19 जिलों में दोपहर 1-3 बजे तक बंद रहेंगी ट्रेनें...
एमएसपी समेत कई और मांगो को लेकर पंजाब में किसानों को रेल रोको आंदोलन !
सरकार ने अब तक न्यूनतम समर्थन मूल्य समेत किसानों की कई मांगों पर फैसला नहीं लिया है। इसी वजह से गैर राजनीतिक किसान संगठन पंजाब भर में रेल रोको आंदोलन कर रहे हैं। पूरे पंजाब में दोपहर 1 से 3 बजे तक दो घंटे ट्रेन रोकी जाएंगी। अमृतसर से लुधियाना तक 19 जिलों 26 जगहों पर रेल रोको आंदोलन होगा। संयुक्त किसान मोर्चा के सरवन सिंह पंधेर ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि 26 जगह ट्रेनें रोकीं जाएंगी। किसानों के प्रदर्शन से अमृतसर, जालंधर, लुधियाना, पटियाला और बठिंडा समेत 19 जिलों से गुजरने वाली कई जिलों में ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ेगा। पंधेर ने कहा है कि केंद्र सरकार में एमएसपी समेत कई और मांगो पर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है लिहाजा इसलिए यह आंदोलन किया जा रहा है।
26 नवंबर को संयुक्त किसान मोर्चा के हजारों किसानों ने चंडीगढ़ में रैली करके मुआवजे की राशि बढ़ाने की मांग की थी। किसानों ने सरकार पर स्वामीनाथन आयोग के फार्मूले के आधार पर फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी और बिजली (संशोधन) विधेयक, 2025 को वापस लेने सहित विभिन्न मांगों को स्वीकार करने का दबाव बनाया था।
एक दिसंबर को मध्यप्रदेश के धार जिले में किसानों ने कर्ज माफी और न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) गारंटी के लिए कानून बनाने की मांग को लेकर टोल प्लाजा पर धरना दिया था। हालांकि, देर शाम धार जिलाधिकारी ने किसान नेताओं से बातचीत की और बताया कि प्रशासन की ओर से किसानों की मांग को लेकर आश्वासन दिए जाने के बाद उन्होंने धरना स्थगित कर दिया।
उन्होंने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देश पर आक्रोशित किसानों के साथ बातचीत की गई और इस दौरान यह निर्णय लिया गया है कि उनकी वे मांगें, जिन्हें केंद्र द्वारा हल किया जा सकता है, उन्हें क्षेत्र के स्थानीय सांसदों के माध्यम से उचित अधिकारियों के समक्ष रखा जाएगा।’’ मिश्रा ने कहा, ‘‘राज्य से संबंधित मुद्दों को जिलाधिकारियों के माध्यम से राज्य सरकार को भेजकर उनका समाधान किया जाएगा।










0 Comments