G News 24 : ग्वालियर शहर में 18 सड़कों का होगा चौड़ीकरण,अतिक्रमण पर चलेगा बुलडोजर !

  नगर निगम और लोक निर्माण विभाग अब सीधे एक्शन मोड में ... 

ग्वालियर शहर में 18 सड़कों का होगा चौड़ीकरण,अतिक्रमण पर चलेगा बुलडोजर !

ग्वालियर। शहर की संकरी सड़कों से निजात दिलाने के लिए नगर निगम और लोक निर्माण विभाग अब सीधे एक्शन मोड में आ गए हैं। मास्टर प्लान-2035 में भले ही 172 सड़कों के चौड़ीकरण का प्रावधान है, लेकिन पहले चरण में नगर निगम की 74 में से 14 और पीडब्ल्यूडी की 19 में से 4 सड़कों को चौड़ा किया जाएगा। फिलहाल पीडब्ल्यूडी द्वारा नाका चंद्रवदनी से विक्की फैक्ट्री रोड और न्यू कलेक्ट्रेट से हुरावली रोड तक चौड़ीकरण का काम जारी है।

शहर को आए दिन लगने वाले जाम से राहत मिलेगी !

इसके अलावा अन्य सड़कों के चौड़ीकरण को लेकर पीडब्ल्यूडी ने निगम को पत्र भेजा है। इसके बाद निगम आयुक्त ने सभी भवन अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सड़क सीमा चिह्नित कर शीघ्र नोटिस जारी किए जाएं और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की जाए। अधिकारियों का कहना है कि सड़क चौड़ीकरण से शहर को आए दिन लगने वाले जाम से राहत मिलेगी। हालांकि अब यह देखना होगा कि यह अल्टीमेटम जमीन पर कितना प्रभावी होता है या फिर एक बार फिर फाइलों में ही सिमटकर रह जाता है।

नोटिस के बाद चलेगा बुलडोजर...

आयुक्त के निर्देश पर सभी भवन अधिकारियों को सड़क सीमा चिन्हित कर अतिर मणकारियों को नोटिस जारी करने के आदेश दिए गए हैं। मास्टर प्लान की तय चौड़ाई में बाधा बने अतिक्रमण हटाए जाएंगे। निगम ने स्पष्ट किया है कि इस बार कार्रवाई सिर्फ कागजों तक सीमित नहीं रहेगी।

Reactions

Post a Comment

0 Comments