चुकी है।

ग्वालियर के 43 अस्पतालों में आयुषमान कार्ड धारकों को मिलेगा 5 लाख तक का नि:शुल्क इलाज

 


अब पीडीएस की खाद्यान्न तौल में भी घोटाला !