कटारे फार्म के पास महिला के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गई थी ...
एआई तकनीक की मदद से पुलिस ने अंधे कत्ल का किया पर्दाफाश,पुलिस ने आरोपी को दबोचा !
- एआई तकनीक से कराई गई मृतिका की पहचान (फोटो रीकंस्ट्रक्शन)।
- सीसीटीएनएस व मिसिंग रिपोर्ट के मिलान से मिली अहम कड़ी।
- ऑमलेट के टुकड़े से मिला सुराग, अंडा विक्रेता से हुई मृतिका की शिनाख्त।
ग्वालियर। सूचनाकर्ता सतेन्द्र सिहं राठौर पुत्र राममोहन सिह राठौर निवासी गोवर्धन कालोनी गोला का मंदिर ग्वालियर ने थाना पर सूचना दी थी कि 29दिसंबर2025 को वह लीगेसी प्लाजा के सामने कटारे फार्म तरफ चाय की दुकान लगाये हुए था तभी शाम को दो लड़के जो आर्मी की दौड़ की तैयारी करके ग्राउड की तरफ से आ रहे थे उन्होने बताया कि कटारे फार्म में झाड़ियों की तरफ एक अज्ञात 30-32 साल की महिला की लाश अर्धनग्न अवस्था में पड़ी हुई है।
उक्त सूचना पर थाना गोला का मंदिर में मर्ग क्रमाकं 45/2025 धारा 194 बीएनएसएस का पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया। दौराने मर्ग जांच व पोस्टमार्डम रिपोर्ट के आधार पर प्रथम दृष्ट्या यह पाया गया कि उक्त अज्ञात महिला की हत्या किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा की गई है। जिस पर थाना गोला का मंदिर के अज्ञात आरोपी के खिलाफ अप0क्र0 02/26 धारा 103(1) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त अज्ञात महिला की हत्या की घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह द्वारा मृतिका की शिनाख्त और अज्ञात आरोपी की पतारसी हेतु पुलिस टीम, साइबर सेल व सीसीटीएनस टीम को लगाने के निर्देश दिये। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर के निर्देश पर अति. पुलिस अधीक्षक (मध्य/यातायात) श्रीमती अनु बेनीवाल द्वारा थाना प्रभारी गोला का मंदिर को पुलिस की टीम बनाकर उक्त अज्ञात मृत महिला व आरोपी की पतारसी कर धरपकड़ हेतु निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार सीएसपी मुरार अतुल कुमार सोनी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गोला का मंदिर निरीक्षक हरेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में पुलिस की टीम को लगाया गया।
दौराने विवेचना अति. पुलिस अधीक्षक (मध्य/यातायात) श्रीमती अनु बेनीवाल द्वारा महिला की शिनाख्तगी हेतु एआई के माध्यम से उक्त महिला के फोटो को रीकंस्ट्रक्शन कराया गया, तथा महिला की पहचान कराने हेतु जगह-जगह पोस्टर लगाए गए, साथ ही सीसीटीएनएस टीम द्वारा कई सालों की मिसिंग रिपोर्ट चेक की गई तो जिसमें से एक महिला की मिसिंग रिपोर्ट उक्त महिला से मिलती जुलती मिली जिसके संबंध में भी जानकारी ली गई।
पुलिस टीम को महिला की स्वेटर की जेब में एक छोटा सा ऑमलेट का टुकड़ा मिला, जिसके आधार पर पुलिस टीम द्वारा आसपास के क्षेत्र के अंडे वालों से उक्त महिला के संबंध में पूछताछ की गई तो एक अंडे वाले ने उक्त अज्ञात महिला को पहचान लिया, जिस पर से उक्त महिला के संबंध में जानकारी एकत्रित की गई तो उसका नाम संगीता पाल पत्नी पप्पू पाल निवासी परदापुरा टीकमगढ की होना पाई गई और ज्ञात हुआ कि वह काफी समय से अपने पति से अलग ग्वालियर में रह रही थी। पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास क्षेत्र की सीसीटीव्ही फुटेज चेक की गई तो एक संदिग्ध व्यक्ति महिला के साथ दिखाई दिया, जिसे पुलिस टीम द्वारा चिन्हित कर उसकी पतारसी हेतु मुखबिर तंत्र सक्रिय किये गये।
आज दिनांक 05.01.2026 को पुलिस टीम ने मुखबिर सूचना पर से ग्वालियर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नम्बर 4 के पास से उक्त संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ लिया गया। पूछताछ में संदिग्ध ने अपना नाम सचिन सेन पुत्र राजेन्द्र सेन उम्र 26 साल निवासी यादव धर्मकांटा पुल के नीचे हजीरा जिला ग्वालियर बताया। उक्त मृतिका के संबंध में पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह महिला के साथ प्रेम संबंध में था और वह उस महिला के शादी भी करना चाहता था, परन्तु उसे शक था कि उसके किसी अन्य व्यक्ति के साथ भी संबंध में है। जिस पर उसने मारने का प्लान बनाकर महिला को शराब पिलाई और बहला फुसलाकर एक जगह झाडियों में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म कर हत्या कर दी थी। थाना गोला का मंदिर पुलिस द्वारा पकड़े गये आरोपी को अप0क्र0 02/26 धारा 103(1) बीएनएस में विधिवत गिरफ्तार किया गया।
इस पूरे मामले को सुलझाने में थाना इंचार्ज गोला का मंदिर उप निरीक्षक अनुराग तोमर, उप निरीक्षक सोनम रघुवंशी, उप निरीक्षक तुलाराम, उप निरीक्षक लक्ष्मण गौड़, प्र.आर0 महेंद्र सिंह, प्र.आर0 प्रवीण कुमार, प्र.आर0 चालक हरेंद्र, आर0 कुलदीप गुर्जर, राहुल शर्मा, सत्येंद्र सिकरवार, साहब सिंह, मुकेश तोमर, नरेश जादौन, आर0 धर्मेंद्र गुर्जर (पुलिस लाइन), थाना प्रभारी हस्तिनापुर उप निरीक्षक देवेंद्र लोधी, प्र.आर0 रामबरन लोधी, आर0 अंकित जाट, आर0 अनुज जाट, आर0 विकाश माहौर, आर0 संजय गुर्जर (थाना मुरार), आर0 देवेंद्र साहू (थाना मुरार), सीसीटीएनएस प्रभारी उप निरीक्षक अमित शर्मा, सायबर सेल से उप निरीक्षक रजनी रघुवंशी, उप निरी. विश्वीर जाट, आर0 सोनू प्रजापति, आर0 कपिल पाठक, क्राइम ब्रांच से उप निरीक्षक रमाकांत उपाध्याय, प्र.आर0 विजय यादव, आर0 देवव्रत तोमर, आर0 रत्नेश राजावत, आर0 अभिषेक यादव, बरेठा चौकी प्रभारी उप निरीक्षक सौरभ श्रीवास्तव, उप निरीक्षक राजीव सोलंकी (थाना महाराजपुरा) की सराहनीय भूमिका रही।









0 Comments