G News 24 : अपने लापता बेटे की तलाश में डॉक्टर दम्पति पिछले एक महीने से दर–दर भटक रहे हैं !

 जिनका बेटा लापता है उन्हें ही अज्ञात व्यक्ति दे रहे धमकियाँ...

अपने लापता बेटे की तलाश में डॉक्टर दम्पति पिछले एक महीने से दर–दर भटक रहे  हैं !

ग्वालियर। डबरा से एक बेहद चिंताजनक मामला सामने आया है, जहाँ स्थानीय चिकित्सक परिवार पिछले एक महीने से अपने लापता बेटे की तलाश में दर–दर भटक रहा है। बेटे की गुमशुदगी के बाद से परिवार को लगातार अज्ञात व्यक्तियों द्वारा धमकियाँ दी जा रही हैं और पैसों की मांग की जा रही है। देर रात घर तक पहुँचकर डराने की घटनाएँ भी सामने आई हैं। परिजन ने पुलिस के सभी वरिष्ठ अधिकारियों को सुरक्षा और न्याय की गुहार लगाई है, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। परिवार का कहना है कि अब उन्हें अपनी जान का भी खतरा महसूस होने लगा है।

डबरा निवासी कोमल कटारिया, पत्नी डॉ. कमल कटारिया ने बताया कि उनका बेटा अभिषेक कटारिया, जो एमबीए पास कर ग्वालियर में मेडिसिन का कार्य करता था, बीते एक महीने से लापता है। 03 नवंबर 2025 को उसके फोन बंद मिलने के बाद परिजन ग्वालियर पहुँचे, लेकिन न फ्लैट पर और न ही ऑफिस में अभिषेक का कोई पता चला।

अगले दिन 04 नवंबर को कंपू थाना में गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई गई। इसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति उनके पति के क्लीनिक पहुँचा और अभिषेक द्वारा पैसे लेने का मनगढ़ंत आरोप लगाकर दबाव बनाने लगा। बाद में वही व्यक्ति ठाठीपुर थाने में भी मिला और लगातार उनके पति से पैसों की जबरन मांग करता रहा।

पीड़ित परिवार के मुताबिक, धमकियाँ इतनी बढ़ गईं कि कई बार देर रात 12 बजे तक वह व्यक्ति घर के बाहर आकर पति को बाहर बुलाने लगा। 05 और 06 दिसंबर की रात भी सफेद कार में सवार कुछ लोग उनके घर पहुँचकर दबाव बनाते देखे गए, जिनकी हरकतें सीसीटीवी में कैद हैं।

डरे–सहमे परिवार ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर, थाना डबरा देहात और डबरा शहर में भी आवेदन देकर सुरक्षा और बेटे की खोज की मांग की है। उनका कहना है कि अभिषेक की गुमशुदगी और धमकियों ने उनकी जिंदगी को असुरक्षित बना दिया है और अब उन्हें अपनी जान का गंभीर खतरा महसूस हो रहा है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments