G NEWS 24 : “अभ्युदय मध्यप्रदेश ग्रोथ समिट-2025” में हितग्रहियों को मिलेगा लाभ, लगेगी प्रदर्शनी

उघोग आयुक्त ने वीडियों कॉन्फेंसिंग के जरिए की एमएसएमई की समीक्षा...

“अभ्युदय मध्यप्रदेश ग्रोथ समिट-2025” में हितग्रहियों को मिलेगा लाभ, लगेगी प्रदर्शनी

ग्वालियर। ग्वालियर में 25 दिसंबर को आयोजित होने जा रही “अभ्युदय मध्यप्रदेश ग्रोथ समिट-2025” की तैयारियों को लेकर उधोग विभाग के आयुक्त दीलिप कुमार ने गुरूवार को वीडियो कॉन्फेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में अधिकारियों को “अभ्युदय मध्यप्रदेश ग्रोथ समिट” में एमएसएमई विभाग की तैयारियों को लेकर दिशा – निर्देश दिए। 

बैठक में उधोग विभाग के आयुक्त दीलिप कुमार ने निर्देश दिए हैं कि विभाग की सफलताओं एवं योजनाओं से जुडी प्रदर्शनी लगाई जाए। जिससे आमजनों को विभाग की जानकारी मिल सके और वह इसका लाभ लें सकें। समिट में सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम विभाग की 2500 वर्गफीट एरिया में प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इस प्रदर्शन में एक जिला एक उत्पाद योजना को प्रदर्शित किया जाएगा। 

साथ ही ग्वालियर के सेण्ड स्टोन, बदरवास के जेकेटस, छतरपुर के फर्नीचर आदि को प्रदर्शित किया जाएगा। इसके साथ ही पेपरमेसी क्रापफट, स्टार्टअपस को भी प्रदर्शनी में शामिल किया जाएगा। समिट में सफल उद्यमियों की कहानियों का प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही स्वरोजगार योजनाओं के हितग्रहियों को ऋण वितरण पत्र एवं सांकेतिक चेक प्रदान किए जाएंगे। 

एमएसएमई से संबधित विभिन्न जिलों के 5000 उद्यमियों को इस कार्यक्रम में शामिल होने का लक्ष्य विभाग को दिया गया है। इसके साथ ही विभिन्न जिलों में प्रस्तावित औधोगिक क्षेत्रों एमएसएमई इकाईयों का भूमिपूजन, शिलान्यास एवं लोकार्पण भी अभ्युदय मध्यप्रदेश ग्रोथ समिट में किया जाएगा। इसके साथ ही प्रदेशभर के 248 भू-खण्डों का आश्रय पत्र उद्यमियों को सौंपा जाएगा।

Reactions

Post a Comment

0 Comments