G News 24 : शौचालयों मे गंदगी पाये जाने पर हुआ जुर्माना,ऐसी कर्वाही आमजन सुविधा केंद्रों पर भी होना चाहिए !

 आम नागरिकों एवं व्यापारियों से अपील ...

शौचालयों मे गंदगी पाये जाने पर हुआ जुर्माना,ऐसी कर्वाही आमजन सुविधा केंद्रों पर भी होना  चाहिए !

ग्वालियर। शहर स्वच्छ व साफ रहे इसलिए गंदगी फैलाने वालों, अमानक पॉलीथिन, गोबर नालियों में बहाने वालों पर निगम द्वारा निरंतर कार्रवाई की जा रही है।

नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय के निर्देशानुसार गंदगी फैलाने वालों पर जुर्माने की कार्रवाई निरंतर की जा रही है, जिसके तहत आज दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य अधिकारी किशोर चैहान के निर्देशन में विभिन्न वार्डों में निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान गंदगी पाए जाने एवं अमानक पाॅलीथिन का उपयोग करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्यवाही की गई। 

महाराज बाड़ा के अंतर्गत टोपी बाजार में स्थित सुलभ शौचालय में गंदगी पाये जाने पर केयरटेकर मोनू पर 1000 का जुर्माना किया गया। कार्रवाई में फ्लाइंग स्कॉर्ट प्रभारी धर्मेंद्र धीरज धौलपुरिया, जोनल हेल्थ ऑफिसर श्री विक्रम बांगडे, वार्ड हेल्थ ऑफिसर  प्रदीप बांगडे शामिल रहे। नगर निगम ग्वालियर आम नागरिकों एवं व्यापारियों से अपील करता है कि वे स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करें, अन्यथा नियमों के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

ऐसी कर्वाही सार्वजानिक स्थानों पर मौजूद जन सुविधा केंद्रों पर भी होना  चाहिए, इन स्थानों पर गंदगी का आलम ये है कि यहां एक सेकंड भी रुकपाना मुश्किल होता है किसी भी सड़क किनारे मौजूद जन सुविधा केंद्र को ले लीजिये सभी का हाल बे-हाल  यूरिन पॉट टूटे है, पानी है नहीं, गंदगी से लबालब इन जनसुविधा केंद्रों में जाने शायद ही कोई हिम्मत कर पाए, यही कारण की लोग खुले में पेशाब करने को मजबूर होते हैं ! 

इसका सबसे बड़ा उदाहरण है लक्ष्मीगंज के शमशान घाट पर मौजूद जनसुविधा केंद्र जो हरदम सड़ांध मारता रहता है जबकि यहां प्रतिदिन हजारों लोग शवदाह करने पहुंचते हैं, यही हाल शिंदे की छावनी,थाटीपुर आदि सहित तमाम क्षेत्रों का है। ऐसे स्थानो पर तैनात सफाई कर्मचारियों की भी जिम्मेदारी तय की जानी चाहिए और गंदगी पाए जाने पर इन पर भी कार्रवाही होना चाहिए। जिससे कि प्रॉपर साफ-सफाई होती रहे। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments