गिरोह के 04 आरोपियों को किया गिरफ्तार, एक 315 बोर का कट्टा, दो जिंदा कारतूस एवं एक्टिवा जप्त...
स्वयं के घर पर हमला कराकर झूठा फंसाने वाले व्यापारी का पुलिस ने किया पर्दाफाश !
ग्वालियर। दिनेश खण्डेलवाल निवासी दानाओली लश्कर ग्वालियर ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट लेख कराई कि मेरी दानाओली में फैनी की दुकान है और वह ऊपर ही निवास करता है। 19दिसंबर 2025 की रात्रि करीब 12.15 बजे वह अपने घर पर था उसी समय शटर की आवाज आई तो मैने खिडकी में से झांक कर देखा तो कपिल शर्मा और दो अज्ञात लोगों ने आकर मेरी दुकान की शटर में खण्डे मारे और गंदी-गदी गालीयां देकर बोले कि राजीनामा नही किया तो गोली मार देंगे और आलोक जैन अपने घर से चिल्ला रहा था कि जान से मार देगें।
कपिल शर्मा और अन्य लोगों के द्वारा दिनांक 13.12.25 को मेरी एव मेरे भाई ओमप्रकाश खण्डेलवाल की मारपीट की थी जिसकी मैने दिनांक 14.12.25 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसी बात को लेकर कपिल शर्मा और दो अज्ञात लोगों ने आकर मेरी दुकान की शटर में खण्डे मारे और गंदी-गदी गालीयां देकर बोले कि राजीनामा नही किया तो गोली मार देंगे और आलोक जैन अपने घर से चिल्ला रहा था कि जान से मार देगें। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ अप0क्र0-121/25 धारा 296(बी),351(3),3(5) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह,भापुसे द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्वालियर शहर(पश्चिम/अपराध) श्रीमती सुमन गुर्जर को थाना कोतवाली व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम बनाकर उक्त प्रकरण में वांछित फरार आरोपियों को पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार एसडीओपी बेहट श्री मनीष यादव एवं प्रभारी सीएसपी लश्कर श्री चन्द्रभान सिंह चढार के कुशल मार्गदर्शन में थाना कोतवाली, थाना हस्तिनापुर, क्राइम ब्रांच व तकनीकी टीम को उक्त प्रकरण में वांछित फरार आरोपियों को पकड़ने हेतु लगाया गया।
दौराने विवेचना ज्ञात हुआ कि फरियादी दिनेश खण्डेलवाल ने दिनांक 19.12.2025 को एक वीडियो दिखाते हुये थाना कोतवाली पर चार लोगों के विरूद्ध उक्त प्रकरण कायम कराया था एवं व्यापारियों से मार्केट बंद कराकर सनसनी फैलाई थी और अपने विरोधियों को जेल में बंद कराने के लिये माहौल बनाया था। जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि दिनांक 13.12.2025 को घटना का बदला लेने के लिये दामाद शिवम अग्रवाल एवं उसके दोस्तों के साथ मिलकर दिनांक 19.12.2025 को स्वयं घटना की थी, जिसका पुलिस ने पर्दाफाश किया।
दौराने विवेचना पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के सीसीटीव्ही फुटेज चेक किया जाकर अज्ञात आरोपियों को चिहिन्त कर उनकी पतारसी हेतु मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया। आज दिनांक 22.12.2025 को पुलिस टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्य के आधार पर उक्त घटना घटित करने वाले आरोपीगण (1) रीतेश जगनेरिया पुत्र प्रीतम जगनेरिया उम्र 20 साल निवासी रोशनीधर, ग्वालियर, (2) शिवम उर्फ शुभम अग्रवाल पुत्र बालमुकुन्द अग्रवाल, उम्र 28 साल, निवासी नाग देवता मंदिर के सामने, दौलतगंज, ग्वालियर, (3) कैफ पुत्र समीर खांन, उम्र 20 साल, निवासी रोशनीघर, ग्वालियर, (4) अलमास पुत्र शहजाद खांन, उम्र 19 साल, निवासी रोशनी घर के सामने, ग्वालियर की घेराबंदी कर कैंसर पहाडिया से गिरफ्तार किया गया।
आरोपियों की तलाशी के दौरान रीतेश जगनेरिया के कब्जे से एक 315 बोर का कट्टा, आरोपी अलमास के कब्जे से घटना में प्रयुक्त नीले रंग की एक्टिवा व एक जिंदा कारतूस तथा आरोपी कैफ के कब्जे से एक जिंदा कारतूस को जप्त किया गया। पकड़े गए आरोपियों में से तीन आरोपियों से घटना में प्रयुक्त कपड़े भी जप्त किए गए हैं और उक्त मामले के अन्य आरोपी अमन पाल एवं दिनेश खंडेलवाल फरार हैं जिनकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है। जांच में ज्ञात हुआ है कि उक्त घटनाक्रम में वीर तोमर द्वारा अप्रत्यक्ष रूप से घटना कारित करने में सहयोग किया है।इनसे एक 315 बोर का कट्टा, दो जिंदा कारतूस एवं घटना में प्रयुक्त नीले रंग की एक्टिवा।
थाना प्रभारी कोतवाली उप निरीक्षक मोहिनी वर्मा, सायबर सेल प्रभारी रजनी रघुवंशी, थाना प्रभारी हस्तिनापुर उनि0 देवेन्द्र लोधी, उनि0 दिनेश तोमर, सउनि संजय शर्मा, सउनि हरदा नायक, प्रआर अमित दुबे, मुकेश चौहान, रामबरन लोधी, आरक्षक राहुल सिंह भदौरिया, हिमाचल लोधी, नितिन गुर्जर, राजेश मण्डेलिया, धर्मेन्द्र सिंह भदौरिया, आरक्षक सोनू प्रजापति, शिवकुमार यादव विपिन सिकरवार, पवन झा, गौरव परमार, अभिषेक यादव, बृजेन्द्र चौहान, अनुज कुमार जाट, विकास माहौर, अंकित मलिक, नसरूद्दीन खान की सराहनीय भूमिका रही।










0 Comments