चांचौडा थाना इलाके के पेंची गांव में ग्रामीणों की भीड़ ने ...
कांस्टेबल को बनाया बंधक, छुड़ाने गयी पुलिस टीम को भी पीटा, हमले में एसआई घायल !
गुना। चांचौडा थाना इलाके के पेंची गांव में ग्रामीणों की भीड़ ने पुलिस पर लाठी-डंडों और पथराव कर हमला कर दिया। भीड़ ने पहले एक आरक्षक को बंधक बनाया। जिसे छुड़ाने पहुंची पुलिस टीम पर भी हमला कर दिया। इस बीचएक एसआई गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं आरक्षक भी घायल हुआ है।
घटना की पृष्ठभूमि 28 दिसम्बर को दर्ज एक युवती की गुमशुदगी से जुड़ी है। मोहम्मदपुर निवासी लोधी समाज की युवती एक मीना समाज के युवक के साथ गायब हो गयी थी। दोनों 1 जनवरी को प्रेम विवाह कर लिया था। सोमवार को इसी मामले को लेकर ग्रामीण और समाजबंधु बीनागंजपुलिस चौकी पहुंचे। युवती को परिवार के सुपुर्द करने की मांग करने लगे। युवती के बालिग होने की वजह से पुलिस ने उसके बयान दर्ज किये। युवती ने युवक के साथ रहने की आपनी सुरक्षा की माग की थी। इसके बाद पुलिस ने उसे वनस्टॉप सेंटर भेज दिया। यह फैसला होने के बाद ग्रामीण पुलिस से लौट आये।
पेंची गांव पहुंचने के बाद कुछ लोगों ने एनएच-46 पर चक्काजाम की कोशिश शुरू कर दी। इसी दौरान युवक के घर में आग लगाने की धमकियां भी दी गईं, जिससे तनाव और बढ़ गया। स्थिति बिगड़ने की सूचना पर एक कॉन्स्टेबल मौके पर पहुंचा, लेकिन भीड़ ने उसे घेर लिया और बंधक बनाकर लाठी-डंडों से मारपीट शुरू कर दी। कॉन्स्टेबल को छुड़ाने चौकी प्रभारी के साथ पुलिस और एसएएफ के आधा दर्जन जवान गांव पहुंचे। इसी दौरान खेतों और घरों की आड़ से आई भीड़ ने पुलिस टीम पर पथराव और लाठियों से हमला कर दिया।









0 Comments