G NEWS 24 : खाद्य पदार्थों की बिक्री, भंडारण एवं वितरण की जानकारी देने प्रशिक्षण कार्यक्रम आज

शहर के विभिन्न बाजारों में विक्रेताओं को किया आमंत्रित...

खाद्य पदार्थों की बिक्री, भंडारण एवं वितरण की जानकारी देने  प्रशिक्षण कार्यक्रम आज

ग्वालियर। नगर निगम ग्वालियर द्वारा शहर के पथ विक्रेताओं को एक दिवस का प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 21 दिसंबर 2025 समय दोपहर 01.00 बजे स्थान आईआईटीटीएम भारतीय पर्यटन एवं प्रबंधन संस्थान गोविंदपुरी चौराहे के पास ग्वालियर में आयोजित किया जा रहा है। शहर के पथ विक्रेता हितग्राहियों क आमंत्रित करने के लिए एन यु एल एम विभाग के कर्मचारियों द्वारा विभिन्न बाजारों में पथ विक्रेताओं को सूचना पत्र देकर आमंत्रित किया गया।

एनयुएलएम के नोडल अधिकारी अंकुर तोमर ने जानकारी देते हुए बताया कि अपर आयुक्त नगर निगम प्रदीप सिंह तोमर के नेतृत्व में शहर के समस्त पथ विक्रेता हितग्राहियों को खाद्य सुरक्षा एवं अधिनियम के अंतर्गत खाद्य पदार्थों की बिक्री भंडारण वितरण आदि विषयों पर प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है । उक्त प्रशिक्षण विषय विशेषज्ञों द्वारा दिया जाएगा जिसमें सभी पथ विक्रेताओं को उपस्थित होना अनिवार्य है। 

प्रशिक्षण में संस्था द्वारा प्रमाण पत्र भी उपलब्ध कराया जाएगा जो पथ विक्रेताओं के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज के रूप में होगा। आप सभी पथ विक्रेता हितग्राहियों से अनुरोध है कि प्रशिक्षण का लाभ लेने के लिए निर्धारित समय, स्थान एवं कल दिनांक 21/12/2025 (रविवार) को अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें। नोडल अधिकारी अंकुर तोमर, सिटी मिशन मैनेजर वेद सिंह राजपूत, डे एन यु एल एम प्रभारी दीपक झा, मदाखलत निरीक्षक सुघरसिंह सहित और अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Reactions

Post a Comment

0 Comments