G NEWS 24 : देश के सुविख्यात कवि बलवीर सिंह करुण एवं डॉ कीर्ति काले को मिलेगा ´कवि अटल सम्मान´

अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं कवि अटल सम्मान 24 दिसंबर को...

देश के सुविख्यात कवि बलवीर सिंह करुण एवं डॉ कीर्ति काले को मिलेगा 'कवि अटल सम्मा'

ग्वालियर। भारत रत्न एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस की पूर्व संध्या पर  नगर निगम ग्वालियर द्वारा 24 दिसंबर 2025 को सांय 6ः30 बजे से राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय के सभागार में ‘‘हमारे अटल प्यारे अटल’’ भव्य अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस कवि सम्मेलन में देश के सुविख्यात कवि बलवीर सिंह करुण एवं डॉ कीर्ति काले को ´कवि अटल सम्मान´ से सम्मानित किया जाएगा।

नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम ग्वालियर द्वारा महापौर डॉक्टर शोभा सतीश सिंह सिकरवार एवं सभापति मनोज सिंह तोमर के निर्देशन में भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्म दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में देश के ख्यातिनाम कवि बलवीर सिंह करुण अलवर को वर्ष 2024 का अटल कवि सम्मान एवं देश की प्रख्यात कवियत्री डॉ कीर्ति काले दिल्ली को वर्ष 2025 का अटल कवि सम्मान प्रदान किया जाएगा। 

इस अवसर पर प्रख्यात कवि प्रकाश मिश्र ग्वालियर, प्रियांशु गजेंद्र बाराबंकी, सुमित ओरछा ओरछा, अमन अक्षर इंदौर, अतुल अजनबी ग्वालियर द्वारा काव्य पाठ की प्रस्तुति दी जाएगी । इस अवसर पर देश के वरिष्ठ कवि मदन मोहन मिश्र दानिश द्वारा कवि सम्मेलन का संचालन किया जाएगा।

Reactions

Post a Comment

0 Comments