PM मोदी 10 जुलाई को करेंगे रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर प्रोजेक्ट का लोकार्पण

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने की तैयारियों की समीक्षा…
PM 10 जुलाई को करेंगे रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर प्रोजेक्ट का लोकार्पण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 जुलाई को गुढ़, रीवा में वृहत् सौर ऊर्जा संयंत्र "रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर प्रोजेक्ट" को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राष्ट्र को समर्पित करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से शामिल होंगे। कार्यक्रम प्रात: 11 बजे से प्रारंभ होगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की। 

इस अवसर पर मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, प्रमुख सचिव ऊर्जा संजय दुबे, प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी, सचिव एम सेलवेन्द्रन, आयुक्त जनसम्पर्क सुदाम खाड़े उपस्थित थे। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल लखनऊ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से शामिल होंगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संयंत्र को जनता को समर्पित करेंगे। इसके पश्चात उनका भाषण होगा। कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्रीगण, मंत्रीगण, सांसद, विधायकगण आदि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ेंगे। 

कार्यक्रम को वेब लिंक, फेसबुक लाइव के माध्यम से लगभग एक करोड़ व्यक्तियों द्वारा देखे जाने की संभावना है। गुढ़, रीवा में स्थापित वृहत सौर ऊर्जा संयंत्र "रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर प्लांट" 1590 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है। इसमें जनवरी 2020 से इसमें पूरी क्षमता में बिजली का उत्पादन प्रारंभ हो गया। इस प्लांट की 3 यूनिट हैं, जिनमें 250 मेगा वाट प्रति यूनिट विद्युत उत्पादन अर्थात प्रतिदिन कुल 750 मेगा वाट विद्युत उत्पादन होता है। इसकी 76 प्रतिशत बिजली मध्यप्रदेश को तथा 24 प्रतिशत बिजली दिल्ली मेट्रो को मिलेगी।

ग्वालियर फिर फूटा कोरोना बम मिले 69 पॉजिटिव

संभाग में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 2087 तक पहुंचा…
ग्वालियर फिर फूटा कोरोना बम मिले 69 पॉजिटिव

ग्वालियर-चंबल अंचल में एक दिन में 210 कोरोना संक्रमित मिलने से स्थिति विकराल हो गई है। मुरैना में 115 कोरोना संक्रमित मिले हैं। डीआरडीई की रिपोर्ट में 35 और जीआरएमसी की रिपोर्ट में 80 आए पॉजिटिव हैं। ग्वालियर में 69, शिवपुरी में 15, भिंड में 8 और दतिया में 3 पॉजिटिव मिले हैं। शिवपुरी में शादी समारोह से संक्रमण का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। दूल्हा व अन्य लोगों के बाद अब दुल्हन भी संक्रमित निकली है। 

ग्वालियर चंबल संभाग में अब तक कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 2087 तक पहुंच गया है। टीकमगढ़ में लगातार तीसरे दिन कोरोना संक्रमित एक और वृद्ध ने दम तोड़ दिया। 30 घंटे के अंतराल में ही हुई इन मौतों से दहशत का माहौल बन गया है। मंगलवार को जिस वृद्ध की मौत हुई है वह हिमांचल गली का निवासी है। इसी मोहल्ले से सटे एक वृद्ध की बीते रोज मौत हो गई थी। 

रविवार को देर रात सागर मेडीकल कालेज में एक महिला की मौत हो गई थी। इसी मोहल्ले में निवासरत एक 84 वर्षीय वृद्ध को ने सोमवार को इलाज के लिए सागर ले जाते समय दम तोड़ दिया था। मंगलवार को भी कोरोना पीड़ित वृद्ध को जब सागर के लिए रेफर किया गया था तभी रास्ते में बड़ागांव धसान के पूर्व ही वृद्ध की मौत हो गई। टीकमगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढकर अब 5 हो गई है।

बिना मास्क लगाए घूम रहे 11 लोगों पर हुई कार्यवाही

दुकानदारों पर लगा 2600 रूपए का जुर्माना…
बिना मास्क लगाए घूम रहे 11 लोगों पर हुई कार्यवाही

ग्वालियर। जिले में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने एवं बचाव हेतु जिला प्रशासन ने नागरिकों से सावधानी एवं सुरक्षा बरतने के साथ लागू लॉकडाउन का पूर्ण पालन करने की अपील की है। मंगलवार को लॉकडाउन का पालन न करने के आरोप में चार दुकानों को सील्ड कर तीन दुकानों पर 2600 रूपए का जुर्माना किया गया। जबकि जांच दल ने बिना मास्क लगाए घर से बाहर घूमते पाए जाने पर 11 लोगों पर कार्यवाही कर कोरोना वॉलेन्टियर के रूप में तीन दिन कार्य लिया जायेगा। 

मास्क लगाए बिना घर से बाहर घूमते पाए गए व्यक्तियों में तारागंज के महबूब पुत्र मुन्ना शाह, कम्पू ईदगाह के सुनील पुत्र कालीचरण, छत्री मंडी पुल के कन्हैयालाल पुत्र विजय जाटव, कम्पू ईदगाह के महेश पुत्र किशन, खल्लासीपुरा के रामकुमार पुत्र नारायण सिंह, गुडीगुडा का नाका के जितेन्द्र गोस्वामी पुत्र महेश, जीवाजीगंज के आबिद अली पुत्र शौकत अली, आमखो के रोहित दुबे पुत्र शिवशंकर दुबे, गिरवाई नाका के जोगी पुत्र नारायण सिंह, कम्पू ईदगाह के प्रभात कुमार पुत्र प्यारेलाल और ढोलीबुआ के पुल के संजय गर्ग पुत्र आर डी गर्ग शामिल हैं। 

जबकि लॉकडाउन के दौरान सील्ड की गई चार दुकानों में एन सिंघल की हल एग्रो की दुकान, आदर्शराम डीलर साहिल साहब की कूलर अलमारी की दुकान, भरत पोपली की फर्नीचर की दुकान और किशन पाहवा की कूलर एवं अलमारी की दुकान को सील्ड किया गया। कलेटक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने जिले के सभी नागरिकों से अपील की है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में अपना सहयाग दें तथा घर से बाहर निकलते समय मास्क अवश्य लगाएं। सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में न जाएं।

मुरैना में वेस्ट प्लास्टिक से हुआ सड़क निर्माण

नई तकनीकी उपलब्धी की हासिल…
मुरैना में वेस्ट प्लास्टिक से हुआ सड़क निर्माण

मुरैना। केन्द्र व राज्य सरकारें शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बेष्ट प्लास्टिक की सड़कों का निर्माण करके लोंगो के आवागमन में बेहतर सुविधायें उपलब्ध करा रही है। मुरैना जिले की अम्बाह रोड़ पर ग्राम खुर्द पर एक किलीमीटर लम्बी प्लास्टिक सड़क का निर्माण करके सड़कों के क्षेत्र में नई तकनीकी उपलब्धी हासिल की है। यह मध्यप्रदेश की दूसरी सड़क है, जिसका निर्माण मुरैना जिले के अम्बाह खुर्द में किया है। इसी तरह की प्रदेश की पहली सड़क भोपाल मार्ग के आष्टा और शुजालपुर में बनाई गई है। इस सड़क का निर्माण पी.आर.जी. जम्मू कश्मीर की कंपनी ने किया है। प्रदेश सरकार की पहल पर बेष्ट प्लास्टिक से मुरैना जिले की नवनिर्मित यह एक किलोमीटर लंबी और 10 मीटर चैड़ी सड़क मात्र 36 लाख रूपये में बनाकर तैयार की है, जो मुरैना के लिये उपलब्धी है। राष्ट्रीय राज्य मार्ग लोक निर्माण विभाग के एसडीओ मनीष कुमार शर्मा द्वारा बताया गया कि बैस्ट प्लास्टिक का डिस्पोजल नहीं हो पा रहा था, यह प्लास्टिक नष्ट भी नहीं हो रही थी। विभिन्न प्रकार की वस्तुओं भरकर इसे रोड़ पर फेंक दिया जाता था, जिसके कारण नालियां एवं नाले अक्सर चैक हुआ करते थे। 

इसके साथ ही आवारा गौवंश भूख मिटाने के लिये कभी-कभी पाॅलीथिन में रखी सामग्री को खाने के साथ-साथ प्लास्टिक को भी खा जाते थे। जिसके कारण कई पशुओं की गंभीर दर्द नाक मौत हुई है। पशुओं की मौत हम सब के लिये चिन्ता का विषय बन्ती जा रही थी। वैज्ञानिकों ने माना कि क्यों न बैस्ट प्लास्टिक काली को रीयूज करके इसे फैक्ट्रियों में पुनः उपयोग में आने वाली प्लास्टिक तैयार नहीं हो सकती। इससे तो (तारकौल) डाबर ही बनाई जा सकती है। विशेयज्ञों ने माना कि डाबर से बनी हुई सड़कों की लाइफ इतनी ज्यादा नहीं चल सकती, बैस्ट प्लास्टिक से अगर सड़क बनाई जाये तो इस सड़क के बनने से लम्बे समय तक रोड़ का रिपेयरिंग करने से मुक्ति मिलेगी और बरसात के समय में भी इस रोड़ का कोई नुकसान नहीं हो सकेगा। अब तक भारत के 11 राज्यों में 1 लाख कि.मी. सड़क प्लास्टिक वेस्ट से बन चुकी है। एक किमी रोड में 10 लाख प्लास्टिक बैग जितनी प्लास्टिक की खपत हो जाती है। प्लास्टिक रोड की मेंटेनेंस उम्र 10 साल है। इसमें पानी नहीं रिसता, जिससे गडडे नहीं होते हैं। सामान्य सड़कों से डेढ़ गुना ज्यादा टिकाउ प्लास्टिक रोड सामान्य सड़कों की तुलना में 8 प्रतिशत सस्ती पड़ती है और 66 डिग्री सेल्सियस तापमान तक नहीं पिघलती है। 

इसी साल पहली बार असम के नेशनल हाइवे में प्लास्टिक वेस्ट का इस्तेमाल शुरू हुआ था। 2004 में पहली बार यह काॅन्सेप्ट चेन्नई ने किया गया था। नेशनल हाइवे द्वारा मुरैना, अम्बाह रोड़ पर ग्राम खुर्द पर एक किलोमीटर लंबी प्लास्टिक सड़क का निर्माण कराया गया है। इस सड़क के बनने से बैस्ट प्लास्टिक का उपयोग जो डिस्पोजल नहीं हो सकती थी, उसे डिस्पोजल किया गया। इस रोड़ को पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में नेशनल हाइवे ने प्रयोग हाथ में लिया है। इस सड़क के बनने से ग्रामीण लोंगो में खुशी की लहर दौड़ी है, उनका कहना है कि डाबर की रोड़ बरसात के समय बार-बार कट जाती थी, कंक्रीट की रोड़ भी एक गिट्टी निकलने के बाद जगह-जगह गड्डे में तब्दील हो जाती थी, किन्तु प्लास्टिक की रोड़ बनने से यह रोड़ हमाये लिये आजीबन बन गई है और काली बैस्ट प्लास्टिक का भी उपयोग किया गया है। जिस प्लास्टिक को भविष्य में डिस्पोजल नहीं किया जा सकता है, जिस प्लास्टिके सेवन से आवारा गौवंश की मृत्यु हो रही थी। वह अब रोड़ बनने के काम में आई है। अब हमाये क्षेत्र के पशुओं की मृत्यु नहीं होगी और हमें आजीबन के लिये रोड़ प्राप्त हो गई है।

थाना आंतरी पुलिस ने शातिर लुटेरें को किया गिरफ्तार

लुटेरों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान...
थाना आंतरी पुलिस ने शातिर लुटेरें को किया गिरफ्तार

ग्वालियर । पुलिस अधीक्षक ग्वालियर नवनीत भसीन द्वारा चोरों एंव लुटेरों की धरपकड़ हेतु ग्वालियर जिले में चलाये जा रहे अभियान के दौरान अति. पुलिस अधीक्षक, देहात रायसिंह नरवरिया एवं एसडीओपी, डबरा उमेष सिंह तोमर ने अपने अधीनस्थ थाना प्रभारियों को चोरों एंव लुटेरों की धरपकड़ हेतु मुखबिर तंत्र विकसित करने के लिये निर्देषित किया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देषों के परिपालन में दिनांक 07.07.2020 को थाना प्रभारी आंतरी उनि. अमित शर्मा को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि दिनांक 02.03.2020 शीतला माता टाॅवर के पास से मोबाइल लूटकर भागने वाले शातिर लुटेरें को ग्राम बडेरा पहाडी पर स्थित मंदिर पर देखा गया है। 

उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये थाना प्रभारी आंतरी ने मय थाना बल के मुखबिर के बताये स्थान की घेराबंदी कर एक लुटेरे को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किये गये लुटेरा से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम रघुवीर गुर्जर उर्फ छुक्का उर्फ कृष्णा गुर्जर पुत्र अतर सिंह गुर्जर निवासी ग्राम बडेरा थाना आंतरी जिला ग्वालियर बताया गया। गिरफ्तार लुटेरें से शक्ति से पूछताछ करने पर उसने बताया कि 02.03.2020 को शीतला माता मंदिर के पास मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दिया था। गिरफ्तार बदमाष की निषाॅदेही पर घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बजाज प्लेटिना नं MP07 MY 2011  एवं लूटा गया मोबाइल वीवो कम्पनी, को लुटेरें के घर से बरामद कर लिया गया है।

उक्त शातिर लुटेरें की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा 5000/- रूपये का ईनाम घोषित किया गया था। दिनांक 02.03.2020 को फरियादी कोमलता लोधी द्वारा थाना आंतरी पर आकर सूचना दी की वह अपने दोस्तो के साथ शीतला माता मंदिर के पास बैठी थी तभी 03 मोटर साइकिल सवार अज्ञात बदमाष मेरा मोबाइल लूटकर भाग गये है। उक्त सूचना पर से थाना आंतरी में अज्ञात बदमाषों के खिलाफ लूट का प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया था। सराहनीय भूमिकाः उक्त शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी आंतरी उनि. अमित शर्मा, सउनि। शिव सिंह गुर्जर, प्रआर। विनोद सिंह, जितेन्द्र जाट, आर. रविषंकर राजावत, बृजमोहन शर्मा, रवि जाटव, शम्भू सिंह गुर्जर की सराहनीय भूमिका रही है।

विविध खबरें…

विविध खबरें…

सक्षम संस्था के अथक प्रयास से दिव्यांग छात्र को मिली ट्राईसाइकिल 

दिनांक 6 जुलाई को सक्षम संस्था के सदस्य श्रीमती शर्मिला शर्मा व मनोज पांडेय के अथक प्रयास से विकास खंड घाटीगाँव के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र से आए अनाथ दिव्यांग छात्र को ट्राईसाइकिल का वितरण कर मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास किया गया इस अवसर पर डॉ अलोक पुरोहित , के बी एल श्रीवास्तव , ओ पी दीक्षित , हेमंत त्रिवेदी व सक्षम संस्था के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

China agreed to reduce tension on the border

Conversations held in NSA Ajit Doval and Chinese Foreign Minister…
China agreed to reduce tension on the border

New Delhi. After nearly three months of deadlock, India and China have agreed to reduce tensions. On Sunday, special representatives of the two countries held talks, after which both sides agreed on disengagement and de-escalation. In addition, China has agreed with India on restoring the status quo like May on the border. After the June 15 incident, India's attitude towards China completely changed. India also took several steps to convey the message to China, while three meetings were held at the Corps Commander level, twice at the diplomatic level. But China stuck to its stand. PM Modi's visit to Leh on Friday made India's stance absolutely clear. PM Modi gave a clear message to China directly from Leh. 

Sources said that after the PM's visit, India-China dialogue continued for 48 hours and on Sunday there was a 2-hour extended dialogue between the representatives of the two countries, in which both countries agreed to reduce tension on the border. Have become. Negotiations between India and China at the foreign representative level have been done before. So far, 22 rounds of talks have been held at the special representative level. NSA Ajit Doval and Chinese Foreign Minister Wang Yi attended the talks on Sunday which lasted for about 2 hours. Recent events in the western sector of the India-China border were discussed in the meeting. In the meeting, the entire disengagement of the two armies and de-escalation and peace restoration from the border areas was agreed, while the disengagement process was also agreed to speed up. 

Sources said that China has also agreed to create a status quo like May, while the structures that were built will also be removed. India and China agreed that the LAC should be strictly followed and the status quo should not be changed unilaterally. According to the statement of the Ministry of External Affairs, talks will continue at the military and political level as well and special representatives of the two countries will also hold talks, so that peace can be ensured. At the same time, India and China will work together so that future peace-breaking incidents do not occur. At the same time, the Foreign Ministry of China also gave information on yesterday's talks and reiterated that the two countries will work in this direction so that the differences do not become a dispute.