DRDO की कोरोना दवा 2DG की कीमत हुई तय

जानिए कितने रुपए में मिलेगा एक पाउच…

DRDO की कोरोना दवा 2DG की कीमत हुई तय

इस महीने की शुरुआत में ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DGCI) ने कोविड रोगियों में इस दवा के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दी थी. डॉ रेड्डीज ने DRDO की 2DG एंटी-कोविड 19 दवा की कीमत 990 रुपए प्रति पाउच तय की है. हालांकि फार्मा कंपनी, सरकारी अस्पतालों, केंद्र और राज्य सरकारों को दवा दवा रियायतदी कीमत पर मुहैया कराई जाएगी. निर्माता ने गुरुवार को एंटी कोविड दवा 2-डीजी का दूसरा बैच जारी किया. डीआरडीओ के अधिकारियों ने 26 मई को कहा था कि 2डीजी दवा के 10,000 पाउच का दूसरा बैच 27 मई को डॉ रेड्डीज लैब द्वारा जारी करेगी। अधिकारियों ने ANI से बात करते हुए कहा कि दवा अब व्यावसायिक रूप से उपलब्ध होगी. इस महीने की शुरुआत में ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DGCI) ने कोविड रोगियों में इस दवा के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दी थी. 

दवा की मंजूरी ऐसे वक्त में दी गई है जब कोरोना की दूसरी लहर की चपेट में है और उससे जंग लड़ रहा है. दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी के चलते मरीजों को अस्पतालों में भर्ती होना पड़ा, जिसमें हर रोज हजारों मरीजों को जान गंवानी पड़ी. लॉन्च के वक्त रक्षा मंत्रालय ने कहा कि इस दवा की मदद से कीमती जीवन को बचाने की उम्मीद है. कोविड-19 की चल रही दूसरी लहर की वजह से बड़ी संख्या में मरीजों को ऑक्सीजन और अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत पड़ रही है. इस दवा से कोरोना संक्रमण से जूझते लोगों के बचने की उम्मीद है क्योंकि यह दवा संक्रमित सेल पर काम करती है. यह कोविड-19 मरीजों के अस्पताल में भर्ती रहने की अवधि भी कम करती है. इस दवा को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) की प्रतिष्ठित प्रयोगशाला नामिकीय औषिध तथा संबद्ध विज्ञान संस्थान (आईएनएमएएस) ने हैदराबाद के डॉ. रेड्डी लेबोरेटरी के साथ मिलकर बनाया है. 

इस दवा को कोरोना के इलाज में अन्य दवाओं का सहायक बताया जा रहा है, जिसका इस्तेमाल मुख्य इलाज में मदद करने के लिए किया जाता है. 2-डीजी दवा पाउडर के रूप में पैकेट में आती है, इसे पानी में घोल कर पीना होता है. बताया जा रहा है कि यह दवा सुबह-शाम लेनी होगी. डीआरडीओ की 2-डीजी दवा वायरस से संक्रमित कोशिका (सेल) में जमा हो जाती है और वायरस की वृद्धि को रोकती है. वायरस से संक्रमित कोशिका पर चुनिंदा तरीके से काम करना इस दवा को खास बनाता है. दवा के असर के बारे में कहा जा रहा है कि जिन लक्षण वाले मरीजों का 2डीजी से इलाज किया गया वे जल्दी ठीक हुए. रिसर्च के दौरान पाया गया कि इस दवा से इलाज करने पर मरीजों के इलाज के औसतन समय के मुकाबले 2.5 दिन कम समय लगा.

प्रदेश के 47 जिलों में 5 प्रतिशत से भी कम हुआ कोरोना संक्रमण

मुख्यमंत्री ने की प्रदेश में कोरोना की स्थिति की समीक्षा…

प्रदेश के 47 जिलों में 5 प्रतिशत से भी कम हुआ कोरोना संक्रमण

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से कम हो रहा है। प्रदेश के 47 जिलों में अब 5% से कम संक्रमण है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि जहाँ भी संक्रमण थोड़ा भी बढ़ता है पूरी सख्ती एवं मुस्तैदी के साथ कार्यवाही कर संक्रमण नियंत्रित किया जाए। एग्रेसिव टेस्टिंग की जाए तथा एक-एक मरीज की पहचान कर तुरंत उपचार प्रारंभ करें। कंटेनमेंट जोन बनाकर संक्रमण रोक दिया जाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे। 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने संक्रमण कम होने पर ग्वालियर एवं शिवपुरी जिलों को बधाई दी। ग्वालियर में 7 दिनों की पॉजिटिविटी रेट 2.9% तथा आज की पॉजिटिविटी रेट 2.2% है। यहाँ औसत 93 नए प्रकरण आए हैं। इसी प्रकार शिवपुरी जिले की 7 दिनों की पॉजिटिविटी 3% है तथा वहाँ औसत 44 नए प्रकरण आ रहे हैं। शिवपुरी में आज की पाजिटिविटी 1.9% है। प्रदेश में कोरोना के 1854 नए प्रकरण आये हैं। पिछले 24 घंटों में 5796 मरीज स्वस्थ हुए हैं तथा अब सक्रिय प्रकरण 34322 हो गए हैं। प्रदेश की साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 3.6% तथा आज की पॉजिटिविटी दर 2.6% है। 

साप्ताहिक नए प्रकरणों की संख्या 18590 है। संक्रमण की दृष्टि से प्रदेश का देश में 19 वाँ स्थान है। प्रदेश के तीन जिलों में 100 से अधिक नए प्रकरण आए हैं। इंदौर में 526, भोपाल में 389 तथा जबलपुर में 103 नए प्रकरण आए हैं। प्रदेश के 5 जिलों की साप्ताहिक पॉजिटिविटी 5% से अधिक आई है। इंदौर की साप्ताहिक पॉजिटिविटी 7.6%, भोपाल की 7.1%, सागर की 6.8%, रतलाम की 5.2% तथा अनूपपुर की साप्ताहिक पॉजिटिविटी 5.6% है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मुरैना एवं श्योपुर जिलों में संक्रमण बढ़ने पर चिंता व्यक्त की तथा निर्देश दिए की वहाँ संक्रमण रोकने के लिए सख्त कार्रवाई की जाए। अधिक से अधिक टेस्ट किए जाएँ। 

माइक्रो कंटेनमेन्ट जोन बनाए जाएँ तथा किल-कोरोना अभियान-4 का प्रभावी क्रियान्वयन किया जाए। मुरैना में आज की पॉजिटिविटी 4% है तथा वहाँ 48 नए प्रकरण आए हैं। श्योपुर जिले में आज की पॉजिटिविटी 8.2% हो गई है तथा वहाँ 40 प्रकरण नए आए हैं। दोनों जिले विशेष ध्यान दें। आगर-मालवा जिले में आज कोई भी नया प्रकरण नहीं है। वहीं बुरहानपुर, हरदा तथा शाजापुर जिलों में एक-एक नए प्रकरण आए हैं। खण्डवा जिलें में 2 नए प्रकरण तथा अशोकनगर में तीन नए प्रकरण आए हैं।

शुक्रवार कोे शहर में मिले 64 नए संक्रमित

इलाज के दौरान पांच की मौत…

शुक्रवार कोे शहर में मिले 64 नए संक्रमित

शहर में कोरोना वायरस के संक्रमण का ग्राफ कम होने के साथ ही मौतों की संख्या में भी कमी आ रही है। शुक्रवार कोे जहां 3334 सैंपल की जांच में 64 संक्रमित निकले, जबकि पांच लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। राहत की बात यह है कि 221 लोग स्वस्थ भी हुए। 

वर्तमान में शहर में एक्टिव मरीजों की संख्या भी 1454 पहुंच गई है, जो 27 अप्रैल को 1024 थी। मृत्यु दर की तुलना संक्रमण दर में ज्यादा कमी आई। शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या जिस तेजी से कम हुई,उतनी कमी मृतकों की संख्या में नहीं आई है। आंकड़ों पर नजर डालें को दूसरी लहर में 16 अप्रैल से 7 मई तक पीक जैसी स्थिति ही। 

इस दौरान कुल 23912 पॉजिटिव केस मिले और 561 लोगों की मौत हुई। यानी, हर 43वां मरीज कोरोना संक्रमण से जिंदगी की जंग हार गया। 8 से 28 मई के आंकड़ों पर नजर डालें तो कुल 4909 संक्रमित निकले और 277 लोगों की मौत हुई। यानी, हर 18वें संक्रमित की मौत हुई।

रिटायर्ड उप निरीक्षक की Murder के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सोने की अंगूठी, एलईडी तथा दो मोबाइल बरामद…

रिटायर्ड उप निरीक्षक की हत्या कर फरार हुए तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ग्वालियर। थाना बहोड़ापुर क्षेत्र में दिनांक 25.05.2021 की दरमियानी रात अज्ञात बदमाशों द्वारा घर में घुसकर सेवानिवृत्त उप निरीक्षक मेघ सिंह की हाथ-पैर बांधकर हत्या कर दी थी। जिस पर से थाना बहोड़ापुर में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रकरण पंजीबद्व किया गया था। रिटायर्ड थानेदार की हत्या की सनसनीखेज घटना को गंभीरता से लेते हुए उप पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर रेंज सचिन अतुलकर द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर पुलिस अधिकारियों को मामले का खुलासा करने हेतु निर्देषित किया गया था। उक्त घटना पर से पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अमित सांघी द्वारा अति.पुलिस अधीक्षक(शहर मध्य) पंकज पाण्डेय को उक्त घटना में संलिप्त बदमाशों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थाना बल व काईम ब्रांच की टीम बनाने हेतु निर्देशित किया गया। 

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में तथा अति.पुलिस अधीक्षक शहर मध्य एवं सीएसपी ग्वालियर नागेन्द्र सिंह सिकरवार के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए पुलिस व क्राईम ब्रांच की टीमों द्वारा तकनीकी साक्ष्य व मुखबिर तंत्र को विकसित करने पर यह पाया कि मृतक के घर के आसपास कुछ आपराधिक प्रवृत्ति के लोग घूमते हुए देखे गये हैं। घटना दिनांक को नीले रंग की अपाचे मोटर सायकिल पर कुछ संदिग्ध लड़कों को मृतक के घर के पास देखा गया था। नीले रंग की अपाचे मोटर सायकिल के आधार पर पुलिस टीम द्वारा उन लड़कों की तलाश की गई तो वे लड़के अपने घर से गायब मिले। दिनांक 28.05.2021 को थाना प्रभारी बहोड़ापुर अमर सिंह सिकरवार को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि उक्त हत्याकाण्ड के संदेहियों को मोतीझील के पास देखा गया है। उक्त सूचना पर से थाना प्रभारी द्वारा मय थाना बल व क्राईम टीम के साथ मुखबिर के बताये स्थान की घेराबंदी कर नीली अपाचे के साथ तीन संदेही लड़कों को पकड़ लिया। 

पकड़े गये लड़कों से घटना के संबंध में सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होने हत्या की घटना करना स्वीकार किया। पकड़े गये लड़कों सेे घटना के संबंध में बारीकी से पूछताछ करने पर उन्होने बताया कि वे लोग रिटायर्ड उपनिरीक्षक के घर में चोरी करने की नियत से घुसे थे। चोरी करते समय रिटायर्ड उपनिरीक्षक जो कि शराब के नशे में थे उनकी अचानक नींद खुल गई। जिस पर हम लोगों ने मिलकर उनके हाथ पैर बांध दिये। हमारे एक साथी ने हाथ में पहने हुए कड़े व ईंट से उन पर प्रहार किया जिससे उन्हे चोट आई और उनकी मृत्यू हो गई। हम लोगों ने उनके घर से एक एलईडी, दो मोबाइल, एक सोने की अंगूठी तथा एक 12 बोर बंदूक मय कारतूस के चोरी की थी। गिरफ्तार आरोपियों से मृतक के घर से चुराई गई एक एलईडी, दो मोबाइल, एक सोने की अंगूठी, 12 बोर बंदूक का कारतूस व घटना में प्रयुक्त नीली अपाचे मोटर सायकिल को पुलिस द्वारा जप्त कर लिया गया। 

मृतक के घर से चोरी गई 12 बोर बंदूक पकड़े गये आरोपियों ने अपने एक अन्य साथी के पास होना बताया है जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है। ज्ञात हो कि दिनांक 25.05.2021 को थाना बहोड़ापुर क्षेत्रान्तर्गत श्रीविहार काॅलोनी में निवासरत् रिटायर्ड उप निरीक्षक मेघ सिंह की अज्ञात बदमाशों द्वारा उनके घर में घुसकर हत्या कर दी गई थी। उक्त घटना पर से थाना बहोड़ापुर में हत्या का प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया जाकर पुलिस टीम बनाकर हत्याकाण्ड में शामिल अज्ञात बदमाशों की तलाश की जा रही थी। पुलिस टीम को हत्या के प्रकरण की छानवीन के दौरान यह पता चला कि उक्त हत्या रंजिशन नहीं की गई है बल्कि चोरी की नियत से घुसे बदमाशों द्वारा पकड़े जाने के डर से की गई है। पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन ग्वालियर अविनाष शर्मा द्वारा उक्त हत्याकाण्ड का पर्दाफाश कर आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम के सदस्यों को 30 हजार रूपये ईनाम देने की घोषणा की है।

Online Job Fair के लिये माई एम.पी. रोजगार पोर्टल पर मिलेगी सूचना

बेरोजगार आवेदकों की सुविधा हेतु…

Online Job Fair के लिये माई एम.पी. रोजगार पोर्टल पर मिलेगी सूचना

ग्वालियर। कोविंड 19 की स्थिति के कारण जहाँ एक ओर नियोजक अपने पास उपलब्ध रिक्त स्थान की पूर्ति के लिए निर्धारित योग्यताधारी आवेदकों के चयन की प्रक्रिया नहीं कर पा रहे है। वहीं दूसरी ओर बेरोजगार आवेदकों को साक्षात्कार की सूचना प्राप्त नहीं हो पा रही है। इस समस्या के समाधान के लिये रोजगार संचालनालय के माई एम.पी. रोजगार पोर्टल www.mprojgar.gov.in पर वर्चुअल प्लेटफार्म उपलब्ध करवाया गया है। 

जिसके माध्यम से आवेदक अपने घर से ही काउन्सिलिंग प्राप्त कर सकते हैं और ऑनलाइन साक्षात्कार भी दे सकते है। इस सुविधा का लाभ प्राप्त करने के लिए नियोजकों को अपने जिले के रोजगार कार्यालय में दूरभाष और ई-मेल के माध्यम से संपर्क करना होगा एवं रिक्ति के संबंध में विस्तृत विवरण देना होगा। 

प्राप्त विवरण के आधार पर रोजगार कार्यालय द्वारा पोर्टल पर ऑन लाईन जॉब फेयर क्रिएट किया जाएगा। क्रिएट जॉब फेयर की जानकारी पोर्टल के होम पेज पर प्रदर्शित होगी। इच्छुक आवेदक संबंधित जॉब फेयर पर अपना आवेदन कर सकता है। वर्चुअल साक्षात्कार का आयोजन रोजगार अधिकारी द्वारा किया जाएगा एवं नियोजक और आवेदक दोनों को सूचित किया जाएगा।

शहर के सभी 66 वार्डों में खुलेंगे संजीवनी वार्ड क्लीनिक

प्रदेश सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद…

शहर के सभी 66 वार्डों में खुलेंगे संजीवनी वार्ड क्लीनिक

ग्वालियर। सरकारी अस्पतालों में बुखार, खांसी, जुकाम व इस प्रकार की दूसरी बीमारियों के मरीजों का लोड कम करने के लिए अब वार्ड क्लीनिक शुरू होंगे। संजीवनी नाम से शुरू होने वाले ये क्लीनिक शहर के सभी 66 वार्डों में खुलेंगे। 

प्रदेश सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने इसके लिए सीएमएचओ डॉ. मनीष शर्मा को जगह चिह्नित करने और बाकी रूपरेखा तय करने के लिए कहा है। हर वार्ड में एक संजीवनी क्लीनिक बनेगी। 

इसका समय सुबह से शाम रहेगा। हर क्लीनिक में एक डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ, ब्लड टेस्टिंग एवं एक्सरे तक की व्यवस्था रहेगी। अभी लोगों को सरकारी अस्पतालों में पहुंचकर रजिस्ट्रेशन, चेकअप व दवा के लिए लाइन में लगना पड़ता है। 

संजीवनी क्लीनिक में वार्ड के लोग पहुंचेंगे तो भीड़ व लाइन से मुक्ति मिलेगी। जेएएच, जिला अस्पताल, सिविल अस्पताल व डिस्पेंसरियों पर लोड कम होगा। इन अस्पतालों में दूसरी बीमारियों के मरीज पहुंचेंगे। डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ को राहत मिलेगी। 

देश में 44 दिन बाद सामने आए कोरोना के सबसे कम मामले

24 घंटे में 1.86 लाख हुए संक्रमित…

देश में 44 दिन बाद सामने आए कोरोना के सबसे कम मामले

नई दिल्ली। देश में 44 दिनों बाद कोरोना वायरस के सबसे कम नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 1 लाख 86 हजार 364 नए कोरोना केस आए और 3660 संक्रमितों की जान चली गई है. वहीं 2 लाख 59 हजार 459 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. यानी कि बीते दिन 76,755 एक्टिव केस कम हो गए. इससे पहले बुधवार को 211,298 लाख नए केस दर्ज किए गए थे और 3847 संक्रमितों की मौत हुई थी. 27 मई तक देशभर में 20 करोड़ 57 लाख 20 हजार 660 कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 29 लाख 19 हजार 699 टीके लगाए गए. वहीं अबतक 33 करोड़ 90 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन 20.70 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 8 फीसदी से ज्यादा है.

देश में आज कोरोना की स्थिति -

  • कुल कोरोना केस -     दो करोड़ 75 लाख 55 हजार 457
  • कुल डिस्चार्ज -          दो करोड़ 48 लाख 93 हजार 410
  • कुल एक्टिव केस -     23 लाख 43 हजार 152
  • कुल मौत -                3 लाख 18 हजार 895

केंद्र ने कहा कि देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर मंद पड़ रही है और साथ उम्मीद जतायी कि आगामी दिनों में प्रतिबंधों में अधिक ढील देने के बावजूद भी मामलों में कमी जारी रहेगी. लेकिन साथ ही कहा कि अब भी उपचाराधीन मामले बहुत ज्यादा हैं. देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.15 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 90 फीसदी से ज्यादा है. एक्टिव केस घटकर 9 फीसदी से कम हो गए हैं. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का दूसरा स्थान है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भी भारत का दूसरा स्थान है. जबकि दुनिया में अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है. 

केंद्र सरकार ने घरों के पास टीकाकरण के संबंध में दिशानिर्देश जारी किए हैं, जिससे अब बुजुर्गों और दिव्यांगों को कोरोना वायरस से सुरक्षा के लिए टीका लगवाने में आसानी होगी. स्वास्थ्य मंत्रालय ने ‘घर के पास कोविड टीकाकरण केंद्र’ दिशानिर्देशों में कहा कि ऐसे केंद्रों पर वे लोग टीका लगवा सकेंगे जिनकी उम्र 60 साल से अधिक है और जिन्होंने कोई खुराक नहीं ली है या पहली खुराक ही ली है. इनके अलावा 60 साल से कम उम्र के शारीरिक या मानसिक रूप से दिव्यांग लोगों को भी यह लाभ मिलेगा. मंत्रालय ने इस संबंध में तकनीकी विशेषज्ञ समिति की सिफारिशों को स्वीकार किया है.