G NEWS 24 : अपने शहर में टॉयलेट का पानी बेचकर भी कमा लेता हूं 300 करोड़ : गडकरी

मंच से मध्य प्रदेश को 1600 करोड़ रुपए देने की घोषणा भी की...

अपने शहर में टॉयलेट का पानी बेचकर भी कमा लेता हूं 300 करोड़ : गडकरी

विदिशा में शनिवार को विकास और राजनीति का बड़ा संगम देखने को मिला। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज विदिशा पहुंचे। तीनों नेताओं ने शहर में रोड शो किया और कृषि उपज मंडी परिसर में आयोजित मुख्य समारोह में हिस्सा लिया। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने करीब 181 किलोमीटर लंबी 8 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसके साथ ही विदिशा और आसपास के क्षेत्रों को 4400 करोड़ रुपए से अधिक की सड़क परियोजनाओं और ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटरों की बड़ी सौगात दी। गडकरी ने मंच से मध्य प्रदेश को 1600 करोड़ रुपए देने की घोषणा भी की। 

अपने बेबाक अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले नितिन गडकरी ने मंच से कहा- मैं अपने शहर में टॉयलेट का पानी बेचता हूं, उससे 300 करोड़ रुपए मिलते हैं। अब कचरा भी बेचने लगा हूं। उन्होंने अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए कहा कि जब वे छात्र नेता थे, गांव में दीवारों पर नारे लिखते थे और दिल्ली-मुंबई का रास्ता तक नहीं जानते थे। सही समय पर सही नेताओं का मार्गदर्शन मिला, जिससे जीवन की दिशा बदली। गडकरी ने कहा कि जब अच्छे नेता मिलते हैं, तो परिवर्तन भी सही दिशा में होता है। गडकरी ने कहा कि देश में पैसों की कमी नहीं है, कमी है तो ईमानदारी से जनता के लिए काम करने वाले नेताओं की। नॉलेज को वेल्थ में बदलना ही भविष्य है। उन्होंने कहा कि कोई भी मटेरियल वेस्ट नहीं होता और न ही कोई व्यक्ति वेस्ट होता है, सब कुछ लीडरशिप और टेक्नोलॉजी पर निर्भर करता है।

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि शिवराज सिंह चौहान के सहयोग से वैकल्पिक ईंधन से चलने वाले ट्रैक्टरों पर काम किया जा रहा है। उनके पास खुद इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर है और लक्ष्य है कि हर तरह का ट्रैक्टर वैकल्पिक ईंधन से चले, जिससे किसानों की लाखों रुपए की बचत हो सके। उन्होंने कहा कि उनके काम का 90 प्रतिशत हिस्सा किसानों के लिए है। किसान अब सिर्फ अन्नदाता नहीं, बल्कि ऊर्जादाता, हाइड्रोजन निर्माता और डामरदाता भी बन गए हैं। लोगों की मांगों पर गडकरी ने मुस्कुराते हुए कहा कि यहां आने पर सभी ने बहुत मांगें रखीं। मांगें पूरी करते-करते भाषण कब तक दूं लेकिन चिंता मत करिए, मेरे पास द्रौपदी की थाली है। कितने ही लोग आएं, कितना ही खा लें, खाना खत्म नहीं होगा। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंच से अपने पुराने अंदाज में विदिशा से जुड़ाव जाहिर किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव विदिशा में बड़ी घोषणाएं करके गए हैं लेकिन अगर अंदर की छोटी गलियों की सड़क में भी गड्ढा हो जाए तो लोग आज भी ‘मामा’ के साथ गड्ढे की फोटो लगा देते हैं। 

अब गली की सड़क का केंद्रीय मंत्री क्या करेंगे। उन्होंने छोटी सड़कों के लिए भी राशि स्वीकृत करने का आग्रह किया। शिवराज ने नर्मदा और बेतवा नदी को जोड़ने, बेतवा के सौंदर्यीकरण, घाट निर्माण और शहर की लटकती वायरिंग को अंडरग्राउंड करने की मांग रखी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने पूरे देश में घूमने का काम दिया है लेकिन विदिशा से उनका भावनात्मक रिश्ता कभी नहीं टूटता। शिवराज सिंह चौहान ने नागपुर से ग्वालियर तक नया राष्ट्रीय राजमार्ग, भोपाल-बैरसिया-सिरोंज-अशोकनगर को एनएच में शामिल करने, नर्मदापुरम से हरदा तक ग्रीनफील्ड रोड, बुधनी में टू लेन की जगह फोरलेन, खंडवा-जबलपुर वाया पिपरिया-नरसिंहपुर मार्ग और विदिशा में बायपास के साथ रिंग रोड निर्माण की मांग रखी। उन्होंने कहा कि सड़कें बनेंगी तो शरबती गेहूं जैसे उत्पाद अमेरिका-कनाडा तक पहुंचेंगे और प्रदेश की तस्वीर व तकदीर बदलेगी।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि काम करने वालों के साथ जनता होती है। जो काम करता है, वही राज करता है। उन्होंने गडकरी से उज्जैन के विकास कार्यों के लिए भी आने का आग्रह किया और कहा कि विकास को केवल विदिशा तक सीमित नहीं रहने देंगे। कार्यक्रम के दौरान भोजपुर विधायक सुरेंद्र पटवा को मंच पर अपनी कुर्सी ढूंढने में थोड़ी परेशानी हुई, बाद में उन्हें दूसरी पंक्ति में स्थान मिला। बड़ा बाजार से माधवगंज चौराहे तक निकाले गए रोड शो में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी जनता पर फूल बरसाते नजर आए। गडकरी ने विदिशावासियों के स्वागत को फूलों की मार बताते हुए सराहा। कार्यक्रम के दौरान भोपाल-विदिशा, विदिशा-ग्यारसपुर, ग्यारसपुर-राहतगढ़ और राहतगढ़-बेरखेड़ी फोरलेन चौड़ीकरण के साथ सागर वेस्टर्न बायपास (ग्रीनफील्ड) फोरलेन सड़क निर्माण की नींव रखी गई।

Reactions

Post a Comment

0 Comments