7 साल से फरार इनामी बदमाश को दतिया पुलिस ने किया गिरफ्तार

टॉप अंतर राज्य बदमाश...

7 साल से फरार इनामी बदमाश को दतिया पुलिस ने किया गिरफ्तार

7 साल से फरार ₹21000 का इनामी बदमाश दतिया जिले का टॉप अंतर राज्य बदमाश अंतर राज्य बदमाश कला यादव थाना पंडोखर बरौनी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा गिरफ्तार। बदमाश से बड़ी मात्रा में हथियार ब जिंदा राउंड बरामद। पुलिस अधीक्षक महोदय अमर सिंह राठौर के इनामी व फरारी बदमाशों पर लगातार चलाए जा रहे अभियान के तहत एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय कमल मौर्य तथा एसडीओपी दतिया सुमित अग्रवाल के कुशल मार्गदर्शन में 7 साल से फरार चल रहा ₹21000 का इनामी दतिया जिले टॉप तथा अंतराजीय कुख्यात बदमाश बदमाश कला पुत्र हरनाम यादव निवासी ग्राम नुनवाहा हाल निवासी ग्राम निचरौली को गिरफ्तार करने में पंडोखर थाना प्रभारी यादवेंद्र सिंह गुर्जर तथा बड़ौनी थाना प्रभारी रविंद्र शर्मा की संयुक्त टीम द्वारा पुलिस को बड़ी सफलता हासिल है। 

7 साल से फरार कुख्यात बदमाश कला यादव हत्या हत्या का प्रयास लूट डकैती गैंगस्टर एक्ट जैसे एक दर्जन अपराधियों में वांटेड चल रहा था।दिनांक 28/02/ 21 को पंडोखर थाना प्रभारी यादवेंद्र सिंह गुर्जर को मुखबिर मुखबिर द्वारा कुख्यात बदमाश कल्ला यादव की थाना पंडोखर के ग्राम सकरपुरा शीतला माता मंदिर के पास आने की सूचना मिली जो तत्काल सूचना से पुलिस अधीक्षक महोदय को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा तत्काल टीम गठित की गई जिसमें थाना प्रभारी पंडोखर यादवेंद्र सिंह गुर्जर व टीम बड़ोनी थाना प्रभारी रविंद्र शर्मा व टीम द्वारा संयुक्त रुप से दबिश दी गई चारों तरफ से घेराबंदी की गई। 

जिसमें बदमाश कल्ला यादव को ग्राम सकतपुरा शीतला माता मंदिर जंगल थाना पंडोखर से गिरफ्तार किया गया तथा बदमाश के कब्जे से एक 315 बोर की सिंगल शॉट राइफल एक विंडोरिया में 15 जिंदा राउंड 315 बोर के 0.32 बोर की देसी पिस्टल 0.32 बोर के साथ जिंदा रोड बरामद किए गये। अपराधी कल्ला यादव एक दर्जन अपराध पंजीबद्ध तथा कई गंभीर अपराधों मैं चल रहा था वांटेड जिसमें उत्तर प्रदेश के थाना रक्सा जिला झांसी उत्तर प्रदेश तथा मध्य प्रदेश के थाना जिगना थाना सिविल लाइन थाना कोतवाली थाना सिनावल जिला दतिया तथा थाना दिनारा जिला शिवपुरी में दर्जनों अपराध पंजीबद्ध है तथा कई गंभीर अपराधों में वांटेड चल रहा था। 

एक बदमाश पर दतिया जिले व शिवपुरी जिले से कुल ₹21000 का इनाम घोषित था तथा उक्त आरोपी पर थाना जिगना के अपराधों में माननीय न्यायालय द्वारा तीन स्थाई वारंट जारी किए गए थे। उक्त बदमाश की गिरफ्तारी के प्रयास झांसी पुलिस शिवपुरी दतिया जिले की पुलिस द्वारा लगातार किए जा रहे थे जो दतिया जिले को लंबे समय के बाद उक्त बदमाश को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल हुई है। गिरफ्तार करने में सराहनीय भूमिका थाना प्रभारी पंडोखर यादवेंद्र सिंह गुर्जर बड़ौनी थाना प्रभारी रविंद्र शर्मा थाना प्रभारी कोतवाली रविंद्र गुर्जर थाना प्रभारी सिविल लाइन प्रियंका यादव एएसआई राजेंद्र सिंह जादौन सएएसआई अवतार सिंह यादव आरक्षक सत्येंद्र सिकरवारआरक्षक राजू गुर्जर आरक्षक हरिमोहन कुशवाहा आरक्षक महेश कोरव आरक्षक रवि कांत कोरव आरक्षक पुष्पेंद्र यादव आरक्षक रविंद्र यादव की रही।

Comments