G NEWS 24 : आगामी कार्यक्रमों को लेकर निगमायुक्त ने ली अधिकारियों की बैठक

25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री श्री वाजपेयी जी के जन्मदिवस पर...

आगामी कार्यक्रमों को लेकर निगमायुक्त ने ली अधिकारियों की बैठक

ग्वालियर। आगामी 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिवस पर आयोजित कार्यक्रम में प्रस्तावित केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर निगमायुक्त संघ प्रिय ने सभी विभाग अधिकारियों की बैठक ली तथा सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो भी कार्य निगम स्तर पर किए जाने हैं। वह 23 दिसम्बर तक पूर्ण कर लिए जाए। किसी भी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। 

बैठक में अपर आयुक्त टी. प्रतीक राव, प्रदीप सिंह तोमर, मुनीश सिंह सिकरवार, अपर आयुक्त वित्त रजनी शुक्ला, उपायुक्त अमर सत्य गुप्ता, सुनील चौहान, डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव, मुकेश बंसल सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। निगमायुक्त संघ प्रिय ने निगम मुख्यालय के सभागार में आयोजित बैठक में कहा कि केन्द्रीय गृह मंत्री के आवागमन के रूट की सभी सड़कों पर साफ सफाई, पेंच रिपेयरिंग, रोड स्वीपिंग, डिवाइडर ब्यूटीफिकेशन की कार्यवाही पूर्ण कर ली जावे। 

इसके साथ ही संबंधित अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि पूरे रूट में कहीं भी अतिक्रमण न हो। इसके साथ ही रूट में कहीं भी सड़क पर खुदाई इत्यादी का कार्य न हो यह संबंधित अधिकारी सुनिश्चित करें। निगमायुक्त संघ प्रिय ने बैठक में सीएम हेल्प लाइन की भी समीक्षा की तथा समीक्षा के दौरान प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही करने वाले अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इसके साथ भी यह भी निर्देश दिए कि समय समय पर सीएम हेल्प लाइन का रिव्यू विभागबार करते रहे। 

बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत एएचपी घटक की जानकारी मांगी तथा प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के लिए जमीन आवंटन की स्थिति को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि 31 दिसम्बर तक हर हाल में जमीन आवंटन की कार्यवाही पूर्ण हो जाए। बैठक में अन्य बिंदुओं पर चर्चा करते हुए सभी विभाग अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी कार्य में लापरवाही न करें। दिए गए निर्देशों का पूर्ण पालन करें।

Reactions

Post a Comment

0 Comments