G NEWS 24 : शहर में होगा सड़कों का चौड़ीकरण, जलभराव की समस्या से भी मिलेगी राहत !

नए साल में होगी तुड़ाई, 50 से ज्यादा संपत्ति चिह्नित...

शहर में होगा सड़कों का चौड़ीकरण, जलभराव की समस्या से भी मिलेगी राहत !

ग्वालियर। बीते दो-तीन साल से जर्जर पड़ी नाकाचंद्रवदनी से विक्की फैक्ट्री झांसी रोड पर निर्माण कार्य शुरू हो गया है। हालांकि इसमें कॉम्पेक्शन को लेकर अभी भी विवाद बना हुआ है। पीडब्ल्यूडी द्वारा विक्की फैक्ट्री झांसी रोड़ से नाकाचंद्रवदनी तक सडक़ व नाली का निर्माण कराया जाएगा। जबकि पीएचई विभाग द्वारा झांसी रोड थाने के सामने से पानी की लाइन को शिफ्ट किया जाएगा। इसके साथ ही यहां पर अतिक्रमण में बाधा बने 50 से ज्यादा अतिक्रमण को जल्द ही हटाया जाएगा। जिससे सडक़ को चौड़ा और सुगम बनाया जा सकेगा।

लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अफसरों ने बताया कि इस पूरे हिस्से में नई सडक़ और नाली का निर्माण किया जाएगा, जिससे जलभराव की समस्या से भी राहत मिलेगी। खासतौर पर बारिश के मौसम में झांसी रोड पर होने वाली परेशानी को देखते हुए नाली निर्माण को प्राथमिकता दी गई है। वहीं पीएचई विभाग द्वारा झांसी रोड थाने के सामने से गुजर रही पेयजल लाइन को शिफ्ट करेगा। लाइन शिफ्ट होने के बाद सडक़ निर्माण में कोई तकनीकी बाधा नहीं आएगी और भविष्य में बार-बार खुदाई की स्थिति से भी बचा जा सकेगा।

प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक, अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई संभावित जनवरी से शुरू हो जाएगी। 2018-19 में सडक़ चौड़ीकरण के लिए यहां 100 से अधिक संपत्तियों पर सर्वे करने के बाद तोडऩे के लिए निशान लगाए गए थे, लेकिन राजनीतिक दबाव के चलते यह मामला ठंडे बस्ते में चला गया। लेकिन अब नगर निगम द्वारा कराए गए सर्वे में 50 से ज्यादा संपत्ति को तुड़ाई के लिए चिह्नित किया गया है, ऐसे में अब जल्द ही यहां पर तुड़ाई की जाएगी।

Reactions

Post a Comment

0 Comments