G News 24 : व्यापार मेला की पार्किंग व्यवस्था हुई बद-इंतजामी का शिकार,मूक दर्शक बना हुआ है मेला प्रशासन !

 पार्किंग ठेकेदार वाहन मालिकों से कर रहा है अभद्रता...

व्यापार मेला की पार्किंग व्यवस्था हुई बद-इंतजामी का शिकार,मूक दर्शक बना हुआ है मेला प्रशासन !

ग्वालियर। व्यापार मेला में पार्किंग व्यवस्था की  गंभीर अनियमिततायें सामने आयी है। जिससे मेले में पहुंचने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आरोप है कि पार्किंग कर्मचारी खुले पैसे नहीं होने का बहाना बनाकर तय शुल्क से ज्यादा राशि वसूली कर रहे है। वहीं एक ही सीरियल नम्बर की पर्ची पर 3-3 वाहनों को पार्किंग में पार्क करा रहे हैं।

पिछले रविवार को मेले की पार्किंग से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हा रहा है। वीडियो में दिखाया गया है कि पार्किंग में गाड़ी खड़ी नहीं करने पर एक व्यक्ति की गाड़ी को पार्किंग कर्मचारी द्वारा हटाया जा रहा है। इस घटना के बाद रिपोर्टर बाद जांच पड़ताल में पार्किंग व्यवस्था से जुड़ी खामियां का खुलासा हुआ है। इसकी जांच यातायात के गोला का मंदिर थाना प्रभारी अभिषेक रघुवंशी की जांच में कमियां मिली है।

मेले की पार्किंग व्यवस्था के लिये लगभग एक करोड़ रूपये से अधिक का ठेका दिया गया है।ठेके की शर्तो के तहत ठेकेदार की जिम्मेदारी है वह मुख्य गेट के पास, सूर्य नमस्कार चौराहे, ऑटोमोबाइल सेक्टर के पास और दुल्लपुर रोड के पास निर्धारित पार्किंग स्थलों का उचित इंतजाम सुनिश्चित करें। निर्धारित शुल्क पर ही वाहनों को व्यवस्थित ढंग से पार्क कराये।

हालांकि हकीकत इससे अलग है, मौके पर पार्किंग की कोई व्यवस्थित व्यवस्था दिखाई नहीं दी। ऊबड-खाबड़ और अव्यवस्थित जगहों पर खड़ा करवाया जा रहा है।जिससे मेले में आने वाले वाहन मालिकों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आंगुन्तकों ने प्रशासन और मेला प्राधिकरण से पार्किंग की व्यवस्था में सुधार और अनियमितताओं पर सख्त कार्यवाही की मांग की है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments