G News 24 : एसआईआर के बीच बंगाल में आज पीएम मोदी की मतुआ समुदाय के गढ़ में पहली रैली-जनसभा !

प्रधानमंत्री का  यह राज्य का पिछले पांच महीनों में तीसरा दौरा है...

एसआईआर के बीच बंगाल में आज पीएम मोदी की मतुआ समुदाय के गढ़ में पहली रैली-जनसभा !

कोलकाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को पश्चिम बंगाल दौरे पर रहेंगे, जहां वे कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और जनसभा को भी संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी का यह बंगाल दौरा ऐसे समय हो रहा है, जब बंगाल में मतदाता सूची गहन परीक्षण के मुद्दे पर राजनीतिक पारा गरम है। 

बिहार में प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह पहली बंगाल यात्रा है। प्रधानमंत्री को पूरा भरोसा है कि बंगाल में भी राजनीतिक बदलाव होगा। प्रधानमंत्री की रैली ताहेरपुर इलाके में आयोजित होगी। यहां मतुआ समुदाय और शरणार्थी आबादी की संख्या काफी अधिक है। यहां से चुनाव प्रचार शुरू करना केवल एक संयोग नहीं है। नादिया जिले का राणाघाट और उत्तर 24 परगना का ठाकुरनगर मतुआ समुदाय के प्रमुख केंद्र माने जाते हैं। भाजपा इस वर्ग के मतदाताओं के बीच अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश कर रही है। प्रधानमंत्री एक रैली से कई जिलों को साधने का प्रयास करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को पश्चिम बंगाल और असम के दौरे पर रहेंगे। बंगाल में वे 3,200 करोड़ रुपये की राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे, जिससे कोलकाता-सिलीगुड़ी संपर्क मजबूत होगा। इसके बाद असम में 1,600 करोड़ रुपये से अधिक की विकास योजनाएं शुरू करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को पश्चिम बंगाल और असम के दौरे पर रहेंगे। बंगाल में वे 3,200 करोड़ रुपये की राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे, जिससे कोलकाता-सिलीगुड़ी संपर्क मजबूत होगा। इसके बाद असम में 1,600 करोड़ रुपये से अधिक की विकास योजनाएं शुरू करेंगे।

नादिया जिले में एनएच-34 के बराजागुली-कृष्णनगर सेक्शन के 66.7 किलोमीटर लंबे फोर-लेन कार्य का भी उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही वह उत्तर 24 परगना जिले में एनएच-34 के बरासात–बराजागुली सेक्शन के 17.6 किलोमीटर लंबे फोर-लेन कार्य की आधारशिला भी रखेंगे। कार्यक्रम में परिवहन मंत्री नितिन गडकरी मौजूद रहेंगे। पश्चिम बंगाल के लिए ये दोनों प्रोजेक्ट काफी अहम हैं। इनके शुरू होने से कोलकाता और सिलीगुड़ी के बीच रोड लिंक मजबूत हो सकेगा और सफर का समय करीब दो घंटे कम हो सकेगा।

असम को 1600 करोड़ की सौगात...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय असम यात्रा के दौरान 1600 करोड़ रुपये से अधिक की सौगात पूर्वोत्तर राज्य को देंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे, साथ ही जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे। पीएम शनिवार को बंगाल से दोपहर 2.30 बजे गुवाहाटी हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। इसके बाद वे नए टर्मिनल के बाहर असम के पहले मुख्यमंत्री गोपीनाथ बोरदोलोई की 80 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे।

नया टर्मिनल भी उन्हीं के नाम पर रखा गया है। प्रधानमंत्री लगभग 4,000 करोड़ रुपये की लागत से बने नए टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे और करीब 15 मिनट तक परिसर का निरीक्षण करेंगे। वे यहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का एकीकृत टर्मिनल प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को पश्चिम बंगाल के नदिया जिले का दौरा करने वाले हैं। एसआईआर का ड्राफ्ट प्रकाशित होने के बाद यह प्रधानमंत्री का राज्य का पहला दौरा होगा और पिछले पांच महीनों में तीसरा दौरा है। राजनीति के जानकारों का मानना है कि प्रधानमंत्री अपनी इस रैली से मतुआ समुदाय के बीच एसआईआर को लेकर बढ़ती बेचैनी को दूर करने की कोशिश करेंगे।

इसके साथ पीएम मोदी अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव का बिगुल भी फूंक सकते हैं। शुक्रवार शाम में एक सोशल मीडिया पोस्ट में पीएम मोदी ने लिखा, 'पश्चिम बंगाल के लोगों को केंद्र सरकार की कई जन-समर्थक पहलों से फायदा हो रहा है। साथ ही, वे हर क्षेत्र में टीएमसी के कुशासन के कारण पीड़ित हैं।

Reactions

Post a Comment

0 Comments