90 करोड़ की लागत से बनेगा उसैदघाट पुल : केन्द्रीय मंत्री

उन्नत कृषि का लाभ जिले को भरपूर मिल सके...

90 करोड़ की लागत से बनेगा उसैदघाट पुल : केन्द्रीय मंत्री

मुरैना। चंबल नदी के उसेथघाट पर 700 मीटर लंबे, 12 मीटर चैड़े और 90 करोड़ रूपये की लागत से पुल निर्माण का 3 वर्षो में पूर्ण होगा। यह बात केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने चंबल किनारे उसेद घाट पर संबोधित करते हुये कही। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के बीच आवागमन का अवरोध अब समाप्त हो जाएगा, क्योंकि उसैदघाट पुल की मांग बहुत समय से चली आ रही थी। पुल के बनने से आपसी रिस्तेदारियां बनेंगी और व्यापार करना भी सुविधा जनक होगा। इस कार्य में कई कारणों से विलंब हुआ, लेकिन अब शुभ घड़ी आ गई है। 

क्योंकि काम सगुन से शुरू ना हो तो बाधाएं बहुत आती है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा है कि उसैदघाट पुल की लंबाई 700 मीटर, चैड़ाई 12 मीटर और पुल की ऊंचाई 25 मीटर रहेगी। जबकि फाउडेंशन की गहराई 49 मीटर की रहेगी। नदी में जल स्तर बढ़ने से पुल की ऊंचाई अधिक रहे। इसके लिये आवश्यक बिन्दुओं पर ध्यान रखते हुये उच्च स्तरीय निर्माण किया जायेगा। यह पुल फरवरी 2026 तक गुजरात सोना बिल्डर्स द्वारा बनाकर तैयार किया जायेगा। 

कार्यक्रम में मंत्री श्री तोमर ने अपने बचपन की स्मृतियों का जिक्र करते हुए कहा कि जब मैं अपने परिजनों के साथ पिनाहट बाजार जाता था तब से ही पिनाहट के इस चंबल घाट पर पुल की जरूरत महसूस होती थी और अब जब मैं राजनीतिक स्थिति में आया कुछ प्रयास इस दिशा में किए विभिन्न विभागों से इसकी जानकारी ली तो पता चला कि 2 प्रांतों के बीच एनओसी का मिलना बाधा उत्पन्न हो रही थी। 

नरेंद्र सिंह तोमर ने उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री राजा राजार्धमन सिंह के विशेष प्रयासों का भी जिक्र किया और कहा कि इस तरफ से हम प्रयास कर रहे थे तो उधर उत्तर प्रदेश से भदावर महाराज के प्रयास भी जी तोड़ थे। केंद्रीय कृषि मंत्री भारत सरकार नरेंद्र सिंह तोमर ने मुरैना जिले वासियों को उन्नत कृषि से जुड़ने का आवाहन करते हुए कहा कि परंपरागत कृषि की दृष्टि से यह जिला संभल और संपन्न है, लेकिन इसको और संपन्न बनाया जा सकता है। उन्नत कृषि और फूड प्रोसेसिंग का लाभ मुरैना जिले को भरपूर मिले, इसके लिए हमने जिला प्रशासन से बात की है और हमारे जिले के किसान और जिला प्रशासन मिलकर इसका भरपूर लाभ लें।

स्वच्छता को बनाए अपनी आदत : निगमायुक्त

साइक्लोथोन स्वच्छ ग्वालियर यात्रा का आयोजन…

स्वच्छता को बनाए अपनी आदत : निगमायुक्त

ग्वालियर। शहर साफ और स्वच्छ बनेगा तो हम देश में प्रथम स्थान पर आ सकते हैं। लेकिन इसके लिए हम सबको मिलकर शहर को साफ और स्वच्छ रखने के लिए प्रण करना होगा कि कचरा सड़क पर ना फेंके । कचरा डोर टू डोर वाहन में ही डालें, साथ ही टॉयलेट सड़क पर न करें, टॉयलेट में ही करें तभी हम अपने शहर को स्वच्छता में प्रथम स्थान दिला सकते हैं। 

शहर के नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने एवं स्वच्छ भारत अभियान मिशन से जुड़ने के लिए रोटरेक्ट क्लब ऑफ ग्वालियर रीगल द्वारा नगर निगम ग्वालियर  एवं शहर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं, महाविद्यालय एवं विद्यालयों के सहयोग से स्वच्छता अभियान को ध्यान में रखते हुए  साइक्लोथोन स्वच्छ ग्वालियर यात्रा का आयोजन किया गया। रैली को निगमायुक्त शिवम वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 

साईक्लोथोन रैली में वी आर जी कॉलेज, साइंस कॉलेज, एम एल बी कॉलेज, अमेटी यूनिवर्सिटी, आईटीएम यूनिवर्सिटी, एम आई टी एस कॉलेज की एन एस एस ओर एन सी सी, एमपी व्हीलचेयर क्रिकेट टीम, नेहरू युवा केंद्र , रिलायंस फाउंडेशन , दिव्यांशी फाउंडेशन , भारत विकास परिषद , आई एन एस एमपी , पुरुषोत्तम बिहार संस्था , रोटरी क्लब, बजरंग सेवा, स्वीट होम क्लब, माधव महाविद्यालय, एक्सीलेंट स्कूल मुरार के सहयोग से स्वच्छता का संदेश देते हुए  साईकल रैली निकाली। नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने इस अवसर पर कहा कि निगम के कर्मचारी पूरे शहर को साफ नही कर सकते इसके लिए हम सभी की भूमिका महत्वपूर्ण है। 

हमारा प्रयास रहना चाहिए कि हम आमजन को स्वच्छता के प्रति आदत डालने का कार्य करें। जिससे हमारा शहर स्वच्छता में प्रथम स्थान ला सके । साईकल रैली में शामिल हुए सभी युवाओ को स्वच्छता का कैप व लोगो पहना कर उनका स्वागत किया। साथ ही साईकल रैली में सहयोग देने वाली संस्थाओं का सम्मान स्वच्छता का प्रमाण पत्र देकर किया और सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई। यात्रा याना बाइसिकल स्टैंड से शुरू होकर बाल भवन पर समाप्त हुई।

ट्रेनों में फौजी बनकर सेना के जवानों से करता था ठगी

रायसेन के लिए निकले फौजी से ठगे 1.98 लाख रुपए…

ट्रेनों में फौजी बनकर सेना के जवानों से करता था ठगी

ग्वालियर। ट्रेनों में फौजी बनकर फौजियों से दोस्ती करता था और फिर उनका सामान चुरा लेता या फिर ठगी करता था। ऐसे ही शातिर बदमाश को GRP ग्वालियर तिहाड़ जेल से लेकर आई है। इससे कुछ महीने पहले दिल्ली से रायसेन के लिए निकले फौजी से ठगे गए 1.98 लाख रुपए कैश और गहने बरामद उसके ठिकाने से बरामद हुए हैं। GRP TI अजीत सिंह का कहना है कि आरोपी इतना शातिर है कि बातों ही बातों में दोस्ती कर विश्वास जीत लेता है। इसके बाद वारदात को अंजाम देता है। उस पर देश के कई शहरों में 26 से अधिक अपराधिक मामले दर्ज हैं। 

अन्य चोरियों और ठगी के संबंध में उससे पूछताछ की जा रही है। जीआरपी ब्रॉड गेज थाना निरीक्षक अजीत सिंह चौहान ने बताया कि सितंबर 2020 में दिल्ली से रायसेन के लिए आ रहे सेना के जवान अभिषेक गौड़ से दिल्ली स्टेशन पर बदमाश सुनील दुबे निवासी मिर्जापुर यूपी ने मुलाकात की थी। अभिषेक 336 रेजीमेंट नौसेरा जम्मू में पदस्थ थे। सुनील ने खुद को फौजी बताकर दोस्ती कर ली। अभिषेक की ट्रेन लेट होने पर बदमाश ने उसे स्टेशन के बाहर एक बीयर बार में ले गया। 

जब भुगतान का समय आया तो सुनील ने एटीएम कार्ड में कुछ गड़बड़ होने की बात कही। इस पर अभिषेक ने अपना कार्ड लगाकर भुगतान कर दिया। उसी समय आरोपी ने उसका पिन नंबर देख लिया। इसके बाद वापस स्टेशन पहुंचे और सफर पर रवाना हो गया। सफर के दौरान फौजी को गहरी नींद में सोता देख उसका पर्स लेकर गायब हो गया था। फौजी ने इस मामले की एफआईआर ग्वालियर में दर्ज कराई थी। पर्स में 2 हजार और एटीएम कार्ड था। बाद में एटीएम कार्ड से 1.98 लाख रुपए निकाले गए थे।

TI अजीत सिंह चौहान ने बताया कि जहां-जहां से आरोपी ने एटीएम का उपयोग कर पैसा निकाला था वहां-वहां जाकर हमने फुटेज निकाले। फुटेज वाले आरोपी की पहचान सुनील दुबे के रूप में हुई। इसके बाद अभी पता लगा कि एक ऑटो वाले की मदद से दिल्ली पुलिस ने हाल ही में सुनील को पकड़ा है। इस पर दिल्ली पुलिस की मदद से बदमाश सुनील को बीते रोज दिल्ली की तिहाड़ जेल से प्रोटेक्शन वारंट पर लेकर GRP पुलिस ग्वालियर लाई है।

जीवन में शिक्षा के साथ-साथ खेलों का भी महत्व है : डॉ. मिश्रा

जो अकारण हमसे दूर चले गए...

जीवन में शिक्षा के साथ-साथ खेलों का भी महत्व है : डॉ. मिश्रा

सड़क दुर्घटना में हादसे का शिकार नगर के चार होनहार युवाओं की स्मृति में डॉ सुकर्ण मिश्रा चैंपियन ट्रॉफी का आयोजन नगर के वृंदा सहाय महाविद्यालय के स्टेडियम ग्राउंड पर आज से प्रारंभ किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में डॉक्टर सुकर्ण मिश्र मौजूद रहे उन्होंने विधि विधान से पूजन कर फीता काटकर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। 

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह टूर्नामेंट हमारे उन युवा साथियों की स्मृति में है जो अकारण हमसे दूर चले गए मेरा तो सिर्फ यही कहना है कि हमें हमेशा सावधानी बरतनी चाहिए उन्होंने कहा कि जीवन में पढ़ाई के साथ साथ खेल के भी अपने मायने हैं इससे हमारा सर्वागीण विकास होता है इस तरह के आयोजन हमेशा होते रहने चाहिए जिससे ग्रामीण अंचल की प्रतिभाओं को अपना हुनर दिखाने का मौका मिलता रहता है। 

आपको बता दें कि यह पहला मौका होगा जब नगर में इतने बड़े स्तर पर टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है जिसमें प्रदेशभर से टीमें  हिस्सा ले रही हैं चैंपियन ट्रॉफी की विजेता टीम को ₹100000 का नगद पुरस्कार दिया जाएगा तो उप विजेता टीम के लिए ₹31000 की राशि रखी गई है साथ ही अन्य पुरुष्कार भी दिये जायेगें।

बैतूल में नशे के बड़े कारोबार का पर्दाफाश

कैडबरी चॉकलेट के रैपर में बेची जा रही थी अफीम…

बैतूल में नशे के बड़े कारोबार का पर्दाफाश

बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में नशे के बड़े कारोबार का पर्दाफाश हुआ है। मुलताई तहसील की एक मिठाई दुकान से कैडबरी चॉकलेट के रैपर में अफीम भरकर बेची जा रही थी। पांच थानों की पुलिस टीम ने मिलकर लगभग दो करोड़ की अफीम बरामद की है। वहीं राजस्थान के जोधपुर के रहनेवाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. ये दोनों दुकान के कर्मचारी हैं। पुलिस नशे के इस कारोबार के अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन की जांच में जुट गई है। पुलिस के मुताबिक, कैडबरी चॉकलेट के रैपर में अफीम का कारोबार जारी था। 

जब्त की गई अफीम की 10 ग्राम चॉकलेट की कीमत 39 हजार रुपये बताई गई है। पुलिस को मिले इनपुट के बाद जब पांच थानों की पुलिस टीम ने मिलकर मुलताई स्थित बीकानेर मिष्ठान भंडार पर छापा मारा, तो वहां से दो करोड़ से अधिक कीमत की अफीम बरामद हुई। इस छापेमारी में 3 किलोग्राम से ज्यादा अफीम एक कार में रखी मिली, जो बैतूल की तरफ आ रही थी। वहीं 2 किलो 600 ग्राम अफीम और कैडबरी चॉकलेट के खाली रैपर मुलताई के मिष्ठान गोदाम से बरामद हुए।

7 साल से फरार इनामी बदमाश को दतिया पुलिस ने किया गिरफ्तार

टॉप अंतर राज्य बदमाश...

7 साल से फरार इनामी बदमाश को दतिया पुलिस ने किया गिरफ्तार

7 साल से फरार ₹21000 का इनामी बदमाश दतिया जिले का टॉप अंतर राज्य बदमाश अंतर राज्य बदमाश कला यादव थाना पंडोखर बरौनी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा गिरफ्तार। बदमाश से बड़ी मात्रा में हथियार ब जिंदा राउंड बरामद। पुलिस अधीक्षक महोदय अमर सिंह राठौर के इनामी व फरारी बदमाशों पर लगातार चलाए जा रहे अभियान के तहत एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय कमल मौर्य तथा एसडीओपी दतिया सुमित अग्रवाल के कुशल मार्गदर्शन में 7 साल से फरार चल रहा ₹21000 का इनामी दतिया जिले टॉप तथा अंतराजीय कुख्यात बदमाश बदमाश कला पुत्र हरनाम यादव निवासी ग्राम नुनवाहा हाल निवासी ग्राम निचरौली को गिरफ्तार करने में पंडोखर थाना प्रभारी यादवेंद्र सिंह गुर्जर तथा बड़ौनी थाना प्रभारी रविंद्र शर्मा की संयुक्त टीम द्वारा पुलिस को बड़ी सफलता हासिल है। 

7 साल से फरार कुख्यात बदमाश कला यादव हत्या हत्या का प्रयास लूट डकैती गैंगस्टर एक्ट जैसे एक दर्जन अपराधियों में वांटेड चल रहा था।दिनांक 28/02/ 21 को पंडोखर थाना प्रभारी यादवेंद्र सिंह गुर्जर को मुखबिर मुखबिर द्वारा कुख्यात बदमाश कल्ला यादव की थाना पंडोखर के ग्राम सकरपुरा शीतला माता मंदिर के पास आने की सूचना मिली जो तत्काल सूचना से पुलिस अधीक्षक महोदय को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा तत्काल टीम गठित की गई जिसमें थाना प्रभारी पंडोखर यादवेंद्र सिंह गुर्जर व टीम बड़ोनी थाना प्रभारी रविंद्र शर्मा व टीम द्वारा संयुक्त रुप से दबिश दी गई चारों तरफ से घेराबंदी की गई। 

जिसमें बदमाश कल्ला यादव को ग्राम सकतपुरा शीतला माता मंदिर जंगल थाना पंडोखर से गिरफ्तार किया गया तथा बदमाश के कब्जे से एक 315 बोर की सिंगल शॉट राइफल एक विंडोरिया में 15 जिंदा राउंड 315 बोर के 0.32 बोर की देसी पिस्टल 0.32 बोर के साथ जिंदा रोड बरामद किए गये। अपराधी कल्ला यादव एक दर्जन अपराध पंजीबद्ध तथा कई गंभीर अपराधों मैं चल रहा था वांटेड जिसमें उत्तर प्रदेश के थाना रक्सा जिला झांसी उत्तर प्रदेश तथा मध्य प्रदेश के थाना जिगना थाना सिविल लाइन थाना कोतवाली थाना सिनावल जिला दतिया तथा थाना दिनारा जिला शिवपुरी में दर्जनों अपराध पंजीबद्ध है तथा कई गंभीर अपराधों में वांटेड चल रहा था। 

एक बदमाश पर दतिया जिले व शिवपुरी जिले से कुल ₹21000 का इनाम घोषित था तथा उक्त आरोपी पर थाना जिगना के अपराधों में माननीय न्यायालय द्वारा तीन स्थाई वारंट जारी किए गए थे। उक्त बदमाश की गिरफ्तारी के प्रयास झांसी पुलिस शिवपुरी दतिया जिले की पुलिस द्वारा लगातार किए जा रहे थे जो दतिया जिले को लंबे समय के बाद उक्त बदमाश को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल हुई है। गिरफ्तार करने में सराहनीय भूमिका थाना प्रभारी पंडोखर यादवेंद्र सिंह गुर्जर बड़ौनी थाना प्रभारी रविंद्र शर्मा थाना प्रभारी कोतवाली रविंद्र गुर्जर थाना प्रभारी सिविल लाइन प्रियंका यादव एएसआई राजेंद्र सिंह जादौन सएएसआई अवतार सिंह यादव आरक्षक सत्येंद्र सिकरवारआरक्षक राजू गुर्जर आरक्षक हरिमोहन कुशवाहा आरक्षक महेश कोरव आरक्षक रवि कांत कोरव आरक्षक पुष्पेंद्र यादव आरक्षक रविंद्र यादव की रही।

संत रविदास को शहरवासियों ने किया नमन

संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती के अवसर पर…

संत रविदास को शहरवासियों ने किया नमन

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी एवं संत रविदास सेवा समिति तथा शहर के गणमान्य नागरिकों समाजसेवियों बुद्धिजीवियों तथा विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा आज प्रातः काल संत शिरोमणि गुरु रविदास स्थित मंदिर लक्ष्मण तलैया पर बड़ी संख्या में पहुंचकर रविदास की मूर्ति पर माला अर्पण कर आरती की इस मौके पर मध्य प्रदेश कांग्रेस कौमी एकता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं बाल कल्याण बोर्ड मध्यप्रदेश के पूर्व चेयरमैन माननीय अजय जोहरी प्रदेश संयोजक एवं समिति के अध्यक्ष महेश मदुरिया ग्वालियर मीडिया प्रभारी नासिर खान ब्लॉक अध्यक्ष अतुल जैन सेक्टर अध्यक्ष चंचल सोनी, अरविंद पाल, मीनू परिहार, महादेवी परमार, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लल्लू खटीक प्रिंस गोडिया, कैलाश बाथम  मंदिर के पुजारी लक्ष्मण जाटव समाजसेवी रामअवतार कुशवाहा, राजेंद्र सेंगर पप्पे परिहार अजय पाल पूर्व पार्षद राजेंद्र जैन, आलिम खान, सुभाष गुप्ता, दीपक भारद्वाज, आनंद गौर, डॉ दिलीप केंन, विजय सिंह वर्मा महेंद्र सिंह शंकर झसेले, अमर सिंह आदि विशेषरूप से उपस्थित थे।