G News 24 : शुद्ध एवं सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराने के लिए,180 नलकूपों में किया गया क्लोरिनेशन का कार्य !

 नगर निगम ग्वालियर द्वारा शहर के नागरिकों को...

शुद्ध एवं सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराने के लिए,180 नलकूपों में किया गया क्लोरिनेशन का कार्य !

ग्वालियर। नगर निगम ग्वालियर द्वारा शहर के नागरिकों को शुद्ध एवं सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से निरंतर प्रयास किया जा रहे हैं जिसके तहत नलकूप में क्लोरीन की मात्रा पर्याप्त करने के लिए क्लोरिनेशन का कार्य किया जा रहा है। जिसके तहत आज शहर के विभिन्न क्षेत्रों में 180 नलकूपों पर क्लोरिनेशन का कार्य किया गया। 

 कार्यपालन यंत्री जल प्रदाय संजीव गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर के नागरिकों को शुद्ध सुरक्षित निर्बाध पेयजल कराने के उद्देश्य से नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय के निर्देशानुसार नगर निगम सीमा अंतर्गत लगातार  नलकूपों के क्लोरिनेशन का कार्य किया जा रहा है। 

जिसके अंतर्गत आज मंगलवार को लश्कर पश्चिम खण्ड - 2 के अंतर्गत 27 नग नलकूपों के क्लोरिनेशन का कार्य किया गया है। जिसमें वार्ड 50 में रायसिंह बाग कुआ, रायसिंह का बाग हनुमान मंदिर के पास, रथ खाना स्कूल के बाहर, वार्ड 52 में उर्मिला विहार, वैष्णों विहार गायत्री स्कूल, वैष्णों विहार कॉलोनी बोर नम्बर 02, प्रीतम चक्की नदरिया माता, हनुमान मंदिर चौरसिया कॉलोनी, वार्ड 53 भार्गव चक्की, कमलेश पंडित, तिलक नगर जनमित्र के सामने, सिंधी कॉलोनी तिराहा, जोसी वाली गली, कारवारी मोहल्ला, नयापुरा नाला, मल्टी के पीछे हरिजन बस्ती, लक्कड खाना चक्की के पास, मेवाती नगर वाल्स वाले के पास, गोमती की फडी जाटव मोहल्ला, मुशियाना मोहल्ला, राधिका विहार, सिंधी कॉलोनी आमजोक तिवारी के सामने, जम्बूर खाना शुक्ला के पास, नाला खजूर वाले के पास, लक्कड खाना शौचालय के पास, नयापुरा नाला एवं जोसी गली में क्लोरिनेशन का कार्य किया गया। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments