G News 24 : हितग्राहियों को ऑनलाइन पोर्टल पर ऋण का विकल्प चुनने का एक और अवसर !

 प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में ...

हितग्राहियों को ऑनलाइन पोर्टल पर ऋण का विकल्प चुनने का एक और अवसर !

ग्वालियर। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का आवेदन पोर्टल पर सबमिट करते समय जिन हितग्राहियों ने ऋण के लिये “NO” विकल्प चुन लिया था, अगर अब वे इस योजना के तहत ऋण चाहते हैं तो उनके लिये विकल्प चुनने का एक और अवसर मिला है। इसके लिये सरकार द्वारा योजना के पोर्टल पर एप्लीकेशन फॉर एडिट (ओटीपी सबमिट पर) सुविधा उपलब्ध कराई गई है। 

उप संचालक जोनल हाथकरघा से प्राप्त जानकारी के अनुसार इच्छुक और पात्र आवेदक योजना के पोर्टल pmvportal.udyamimitra.in पर लॉगइन कर ओटीपी से सत्यापन के बाद एप्लीकेशन फॉर एडिट सुविधा का उपयोग कर ऋण के लिये “YES” विकल्प का चयन कर सकते हैं। 

योजना के तहत इच्छुक और पात्र ऐसे आवेदक व हितग्राही जिन्हें प्रशिक्षण व टूलकिट मिल चुका है वे ऋण के लिये संबंधित बैंक अथवा जोनल हाथकरघा कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिये जीडीए के सामने 23-ओल्ड खेड़ापति कॉलोनी स्थित जोनल हाथकरघा कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments