जब एक टीम का मुखिया ही नहीं रहा तो क्रिकेट मैच रोकना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी : श्री माहेश्वरी
विष्णु गर्ग के निधन पर भी आयोजन स्थगित नहीं होने पर चेंबर के सदस्य नाराज !
ग्वालियर। मध्यप्रदेश चेंबर आफ कामर्स एंड इण्डस्ट्रीज में गुटबाजी चरम पर है। अब देखिये मप्र चेंबर आफ कामर्स के पूर्व अध्यक्ष विष्णु गर्ग के आज निधन के बाद भी चेंबर टीम 3 एवं 4 जनवरी को कैप्टन रूपसिंह स्टेडियम में आयोजित चेंबर के दीपावली व नववर्ष मिलन समारोह सहित चेंबर के क्रिकेट मुकाबले स्थगित नहीं किये गये हैं। मैच व दीपावली मिलन समारोह को लेकर चेंबर के विभिन्न पदाधिकारियों व चेंबर सदस्यों में आक्रोश है। उनका कहना है कि दीपावली नववर्ष मिलन समारोह व चेंबर के क्रिकेट मैच स्थगित किये जाये।
कुल मिलाकर यह विवाद वहां से पनपा जब आज रात्रि चेंबर के पूर्व अध्यक्ष व व्यवसायी विष्णु गर्ग के निधन के बाद भी चेंबर का दीपावली मिलन समारोह व क्रिकेट मुकाबले स्थगित नहीं किये गये है। चेंबर सदस्यों का कहना है कि यह चेंबर पदाधिकारियों की मनमानी हैं, जबकि पूर्व अध्यक्ष के निधन के कारण शोक में यह आयोजन रोके जाने चाहिये थे। वैसे भी पूर्व अध्यक्ष विष्णु गर्ग चेंबर आफ कामर्स के क्रिकेट कार्निवाल की एक टीम मानसिंह वारियर्स के मुखिया थे।
मैच व मिलन समारोह स्थगित करेंः रामनिवास
चेंबर आफ कामर्स के पूर्व कोषाध्यक्ष रामनिवास अग्रवाल ने इस सारे मामले को पूर्व अध्यक्ष विजय गोयल के साथ उठाकर चेंबर की राजनीति में तूफान ला दिया है। रामनिवास अग्रवाल व विजय गोयल का स्पष्ट कहना है कि विष्णु गर्ग जी चेंबर के स्तंभ थे और पूर्व अध्यक्ष थे, वह व्यापारियों के हित के लिये लड़ते थे और उनके निधन के बाद भी दीपावली मिलन समारोह व क्रिकेट कार्निवाल करना उनके योगदान को भुलाना है। रामनिवास अग्रवाल ने तो इस प्रतिनिधि से यहां तक कहा कि चेंबर के पदाधिकारी सत्ता के अहम में डूबे हैं। आप ही बताओ कि दीपावली के डेढ़ माह बाद दीपावली मिलन समारोह मना रहे हैं। है ना हास्यास्पद।
अग्रवाल ने कहा कि पूर्व अध्यक्ष विष्णु गर्ग चेंबर की राजनीति में एक स्तंभ थे और चेंबर के क्रिकेट कार्निवाल की एक टीम के मुखिया थे। जबकि वह बीमार थे और फिर भी इन लोगों ने (चेंबर पदाधिकारी) उन्हें जबरन मानसिंह वारियर्स का सर्वेसर्वा बनाया। अब उनका निधन हो गया है तो वैसे भी क्रिकेट कार्निवाल नियमानुसार स्थगित किया जाना चाहिये था।
आयोजन रोकेः रामनिवास माहेश्वरी
चेंबर आफ कामर्स के पूर्व अध्यक्ष व मानसिंह वारियर्स के मुखिया विष्णु गर्ग के निधन पर चेंबर के पूर्व कार्यकारिणी सदस्य रामनिवास माहेश्वरी ने भी सभी आयोजन रोकने की मांग की है। उन्होंने कहा कि जब एक टीम का मुखिया ही नहीं रहा तो क्रिकेट मैच रोकना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
मैच नहीं होने चाहियेः जगदीश मित्तल
चेंबर के पूर्व संयुक्त सचिव जगदीश मित्तल ने भी क्रिकेट मैच स्थगित करने की बात कहीं हैं। उन्होंने चेंबर के व्हाटसएप ग्रुप में कहा है कि जब अधिकतर सदस्यों का मत मैच स्थगित करने के पक्ष में है तो ऐसा ही होना चाहिये।
मिलन समारोह भी स्थगित होंः स्वतंत्र गोयल
चेंबर के प्रमुख सदस्य स्वतंत्र गोयल ने भी पूर्व अध्यक्ष विष्णु गर्ग के निधन को देखते हुये दीपावली नववर्ष मिलन समारोह स्थगित करने की मांग की है।
नववर्ष मिलन स्थगित करेंः दीपक जैन
सराफा कारोबारी व चेंबर के सदस्य दीपक जैन ने भी दीपावली व नववर्ष मिलन समारोह रोके जाने की वकालात की हैं।
मिलन स्थगित कर सच्ची श्रद्धांजलि देंः मनीष बांदिल
इसी प्रकार चेंबर के अन्य प्रमुख सक्रिय सदस्य मनीष बांदिल ने भी विष्णु गर्ग के निधन पर कहा है कि विष्णु गर्ग ने चेंबर के विकास, एकता व व्यापारी हित में विशेष योगदान दिया हैं। अतः इस दुख की घड़ी में नववर्ष मिलन समारोह स्थगित कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करना चाहिये।










0 Comments