सोमवार को हुजरात कोतवाली स्थित टंकी एवं थाटीपुर बजरिया की टंकी की सफाई कराई गईं...
शुद्ध एवं सुरक्षित पेयजल के लिए पानी की टंकियों की कराई जा रही है सफाई !
ग्वालियर। नगर निगम ग्वालियर द्वारा शहर के नागरिकों को शुद्ध, सुरक्षित एवं निर्वाद पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कार्ययोजना बनाकर शहर की टंकियों की सफाई की जा रही है। जिसके तहत आज सोमवार को हुजरात कोतवाली स्थित टंकी एवं थाटीपुर बजरिया की टंकी की सफाई कराई गईं।
कार्यपालन यंत्री जल प्रदाय श्री संजीव गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर के नागरिकों को शुद्ध, सुरक्षित एवं निर्बाध पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नगर निगम आयुक्त श्री संघ प्रिय के निर्देशानुसार शहर की पानी की टंकियों को साफ करने का कार्य किया जा रहा है।
जिसके तहत आज हुजरात कोतवाली स्थित टंकी एवं थाटीपुर बजरिया की टंकी की सफाई कराई गई। इसके साथ ही शहर में स्थापित अन्य पानी की टंकियां शेड्यूल बनाकर सफाई कराई जाएगी। जिसमें कल दिनांक 6 जनवरी को वार्ड 32 स्थित गांधी नगर, वार्ड 03 विनय नगर सेक्टर 4, वार्ड 10 कोटेश्वर तिराहा टंकी, वार्ड 2 माता का मंदिर स्थित टंकी की सफाई कराई जाएगी। जल प्रदाय विभाग ने नागरिकों से सहयोग की अपील की है।
इन टंकियों की भी कराई जाएगी सफाई
नगर निगम ग्वालियर द्वारा दिनांक 7 जनवरी 2026 को वार्ड 60 स्थित कलेक्ट्रेट टंकी, वार्ड 29 स्थित प्रधानमंत्री आवास महलागांव टंकी, वार्ड 60 स्थित आरकेवीएम टंकी, 8 जनवरी 2026 को वार्ड 40 स्थित गोरखी टंकी, वार्ड 50 स्थित गजराराजा टंकी, वार्ड 37 स्थित संजय नगर टंकी एवं निंबाजी को खो टंकी, दिनांक 9 जनवरी 2026 को वार्ड 5 स्थित रक्कास टैंक, 10 जनवरी 2026 को वार्ड 7 स्थित पीएचई कॉलोनी एवं झलकारी बाई टंकी, वार्ड 16 स्थित रेषम मिल टंकी एवं 11 जनवरी 2026 को वार्ड 18 स्थित दीनदयाल नगर एफ ब्लॉक टंकी एवं दीनदयाल नगर डी ब्लॉक की टंकी की सफाई कराई जाएगी।









0 Comments