रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपनी दो दिवसीय भारत यात्रा पर हें ...
राष्ट्रपति भवन में कुछ देर में पुतिन को गार्ड ऑफ ऑनर, राजघाट जाकर बापू को करेंगे नमन !
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपनी दो दिवसीय भारत यात्रा को दिल्ली में हैं. यात्रा का दूसरा दिन यानी शुक्रवार का दिन सबसे अहम होने वाला है.रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपनी भारत यात्रा के दूसरे दिन की शुरुआत राष्ट्रपति भवन जाने से करेंगे. पुतिन का राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया जाएगा. इस दौरान तीनों सेनाएं उनको गार्ड ऑफ ऑनर यानी सलामी देंगी. इसके बाद रूसी राष्ट्रपति राजघाट जाकर महात्मा गांधी की समाधि पर उनको श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.
गौरतलब है कि आज शुक्रवार, 5 दिसंबर यानी उनके दौरे का दूसरा दिन सबसे अहम होने वाला है. आज रूसी प्रतिनिधिमंडल व्यापार, अर्थव्यवस्था, विज्ञान, प्रौद्योगिकी और संस्कृति जैसे क्षेत्रों में सहयोग पर भारत के साथ चर्चा करेगा. पुतिन 23वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे, जहां कई अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय मुद्दे एजेंडे में होंगे.
इससे पहले गुरुवार, 4 दिसंबर की शाम पुतिन का प्लेन नई दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर लैंड हुआ था. यहां पीएम मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़कर खुद पुतिन को रिसीव किया. दोनों नेता हवाई अड्डे से एक ही कार में पीएम आवास तक गए, जहां पीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन का अपने सरकारी आवास पर डिनर के लिए स्वागत किया. दोनों के बीच करीब 3 घंटे तक बैठक भी हुई. अब पूरी निगाहें यात्रा के दूसरे और सबसे अहम दिन पर होगी.










0 Comments