G News 24 : दुकान बन्द कर घर जा रहे कारोबारी भाईयों पर,बदमाशों ने किया हमला, बेरहमी से पीटा !

 बदमाशों गल्ले से नगदीऔर सोने  की चेन भी छींन ले गये...

दुकान बन्द कर घर जा रहे कारोबारी भाईयों पर,बदमाशों ने किया हमला, बेरहमी से पीटा !

ग्वालियर। शहर के दानाओली के नजदीक सराफा बाजार में दुकान बन्द कर घर जा रहे कारोबारी भाईयों पर एक दर्जन से ज्यादा बदमाशों ने हमला कर दिया। आरोपियों ने लात-घूसों से जमकर पीटा, जिससे एक व्यापारी को बेहोश होने तक बेरहमी से पीटा गया। इसके हमलावर घटनास्थल से फरार हो गये। घटना शनिवार की रात की है।

बेहोश व्यापारी को होश में आने के बाद कारोबारी ने आरोप लगाया है कि बदमाशों ने गल्ले से नगदी लूट ली और सोने की चेन भी छींन ले गये। उसने यह भी कहा हैकि इस हमले के लिये कोतवाली पुलिस जिम्मेदार है। व्यापारी के अनुसार, 4 दिन पहले भी आरोपियों से विवाद हुआ था। वह पिछले 3 दिनों से लगातार आवेदन लेकर थाने के चक्कर काट रहे थे। लेकिन पुलिस ने उसकी शिकायत पर ध्यान नहीं दिया।

शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के दानाओली स्थित मनीराम का बाडा निवासी ओम प्रकाश खण्डेलवाल और दिनेश खण्डेलवाल व्यवसायी हैं। दानाओली में उनकी स्वीट्स शॉप है। शनिवार की रात ओम प्रकाश खंडेलवाल अपने भाई के साथ दुकान बंद कर घर जाने की तैयारी कर रहे थे। इसी समय पास ही रहने वाला कपिल शर्मा, आलोक जैन, त्रिलोक चंद जैन, कौशल, निखिल, राजेन्द्र व राजेन्द्र का पिता और कुछ अन्य लोगों ने उनका रास्ता रोका और बेरहमी से मारपीट कर दी।

हमलावर लात-घूंसों से दोनों भाइयों को पीट रहे थे। इसी समय सिर में चोट लगने से ओम प्रकाश खंडेलवाल बेहोश हो गए, जबकि उनके भाई ने पास ही पुलिस की पिंक चौकी बूथ पर छिपकर जान बचाई। मामले का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायल को हॉस्पिटल पहुंचाने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments