G NEWS 24 : सड़क पर गाय बांधकर गंदगी फैलाने पर निगम ने जप्त की गाय !

शहर स्वच्छ व साफ रहे इसलिए...

सड़क पर गाय बांधकर गंदगी फैलाने पर निगम ने जप्त की गाय !

ग्वालियर। शहर स्वच्छ व साफ रहे इसलिए गंदगी फैलाने वालों, अमानक पॉलीथिन, गोबर नालियों में बहाने वालों एवं भवन सामग्री सडक पर डालने वालों पर निगम द्वारा निरंतर कार्रवाई की जा रही है। निगम आयुक्त संघ प्रिय के निर्देशानुसार गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ जुर्माने की कार्यवाही निरंतर की जा रही है। जिसके तहत मंगलवार को स्वास्थ्य अधिकारी किशोर चौहान के निर्देशन में वार्ड 46 नया बाजार में किड्स कॉर्नर स्कूल द्वारा सड़क पर गंदगी फैलाने  पर 3000 रूपये का जुर्माना वसूला गया। 

इसके साथ ही वार्ड 54 एवं 50 में गंदगी फैलाने वाले दुकानदारों एवं ठेले वालों से 1500 रूपये का जुर्माना वसूला गया। इसके साथ ही नया बाजार से डेयरी संचालक द्वारा सड़क पर गांय बांधकर गंदगी फैलाने पर उसकी गाय जप्त की गई। कार्रवाई के दौरान सहायक स्वास्थ्य अधिकारी जोगेंद्र यादव, फ्लाइंग स्कॉर्ट प्रभारी धर्मेंद्र धीरज धौलपुरिया, मदाखलत सुपरवाइजर विशाल जाटव, जेडएएचओ एवं डब्ल्यूएचओ उपस्थित रहे।

Reactions

Post a Comment

0 Comments