G News 24 : यूथ डायलॉग में युवाओं ने रखे शहर विकास पर सुझाव, नगर निगम आयुक्त श्री संघ प्रिय रहे मुख्य वक्ता !

  युवाओं की समस्याओं और सुझावों को प्रशासन तक पहुंचाने का एक प्रभावी प्लेटफॉर्म...

यूथ डायलॉग में युवाओं ने रखे शहर विकास पर सुझाव, नगर निगम आयुक्त श्री संघ प्रिय रहे मुख्य वक्ता !

ग्वालियर। गुरुकुल ड्रीम फाउंडेशन द्वारा रविवार को आयोजित यूथ डायलॉग कार्यक्रम में शहर के युवाओं ने नगर निगम आयुक्त श्री संघ प्रिय से सीधे जुड़कर शहर विकास, सफाई व्यवस्था, ट्रैफिक प्रबंधन, स्मार्ट सिटी परियोजनाओं और करियर अवसरों जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर खुलकर चर्चा की।

मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित नगर निगम आयुक्त श्री संघ प्रिय ने युवाओं को शहर के विकास में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया और निगम द्वारा चल रही प्रमुख योजनाओं की जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि ग्वालियर के भविष्य को बेहतर बनाने में युवाओं की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है, इसलिए उनके सुझावों को प्राथमिकता दी जाएगी।

डायलॉग सत्र के दौरान युवाओं ने सड़क सुरक्षा, कचरा प्रबंधन, आईटीएमएस की प्रभावशीलता, खेल सुविधाओं में वृद्धि तथा नई रोजगार संभावनाओं को लेकर सवाल पूछे। आयुक्त ने सभी प्रश्नों का धैर्यपूर्वक उत्तर देते हुए कई महत्वपूर्ण सुझावों को जल्द लागू करने का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम में नगर निगम से सहायक नोडल अधिकारी (खेल) विजेता चौहान, स्मार्ट सिटी आईटीएमएस प्रोजेक्ट मैनेजर राहुल शर्मा, गुरुकुल ड्रीम फाउंडेशन के संयोजक आकाश त्रिपाठी, आकाश बरूआ सहित अन्य अतिथि उपस्थित रहे।गुरुकुल ड्रीम फाउंडेशन द्वारा आयोजित यह संवाद सत्र युवाओं की समस्याओं और सुझावों को प्रशासन तक पहुंचाने का एक प्रभावी प्लेटफॉर्म साबित हुआ।

Reactions

Post a Comment

0 Comments